Simpl Pay Later Details Hindi :दोस्तों क्या हो अगर आपको सिर्फ आपके मोबाइल नंबर से बिना KYC डाक्यूमेंट्स पर ही एक क्रेडिट कार्ड सर्विस मिल जाए और ये बिना ब्याज आप इस्तेमाल कर पाए, तो कितना अच्छा होगा, जी हां आज हम बात करेंगे भारत के साथ कुछ और देशो में अपनी सेवा दे रहा Simpl Pay Later के बारे में, जो आपको देता है 500 रुपये से 1 लाख तक की शुरूआती क्रेडिट लिमिट,
आज के समय में एक क्रेडिट कार्ड लेना किसी उचें पहाड़ चढ़ने से कम नहीं है क्योंकि अगर आपके पास इनकम प्रूफ नहीं है तो ये मिलना किसी सपने जैसा हो जायेगा, ऐसे अगर आपको अचानक से पैसो की जरुरत पड़ती है जैसे आपको अपना बिल पेमेंट करना होगा, कोई रिचार्ज करना हो जैसे ढेरो जरुरी काम, आपको सिम्पल पे लेटर सिर्फ कुछ मिनटों में ही ये प्री एप्रूव्ड डिजिटल क्रेडिट लिमिट देता है जिसे आप 15 दिनों तक बिना ब्याज इस्तेमाल कर सकते है,
यहाँ इतना ही नहीं Simpl Pay Later से आपको ढेरो हेल्प मिलती है, आगे बढ़ने से पहले ये सिंपल पे के बारे में ये सिर्फ एक जानकारी है आप अपने लिए बेहतर चुनने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है,
Simpl Pay Later (Overview)
विषय | Simpl Pay Later |
लोन | 25000 तक लोन |
भुगतान | 15 से 18 दिनों तक |
लोन प्रकार | ख़रीदारी और बिल पेमेंट, रिचार्ज इत्यादि के लिए |
गारंटी | नहीं देना होगा |
ब्याज | दिये गये निर्धारित समय के बाद अतिरिक्त शुल्क |
What is Simpl Pay Later | सिम्पल पे लेटर क्या है
Simpl Pay भारतीय डिजिटल क्रेडिट बेस्ड संस्था है, आसान भाषा में कहे तो यहाँ आपको मिलता है फ़ोन से तुरंत लोन अगर आपको कही भुगतान करना हो जैसे की बिल पेमेंट, रिचार्ज इत्यादि,
Simpl Pay Later आपको देता है डिजिटल क्रेडिट लिमिट app based, इसके लिए आपको कही भागदौर करने की जरुरत नहीं है और ना ही बार बार OTP का इंतज़ार करना है इस्तेमाल करने के लिए, सिर्फ एक click में आप इसे इस्तेमाल कर सकते है बहुत ही आसानी से,
सिम्पल पे लेटर बैंगलोर भारत की संस्था है और इसके फाउंडर में से एक है नित्यानंद शर्मा, india के अलावा भी Simpl कुछ और देशो में सेवा देती है,
सिम्पल पे लेटर आपसे किसी भी तरह का डाक्यूमेंट्स नहीं लेता बस आप अपने मोबाइल नंबर से एक अकाउंट बनाते है और आपको एक क्रेडिट लिमिट मिल जाती है, जिसका इस्तेमाल आप simpl app के माध्यम से कर सकते है,
पिछले 3 सालो से Simpl Pay Later को लगातार इस्तेमाल करते आ रहा हूँ ये लोन 15 दिनों के लिए बिलकुल मुफ्त होगा है, ना ही आपको यहाँ ब्याज देना होगा और ना ही किसी भी तरह अक चार्ज, दिए गए समय के बाद भुगतान करने पर इस्तेमाल किये गए लिमिट के आधार पर आपको पेनालिटी देना पड़ सकता है,
इसे भी पढ़े – [Ideo Pay Buy Now Pay Later] Urgent सिर्फ पैनकार्ड से बिना ब्याज ₹30000 का लोन
Simpl Pay Later Benefits | सिंपल पे लेटर के फायदे
- बिना गारंटी और सिक्यूरिटी के आपको Simpl Pay Later देता है 500 रुपये से 25000 तक का क्रेडिट लिमिट जिसे आप इनके एप्लीकेशन की मदद से इस्तेमाल कर सकते है
- सिम्पल पे का इस्तेमाल आप अपने सिर्फ मोबाइल नंबर से लिंक करने कर सकते है कोई डाक्यूमेंट्स यहाँ आपको नहीं देना होगा
- Simpl Pay के इस्तेमाल पर आपको Cashback भी मिलता है जो आपके simpl लिमिट में भुगतान के बाद adjust हो जाता है
- Simpl पे को आप अपने Android और IOS दोनों Device में इस्तेमाल कर सकते है
- भुगतान के लिए बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आपको 18 दिनों का समय मिलता है
- आप किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो, महिला हो या पुरुष बस कुछ मिनटों में Simpl Pay Later Limit ले सकते है
- यहाँ किसी तरह का एक्टिवेशन या रिन्यूअल फीस नहीं देना होगा
- यहाँ आपको 100% Paperless Digital Credit limit मिलता है
- बिना भागदौर के, घर बैठे आप सिम्पल पे से लोन ले सकते है
- अपने सभी बिल पेमेंट कर सकते है जैसे बिजली बिल, Fastag recharge, सिलिंडर गैस, मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, ब्रॉडबैंड रिचार्ज, पानी का बिल, पाइप गैस, लैंडलाइन और डाटा कार्ड भी रिचार्ज कर सकते है,
- Simpl Pay Later की मदद से आप jio mart, Zomato, swiggy, Blinkit, Eatsure, Tata 1mg, Netmeds, Makemytrip, Zepto, Bigbasket, Redbus, Practo जैसे 10,000 + Brand और प्रोडक्ट को इस्तेमाल कर सकते है,
- पुरे भारत में कही से बैठ का आप Simpl Pay का इस्तेमाल कर सकते है,
- आपका क्रेडिट स्कोर अगर कम भी है तो आपको सिम्पल पे लेटर से क्रेडिट मिल जायेगा
दोस्तों देखा जाए तो जितने भी आपके जरुरी काम है वो सभी आप Simpl Pay की मदद से बहुत ही आसानी से कर सकते है, यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है की आपको ये क्रेडिट लिमिट अपने खाते में भेजने की छुट नहीं दी जाती, यहाँ आपको जो भी लिमिट मिलती है उसे आप सिंपल पे लेटर की मदद से इस्तेमाल कर सकते है,
इसे भी पढ़े – [ बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड ] सिर्फ 30 सेकंड में Urgent बनाए Bajaj Finserv EMI Card घर बैठे
Simpl Pay Later Eligibility | सिम्पल पे लेटर के लिए योग्यता
- उमे 21 से 58 तक होनी चाहिए
- भारतीय नागरिक होने चाहिए
- क्रेडिट स्कोर नेगेटिव में नहीं होना चाहिए
- आवेदन के लिए स्मार्टफोन और इन्टरनेट चाहिए होगा
- यहाँ आपको लोन auto pay activate करना होगा जिसके लिए सेविंग अकाउंट और इन्टरनेट बैंकिंग की जरुरत होगी
Documents for Simpl Pay Later | सिम्पल पे लेटर के लिए डाक्यूमेंट्स
- ID Proof – नहीं देना होगा
- Address Proof – नहीं देना होगा
- Recent Photo – की जरुरत नहीं है
- कोई आधार OTP की जरुरत नहीं होगी
- Auto Pay आपको Simpl Pay Later में enable करना होगा जिसके लिए आपको एक सेविंग अकाउंट और इन्टरनेट बैंकिंग की जरुरत होगी, इससे आपका बिल auto आपके खाते से debit हो जायेगा अगर बैलेंस है
दोस्तों हो सकता है Simpl Pay का इस्तेमाल करने के लिए 2022 तक मुझे किसी तक डाक्यूमेंट्स नहीं देना पड़ा हो सकता भविष्य में आपको KYC करनी पड़े, हलाकि की Simpl NBFC नहीं है तो आपको यहाँ अपनी KYC करनी की जरुरत भी नहीं होगी,
इसे भी पढ़े – [ Bullet Pay Later App ] Urgent ले आधार कार्ड पर 10000 लोन बुलेट पे लेटर ऐप से
Simpl Pay Later Fee & Charges | सिम्पल पे लेटर के लिए ब्याज और खर्च
- ब्याज – नहीं देना
- प्रोसेसिंग – नहीं देना होगा
- पेनालिटी – देर से सिम्पल बिल का भुगतान करने पर देना होगा
- GST – 18% का देना होगा
- जोइनिंग फीस – नहीं देना
- एनुअल फीस – नहीं देना होगा
अभी तक जैसा की मैंने देखा Simpl Pay Later आपसे किसी भी तरह से ब्याज नहीं लेता और ना ही कोई अतिरिक्त फीस देना होगा, यहाँ आपको सिर्फ पेनालिटी देना होगा अगर आप अपने simpl bill का भुगतान समय पर नहीं कर पाते,
कई बार मैंने देखा है अगर मैं 10,000 का बिल अमाउंट नहीं दे पाया तो वो अपने Billing Due Date में मुझे 150 रुपये तक amount charges करते है पेनालिटी में,
How to Use Simpl Pay Later | सिम्पल पे लेटर का इस्तेमाल कैसे करे
- Simpl app को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे
- अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे OTP के माध्यम से
- अपना नाम, उम्र, और ईमेल ID डाले और use OTP के जरिये verify करे
- आपको अब कुछ सेकंड में ही Simpl Pay Later Limit मिल जाएगी
- अब आप इस लिमिट का इस्तेमाल कर सकते है Simpl app के माध्यम से
Simpl Pay Later Customer Care | सिम्पल पे लेटर ग्राहक सेवा
- Visit – getsimpl.com/help
- Simpl app में help section में जाए
Simpl Pay Later Review Hindi | सिम्पल पे लेटर समीक्षा
आज हमने जाना Simpl Pay Later के बारे में जो आपको बिना किसी डाक्यूमेंट्स, बिना किसी ब्याज और बिना किसी गारंटी के 100000/- तक लोन देता है जिसका इस्तेमाल आप लगभग 10,000 ब्रांड और प्रोडक्ट के लिए कर सकते है,
यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है की आपको इस simpl loan को अपने खाते में भेजने की अनुमति नहीं है यानी आप सिम्पल लोन को सिम्पल पे लेटर ऐप के जरिये ही इस्तेमाल कर पाएंगे जो की बुरा नहीं है, शुरूआती लोन बहुत छोटा होगा जैसे 1000 से कम भी हो सकता है,
उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में भी जरुर शेयर करे, आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !!
इसे भी पढ़े – [ Freo Pay Buy Now Pay Later ] Urgent आधार से बिना ब्याज 6000 का लोन