[Ideo Pay Buy Now Pay Later] Urgent सिर्फ पैनकार्ड से बिना ब्याज ₹30000 का लोन

Last updated on April 10th, 2024 at 04:23 pm

Ideo Pay Buy Now Pay Later Details Hindi ( आइडियो पे बाई नाउ पे लेटर के बारे में जानकारी, Ideo Pay Buy Now Pay Later Eligibility, Features & Benefits )

दोस्तों आज इस डिजिटल ज़माने में जैसे जैसे हम कैशलेस लेन देन कर रहे है ऐसे में अगर पैसे नहीं भी है तो भी उस समय किसी तीसरे माध्यम Ideo Pay Buy Now Pay Later  से खरीदारी कर सकते है और भुगतान दिए गए समय में बिना ब्याज कर सकते है, इसके लिए आपको कही भागदौर करने की भी जरुरत नहीं बस अपने फ़ोन से कुछ अपने बारे में जानकारी देनी है और आधार और पैनकार्ड को घर बैठे ही अपलोड करना है बस हो गया आपका क्रेडिट एप्रूव्ड,

आइये आज जाने आइदीओ पे बाई नाउ पे लेटर के बारे में पूरी जानकारी क्योंकि पैसे की जरुरत कभी भी कही भी पड़ सकती है और अगर पैसे बिना ब्याज मिल रहे हो तो ये और भी अच्छी बात हो सकती है

आप Ideo Pay Loan Application की मदद से किसी भी UPI QR Code को Scan करके भुगतान कर सकते है और अगले दिए गए समय में भुगतान कर सकते है, ये समय 15 दिनों का कम से कम और ज्यादा से ज्यादा आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है,

What is Ideo Pay Buy Now Pay Later | आईडीओ पे बाई नाउ पे लेटर क्या है

Ideo Pay एक प्री एप्रूव्ड लोन है जो ग्राहक के सिर्फ KYC डाक्यूमेंट्स पर मिलता है ये लिमिट 30,000 तक होती है शुरू में फिर जैसे जैसे ग्राहक अपने उस लिमिट का इस्तेमाल करके समय पर भुगतान करता जाता है ये लिमिट बढती है,

Ideo Pay Buy Now Pay Later का मतलब है, अगर आपको कभी अचानक से कही भुगतान करना है और आपके पास पैसे नहीं है तो आप आपकी योग्यता के आधार पर लिमिट मिलती है और आप उस लिमिट को किसी भी UPI QR Code जैसे Gpay, PhonePe, PayTM या कोई भी अन्य, आप सिर्फ एक click में भुगतान कर सकते है,

आज के समय जैसे की हम ज्यादातर डिजिटल पेमेंट करते है वो चाहे हमारे किराना का सामान हो या रोजाना इस्तेमाल में आने वाली कोई भी जरुरी सामान, अब ऐसे में आपको तुरंत कुछ मिनटों में अगर क्रेडिट चाहिए तो आप Ideo Pay Loan Application का इस्तेमाल कर सकते है,

दोस्तों वैसे तो Ideo Pay आपसे किसी भी तरह का इस लोन पर ब्याज नहीं लेती, लेकिन यहाँ आपको जो भी क्रेडिट मिलती है उस पर प्रोसेसिंग फीस देना होता है, जो आपके क्रेडिट लिमिट पर कम और ज्यादा होते रहते है, इसके अलावा आपको उस लिमिट का 1st भुगतान के लिए भी अतिरिक्त भुगतान करना होता है, आगे हम देखंगे की ये चार्ज कितना होता है,

इसे भी पढ़े – [ बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड ] सिर्फ 30 सेकंड में Urgent बनाए Bajaj Finserv EMI Card घर बैठे

Ideo Pay Buy Now Pay Later Benefits | आईडीओ पे बाई नाउ पे लेटर के फायदे

  • घर बैठे सिर्फ KYC डाक्यूमेंट्स पर 30,000 रुपये तक क्रेडिट लिमिट मिल जाता है जिसे आप किसी भी UPI QR Code को scan करके इस्तेमाल कर सकते है
  • Ideo Pay आपको सिर्फ PanCard पर लोन देता है इसके अलावा कोई अतिरक्त डाक्यूमेंट्स नहीं देना होगा
  • आप पुरे भारत में कही से भी इस Ideo Pay Buy Now Pay Later के लिए आवेदन दे सकते है
  • किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो, महिला हो या पुरुष सभी को यहाँ लोन आसानी से मिल जाता है
  • पुरे भारत में इस लिमिट को आप कही भी इस्तेमाल कर सकते है
  • 100% Digital Paperless प्रोसेस के साथ आपको इस लोन का अप्रूवल मिल जाता है
  • कोई गारंटी नहीं चाहिए, ना हो किसी तरह का आपको इनकम प्रूफ देने की जरुरत होगी
  • कमाल की बात तो ये है की आपको आईडीओ पे बाई नाउ पे लेटर से बिना ब्याज के लोन मिलता है जिसका इस्तेमाल दिए गए समय तक कर सकते है,
  • Ideo Pay भारतीय रजिस्टर संस्था है जो मुंबई की है
  • फ़ोन से सिर्फ कुछ स्टेप में आपको बिना भागदौर के लोन मिल जाता है
  • भुगतान समय पर करने से आपका क्रेडिट लिमिट बढ़ता है

देखा जाए तो बहुत बहुत सारे है, लेकिन ध्यान देने वाली बात भी यहाँ कुछ है जैसे की आपको भले ही बिना ब्याज क्रेडिट लिमिट मिलती है लेकिन Ideo Pay Buy Now Pay Later को इस्तेमाल करने के लिए आपको प्रोसेसिंग फीस ये साथ कुछ और छोटे भुगतान भी करने होते है,

इसे भी पढ़े – [ Bullet Pay Later App ] Urgent ले आधार कार्ड पर 10000 लोन बुलेट पे लेटर ऐप से

Ideo Pay Buy Now Pay Later Eligibility | आईडीओ पे बाई नाउ पे लेटर के लिए योग्यता

  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • आपकी उम्र 21 से 58 तक होनी चाहिए
  • मंथली आय का जरिया होना जरुरी है और ये इनकम कम से कम 12000 के आसपास हो
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जरुरत होगी
  • आपके पास सेविंग अकाउंट के साथ इन्टरनेट बैंकिंग भी होना चाहिए
  • क्रेडिट स्कोर नेगेटिव में नहीं होना चाहिए
  • आपके शहर में आईडीओ पे की सेवा भी होनी चाहिए, हलाकि पुरे भारत में सभी शहरो में ये सर्विस दे रहा है

Documents for Ideo Pay Buy Now Pay Later | आईडीओ पे बाई नाउ पे लेटर के लिए डाक्यूमेंट्स

  • ID Proof – पैनकार्ड
  • Address Proof – आधार कार्ड
  • Recent Photo – ऐप की मदद से सेल्फी दे सकते है
  • आधार OTP की जरुरत होगी इस क्रेडिट लिमिट को activate करने के लिए
  • कई बार आपको NACH Approval भी देना होता है ताकि इस्तेमाल की गई राशि समय पर आपके खाते से deduct हो जाये

इसे भी पढ़े – [ Freo Pay Buy Now Pay Later ] Urgent आधार से बिना ब्याज 6000 का लोन

Ideo Pay Buy Now Pay Later Fees & Charges | आईडीओ पे बाई नाउ पे लेटर पर ब्याज और खर्च

  • ब्याज – नहीं देना होगा अगर आप समय पर भुगतान कर देते है अन्यथा आपको सालाना 36% तक ब्याज लग सकता है
  • प्रोसेसिंग फीस – लगभग 5% तक देना होगा
  • पहली बार शुरूआती फीस – देना होगा activate करने के लिए
  • GST – सभी फीस और चार्जेज के ऊपर आपको 18% तक का GST देना होगा
  • पेनालिटी – देर से भुगतान करने पर

Ideo Pay Buy Now Pay Later Example | आईडीओ पे बाई नाउ पे लेटर उदाहरण

आइये एक उदाहरण से समझते है की अगर आप Ideo Pay Buy Now Pay Later का इस्तेमाल करते है तो आपको क्या खर्च देना पड़ सकता है,

  • आपको शुरूआती 10,000 तक लिमिट मिल सकता है
  • जिसके भुगतान का समय हो सकता है 3 महीनो का हो
  • यहाँ आपको ब्याज नहीं देना होगा यानी Zero Interest
  • इस Ideo Pay Buy Now Pay Later लोन पर आपको 4% तक प्रोसेसिंग फीस देना होगा जो होगा 400/-
  • पहली बार शुरूआती फीस इस लोन पर 50/-
  • अब अगले 3 महीनो तक आपका EMI आएगा 1667/-
  • इस तरह आपने कुल भुगतान किया 10450/-
  • आपको इस लोन पर कुल खर्च आया 450 इसके ऊपर GST लग सकता है

इसे भी पढ़े – [ Top 3 Best Pay Later App ] Urgent 1 लाख तक लोन टॉप 3 बेस्ट क्रेडिट लाइन ऐप से

How to Apply Ideo Pay Buy Now Pay Later |  आईडीओ पे बाई नाउ पे लेटर के लिए कैसे अप्लाई करे

  • Ideo Pay App को अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल करे
  • अपने आधार लिंक मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे
  • KYC करने के लिए जानकारी और डाक्यूमेंट्स के साथ सेल्फी अपलोड करे
  • कुछ ही देर में आपको eligible लिमिट मिल जाएगी
  • इसे इस्तेमाल करने के लिए आधार OTP के जरिये इसे activate करे
  • अब आप आईडीओ पे बाई नाउ पे लेटर का इस्तेमाल किसी भी UPI QR Code से भुगतान करने के लिए कर सकते है,

इसके लिए जो amount का भुगतान आप इस Ideo Pay Buy Now Pay Later से करने वाले है उतनी लिमिट होनी चाहिए !

Ideo Pay Buy Now Pay Later Customer Care | आईडीओ पे बाई नाउ पे लेटर ग्राहक सेवा

  • Support – 022-41434302
  • Chat – 022-41434380
  • Email – [email protected]
  • Web – www.ideopay.in
  • Address – 2nd Floor, Der Deutsche Parkz, Nahur West, Mumbai, MH-400078

Ideo Pay Buy Now Pay Later Review | आईडीओ पे बाई नाउ पे लेटर समीक्षा

दोस्तों आज हमने जाना Ideo Pay Buy Now Pay Later के बारे में, चाहे हमारी आय कितनी भी हो कुछ ऐसा वक़्त आता है जब हमे अचानक से पैसो की जरुरत पड़ जाती है भुगतान करने के लिए, ऐसे में अगर हमारे पास बिना ब्याज कोई जरिया हो की हम जरुरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सके तो मेरे हिसाब से Ideo Pay सही तरीका है, लेकिन ध्यान ये भी रखना है की ये पूरी तरह से मुफ्त नहीं है,

अगर आपको कही किसी UPI QR Code के जरिये भुगतान करना है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते है, उम्मीद है आको इससे मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में भी जरुर शेयर करे, आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !

इसे भी पढ़े –  [Zestmoney Bolt] Urgent लिजिए 2 लाख का जेस्टमनी बोल्ट 18 दिन बिना ब्याज के

पसंद किए गए post
Spread the love !!

मैं नविन भरद्वाज, स्वागत करता हूँ आप सभी का आपके अपने ब्लॉग appsguruji.com पर, मैं इस ब्लॉग का founder और writer हूँ और लगभग 5 सालों से blogging कर रहा हूँ, मेरी रुचि हमेशा फाइनेंस और टेक्नोलॉजी में रही है, यहाँ हम ऑनलाइन लोन लेने के बारे में जानेंगे, क्योंकि आज का समय अब डिजिटल हो चूका है जैसे आप अपने बाकी के काम बड़े ही आसानी से ऑनलाइन कर लेते है, कुछ इसी तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन भी बिना भागदौर के सिर्फ KYC करके ले सकते है, आइये सिखे !! ध्यान दे - यहाँ मेरा उदेश्य सिर्फ आपको बेहतर जानकारी देना है किसी भी तरह का लोन देना नहीं, इसलिए अपनी सूझ बुझ का इस्तेमाल करके ही लोन कही भी ले !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!