[Zestmoney Bolt] Urgent लिजिए 2 लाख का जेस्टमनी बोल्ट 18 दिन बिना ब्याज के

Last updated on April 10th, 2024 at 04:23 pm

Zestmoney Bolt Details (जेस्टमनी बोल्ट की पूरी जानकारी, जेस्टमनी बोल्ट क्या है कैसे काम करता है, Zestmoney Bolt Credit Limit apply)

दोस्तों हम सभी जानते है अब जमाना है डिजिटल लोन का अगर अभी आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है जिसके लिए इनकम प्रूफ की जरुरत होती है, आप बिना किसी इनकम पूफ घर बैठे ही डिजिटल क्रेडिट ले सकते है जिसके लिए आपको  बिना किसी ब्याज, एक्टिवेशन फीस या किसी भी भुगतान नहीं करना होगा,

आज हम जनांगे एक बेहतरीन सेवा Zestmoney Bolt के बारे में, जेस्टमनी बोल्ट को कोई भी ले सकता है चाहे आप कही जॉब करते है या आपका खुद का काम हो, सबसे ज्यादा कमाल की बात तो ये है की आपको इसके लिए कही जाने या गारंटी की जरुरत नहीं आपको यहाँ मिलता है शुरूआती 1000 से 2 लाख तक का क्रेडिट जो आपके इस्तेमाल और भुगतान पर बढ़ता भी है,

मैंने खुद जेस्टमनी बोल्ट के लिए आवेदन इसलिए किया क्योंकि यहाँ आपको बिना ब्याज 18 दिनों के लिए क्रेडिट मिलती है जिसे मैं ऑनलाइन या लोकल मार्केट में इस्तेमाल कर सकता हूँ बिना किसी परेसानी के जब मेरे पास पैसे ना हो या अपनी अपनी सुविधा से,

What is Zestmoney Bolt | जेस्टमनी बोल्ट क्या है

साल 2015 में लिज्ज़ी चापमैन, प्रिया शर्मा और आशीष अन्थ्रमण ने एक डिजिटल फिनटेक संस्था बनाई जहाँ ग्राहकों को उनके सिर्फ KYC डाक्यूमेंट्स (आधार, पैनकार्ड और इनकम ) के आधार पर लोन मिलता है, अगर किसी को कोई प्रोडक्ट खरीदना है किसी भी पोपुलर वेबसाइट से तो ग्राहक सिर्फ 30 मिनट में क्रेडिट लिमिट ले सकता है, ये संस्था कर्नाटका की है और पुरे भारत में लोन सेवा देती है,

इन्होने अब कुछ नया शुरू किया है जिसका नाम है Zestmoney Bolt, ये लोन 18 दिनों के लिए बिलकुल मुफ्त होगा, ग्राहक को इसके लिए सिर्फ KYC करनी होगी और उनके क्रेडिट स्कोर और इनकम के आधार पर के प्री एप्रूव्ड क्रेडिट देगा Zestmoney, इस Zestmoney Bolt को ग्राहक इस्तेमाल कर सकता है ऑनलाइन या अपने लोकल market में अपनी सुविधा से, समय पर भुगतान के बाद ये लिमिट धीरे धीरे बढती जाती है,

आसान भाषा में कहे तो ये Digital Credit line लोन जिसके लिए किसी को भी इनकम प्रूफ देने की जरुरत नहीं और ये लोन 18 दिनों के लिए बिलकुल मुफ्त होगा, 18 दिनों के बाद भुगतान करने पर ये सालाना 36% तक के ब्याज पर भुगतान करना पड़ सकता है,

आइये निचे की लाइनों में आपको कुछ फायदे बताता हूँ हलाकि ये प्रचार नहीं है आप अपनी सुविधा से अपने लिए बेहतर चुनने के लिए स्वतंत्र है, आपको बस ध्यान ये रखना है की हमेशा भुगतान समय पर जरुर करे,

इसे भी पढ़े – Lazypay se personal loan Urgent मिलेगा 1 लाख बिना ब्याज

Zestmoney Bolt Benefits | जेस्टमनी बोल्ट के फायदे

  • घर बैठे आप बिना कही गए ये Zestmoney Bolt क्रेडिट ले सकते है
  • यहाँ आपको मिलता है 10,000 से 2 लाख तक की लिमिट जो भुगतान के साथ बढती है
  • पुरे भारत में कही से आप जेस्टमनी बोल्ट के लिए आवेदन दे सकते है
  • जेस्टमनी बोल्ट आपको बिना किसी ब्याज 18 दिनों के लिए मिलता है
  • इसके लिए आपको किसी भी तरह से भुगतान नहीं करना होगा जैसे की एक्टिवेशन या मेम्बरशिप फीस
  • ये संस्था NBFC रजिस्टर और RBI द्वारा approved है
  • कोई भी अतिरिक्त फीस नहीं देना होगा
  • आप महिला हो या पुरुष किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो अगर आपके पास मंथली आय का जरिया है तो आप Zestmoney Bolt ले सकते है
  • पुरे भारत में 10000 ऑनलाइन store और 75000 लोकल मार्केट स्टोर है जहाँ आप जेस्टमनी बोल्ट को इस्तेमाल कर सकते है
  • 3 स्टेप में बिना किसी फिजिकल भागदौर और इनकम प्रूफ के आपको ये क्रेडिट लिमिट मिल जाता है
  • लगभग 1 करोड़ से ज्यादा बार इस जेस्टमनी ऐप को इस्तेमाल किया जा चूका है
  • सबसे कमाल की बात है की तुरंत डिजिटल अप्रूवल भी मिल जाता है आपके इस Zestmoney Bolt का

दोस्तों वैसे देखा जाए तो फायदे बहुत है लेकिन ये फायदे तभी काम के है जब आप इसका समय पर भुगतान कर देते है क्योंकि ऐसा नहीं करने पर आपका क्रेडिट स्कोर बहुत तेजी से निचे गिरता है और आपको आगे किसी भी संस्था से लोन मिलने में मुश्किल होगी,

इसे भी पढ़े – लिजिये Money View app se loan घर बैठे Urgent 5 लाख तक

Zestmoney Bolt Fee & Charges | जेस्टमनी बोल्ट के लिए ब्याज और खर्च

  • जोइनिंग फीस – नहीं देना होगा
  • सालाना मेंबरशिप फीस – नहीं देना होगा
  • ब्याज – 18 दिनों तक आपको किसी तरह का ब्याज नहीं देना होगा ( 18 दिनों के बाद आपको 36% तक का ब्याज देना पड़ सकता है )
  • पेनालिटी – 18 दिनों के बाद भुगतान करने पर पेनालिटी देनी पड़ सकती है
  • GST – सभी फीस और चार्जेज पर 18% का GST शुल्क देना होगा

Zestmoney Bolt Eligibility | जेस्टमनी बोल्ट के लिए योग्यता

  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • उम्र 21 से 58 तक होनी चाहिए
  • मंथली आय का जरिया होना चाहिए
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जरुरत होगी
  • आवेदन के लिए एक स्मार्टफोन और इन्टरनेट की जरुरत होगी
  • क्रेडिट स्कोर ठीक होना चाहिए कम से कम 700+ होना जरुरी है
  • सेविंग अकाउंट के साथ इन्टरनेट बैंकिंग की जरुरत होगी
  • आपके शहर में Zestmoney की सेवा होनी चाहिए हलाकि अब लगभग पुरे भारत में Zestmoney Bolt की सेवा उपलब्ध है लेकिन अगर आप देहात से है तो पहले जरुर जाँच ले

Documents for Zestmoney Bolt | जेस्टमनी बोल्ट के लिए डाक्यूमेंट्स

  • ID Proof – पैनकार्ड
  • Address Proof – आधार कार्ड
  • Income – आपको अपना इनकम validate करना होगा इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से ये सेफ भी है
  • Recent Picture – जेस्टमनी ऐप के जरिये आप सेल्फी ले सकते है
  • आधार OTP के जरिये आपको Esign देना होगा ताकि आप इस Zestmoney Bolt को activate कर पाए

इसे भी पढ़े – बस 5 मिनट में Urgent लिजिये Mobile se loan घर बैठे 5 लाख तक आधार से

How to apply Zestmoney Bolt | जेस्टमनी बोल्ट कैसे आवेदन करे

  • Zestmoney app को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे
  • अपने आधार लिंक मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे
  • अब KYC करने के लिए अपने बारे में जानकारी और डाक्यूमेंट्स के साथ अपना इनकम validate करे इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से
  • कुछ ही देर में आपको Zestmoney Bolt का ऑफर मिल जायेगा जो आपको ऐप में ही होम स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • इस लिमिट को activate करने के लिए आधार OTP का इस्तेमाल करे और esign दे
  • अब आप अपने इस Zestmoney Bolt को इस्तेमाल कर पाएंगे आप चाहे तो इसे EMI में भी convert कर पाएंगे लेकिन इसके लिए आपको ब्याज देना होगा

Zestmoney Bolt Customer Care | जेस्टमनी बोल्ट ग्राहक सेवा

Zestmoney Bolt Hindi Review | जेस्टमनी बोल्ट समीक्षा हिंदी में

अगर आपको हर महीने महीने के अंत में पैसे उधार लेने की जरुरत पड़ती है अपने घर के जरुरी कामो को करने के लिए तो आप Zestmoney Bolt ले सकते है जिसके लिए आपको कोई इनकम प्रूफ या भुगतान करने की जरुरत नहीं होगी, ये लिमिट आपकी योग्यता के आधार पर 2 लाख तक की होती है 18 दिनों तक बिना ब्याज के, लेकिन ध्यान दीजियेगा आप इस लिमिट को अपने खाते में नहीं भेज सकते है इस लिमिट से आप ऑनलाइन और लोकल स्टोर पर खरीदारी और बिल पेमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते है,

उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में भी जरुर शेयर करे, आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !

इसे भी पढ़े –  बस 5 मिनट में Urgent बनांए Paytm HDFC Bank Business Credit Card लिमिट 5 लाख

पसंद किए गए post
Spread the love !!

मैं नविन भरद्वाज, स्वागत करता हूँ आप सभी का आपके अपने ब्लॉग appsguruji.com पर, मैं इस ब्लॉग का founder और writer हूँ और लगभग 5 सालों से blogging कर रहा हूँ, मेरी रुचि हमेशा फाइनेंस और टेक्नोलॉजी में रही है, यहाँ हम ऑनलाइन लोन लेने के बारे में जानेंगे, क्योंकि आज का समय अब डिजिटल हो चूका है जैसे आप अपने बाकी के काम बड़े ही आसानी से ऑनलाइन कर लेते है, कुछ इसी तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन भी बिना भागदौर के सिर्फ KYC करके ले सकते है, आइये सिखे !! ध्यान दे - यहाँ मेरा उदेश्य सिर्फ आपको बेहतर जानकारी देना है किसी भी तरह का लोन देना नहीं, इसलिए अपनी सूझ बुझ का इस्तेमाल करके ही लोन कही भी ले !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!