[ Uni Card The Pay 1/3 Card ] Urgent यूनी कार्ड से ले 1 लाख लोन बिना ब्याज

Last updated on April 10th, 2024 at 04:23 pm

Uni Card Details Hindi (यूनी कार्ड क्या है इसे कैसे इस्तेमाल करे, Uni Card Benefits, Uni Card Fee & Charges, Uni Card Customer Care, यूनी कार्ड के बारे में जानकारी )

आज अगर देखा जाए तो बेशक हमे क्रेडिट कार्ड से बहुत सारी मदद मिल जाती है जैसे की अचानक जरुरत पर इस्तेमाल और ढेरो ऑफर रिवार्ड्स, लेकिन 99% लोगो इस क्रेडिट कार्ड से कर्जदार बनते जा रहे है, और ये कार्ड इतना ज्यादा महँगा होता है की सालना अगर आप जोड़ेंगे तो लगभग 49% तक भी जा सकता है,

लेकिन इन सब के बावजूद आप Uni Card का इस्तेमाल कर सकते है जहाँ आपको ब्याज बिलकुल ही नहीं देना होता है, साथ आपको रिवार्ड्स भी मिलते है इस यूनी कार्ड के इस्तेमाल पर, सबसे ज्यादा कमाल की बात तो ये है की आपको Uni Card के लिए कोई गारंटी या कोई जोइनिंग फीस नहीं देना होता, फिलहाल अभी तो नहीं देना होगा,

यूनी कार्ड को इस्तेमाल बहुत ही आसानी से किया जा सकता है जैसे की Card Transaction या कही अगर Scan & Pay भी करना हो तो आप Uni Card App के जरिये सिर्फ एक टैप में कर सकते है, आइये जाने Uni Card – The Pay 1/3 Card के बारे में,

दोस्तों ये किसी भी तरह से यूनी कार्ड के बारे में प्रचार नहीं है बस आपके जानकारी के लिए आपको बता रहा हूँ ताकि जरुरत पड़ने पर आप इस्तेमाल कर पाए,

What is Uni Card The Pay 1/3 Card | यूनी कार्ड क्या है

एक कर्नाटका की संस्था जिसके बैंकिंग पार्टनर है RBL Bank और SBM Bank, आपको देती है आपकी योग्यता और क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर प्री एप्रूव्ड लिमिट जो पूरी तरह से ब्याज मुफ्त होती है, Uni Card आपसे इस प्री एप्रूव्ड लिमिट (लोन) के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लेती जैसे की जोइनिंग फीस या सालाना लगने वाला एनुअल फीस,

इस Uni Card से जरुरत पड़ने पर आप कही भी शोपिंग कर सकते है और उस EMI को बराबर बराबर 3 हिस्सों में भुगतान कर सकते है, इसे और आसान भाषा में समझते है, आपको अगर कोई ऐसी खरीदारी करनी है जो आपके बजट में नहीं है और अगर आप किसी क्रेडिट कार्ड से इस खरीदारी को करते है और इसे EMI में भुगतान करना चाहते है तो आपको इसके ऊपर ब्याज लगता है जो 36% से ज्यादा सालाना होता है,

अब अगर आप इस खरीदारी को Uni Card The Pay 1/3 Card से करते है तो उसका भुगतान 3 EMI में भुगतान कर सकते है बिना किसी ब्याज और अतिरिक्त शुल्क, अगर आप चाहे तो अपने पसंदीदा EMI 3,6,9, और 12, 18  में भी भुगतान कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको ब्याज और प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा,

यूनी कार्ड को बनाने के लिए आपको बस KYC डाक्यूमेंट्स की जरुरत होगी और बिना किसी गारंटी या सिक्यूरिटी के ये Uni Card आप घर बैठे बना सकते है,

इसे भी पढ़े – [ Simpl Pay Later ] NO Documents, NO INTEREST Urgent लोन सिम्पल पे लेटर से ₹1 लाख

Uni Card The Pay 1/3 Card Benefits  | यूनी कार्ड के फायदे

  • Uni Card से खरीदारी पर आपको ब्याज नहीं देना होगा आप अपने बिल को 2 ब्याज मुफ्त EMI में भुगतान कर सकते है
  • इस कार्ड में आपकी योग्यता के आधार पर 1 लाख से ऊपर की लिमिट मिलती है
  • यूनी कार्ड को आप कही भी ऑनलाइन अपने लोकल मार्किट और किसी भी UPI QR Code को scan करके भुगतान कर सकते है
  • 3,6,9 और 12, 18 EMI की भी सुविधा लेकिन इसके लिए आपको ब्याज और फीस देना होगा
  • समय से पहले भुगतान करने पर 1% का Rewards points भी मिलते है
  • ऑनलाइन ढेरो कैशबैक और डिस्काउंट
  • Uni Card app के जरिये आप पुरे कार्ड को कण्ट्रोल कर सकते है
  • इस कार्ड को बनाने के लिए आपको सिर्फ KYC डाक्यूमेंट्स की जरुरत होगी
  • किसी तरह का जोइनिंग फीस या एनुअल फीस नहीं देना होगा
  • आप किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो, महिला हो या पुरुष सभी इस यूनी कार्ड को बना सकते है
  • 100% Digital Paperless Process
  • यूनी कार्ड RBI द्वारा approved संस्था है
  • किसी तरह का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा
  • पूरी तरह से सिक्योर है साथ ही यूनी कार्ड का दावा है किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क आपको अगर दिखाई देता है तो आपके क्लेम करने पर 100% मनी बैक मिल जाएगा

आज 7 अप्रैल 22 तक इस कार्ड के लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क यूनी कार्ड नहीं ले रही, हो सकता है भविष्य में इस कार्ड के लिए सालाना भुगतान करना पड़े, इसलिए जब आप आवेदन दे तो कृपया जरुर जांच ले,

इसे भी पढ़े – [Ideo Pay Buy Now Pay Later] Urgent सिर्फ पैनकार्ड से बिना ब्याज ₹30000 का लोन

Uni Card Usage Example | यूनी कार्ड के इस्तेमाल का उदाहरण

आइये एक आसान से उदाहरण से समझते है की यूनी कार्ड को हम कैसे इस्तेमाल कर सकते है और इसका भुगतान कैसे करना होगा,

  • मान ले की यूनी कार्ड में मिली लिमिट है 15000 रुपये
  • हमने इस लिमिट से खरीदारी की 10,000
  • दिए गए 3 EMI में हमे 3333 रुपये करके भुगतान करना होगा
  • यूनी कार्ड इस लिमिट के इस्तेमाल करने पर कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लेता
  • न्याज भी Uni Card को नहीं देना होगा
  • कोई जोनिंग फीस नहीं देना
  • सालाना कोई एनुअल फीस नहीं देना होगा

Uni Card Fee & Charges | यूनी कार्ड पर ब्याज और खर्च

  • ब्याज – दिए गए 3 EMI के बाद ब्याज देना पड़ सकता है जो 20% से 36% तक सालाना होगा
  • प्रोसेसिंग फीस – 3 मुफ्त EMI के बाद अगर आप भुगतान EMI में करते है तो आपको उसके लिए प्रोसेसिंग फीस देना पड़ सकता है
  • पेनालिटी – दिए गए समय के बाद भुगतान पर आपको पेनालिटी देना होगा
  • GST – सभी फीस और चार्जेज पर आपको 18% का GST शुल्क देना होगा

Uni Card The Pay 1/3 Card Eligibility | यूनी कार्ड के लिए योग्यता

  • उम्र 21 से 58 तक होना चाहिए
  • भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • क्रेडिट स्कोर (CIBIL) नेगेटिव में नहीं होना चाहिए
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जरुरत होगी
  • आवेदन के लिए स्मार्टफोन और इन्टरनेट चाहिए होगा
  • EMI Auto debit के लिए NACH अप्रूवल देना होगा
  • मंथली आय का जरिया होना जरुरी है
  • आपके सहर में Uni Card की सेवा होनी चाहिए

इसे भी पढ़े – [ Bullet Pay Later App ] Urgent ले आधार कार्ड पर 10000 लोन बुलेट पे लेटर ऐप से

Documents for Uni Card The Pay 1/3 Card | यूनी कार्ड के लिए डाक्यूमेंट्स

  • ID Proof – आधार कार्ड
  • Address Proof – आधार कार्ड
  • Income – बैंक स्टेटमेंट देना पड़ सकता है
  • Recent Photo – Uni Card app के जरिये सेल्फी ले सकते है
  • Esign करने के लिए आपको आधार OTP की जरुरत होगी
  • EMI Auto debit के लिए NACH अप्रूवल देना होगा जिसके लिए आप सेविंग अकाउंट के साथ इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है

Apply for Uni Card The Pay 1/3 Card | यूनी कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे

  • Uni Card app को अपने Android या IOS फ़ोन में इनस्टॉल करे
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाए
  • KYC के लिए अपनी बारे में जानकारी और डाक्यूमेंट्स अपलोड करे
  • कुछ ही देर में आपको आपके लिए approved लिमिट मिल जाएगी
  • Auto Debit (NACH) activate करने के लिए इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करे
  • इस लिमिट को activate करने के लिए आधार OTP का इस्तेमाल करना पड़ सकता है
  • अब आप अपने Uni Card limit को इस्तेमाल कर पाएंगे जहा चाहे

इसे भी पढ़े – [ Freo Pay Buy Now Pay Later ] Urgent आधार से बिना ब्याज 6000 का लोन

How to use Uni Card The Pay 1/3 Card | यूनी कार्ड को कैसे इस्तेमाल करे

दोस्तों यूनी कार्ड को आप अपने Uni Card और Uni Card app के जरिये इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए आपको OTP की जरुरत होगी,

Uni Card के अप्रूवल के बाद आपको एक VISA कार्ड मिलता है जिसे आप Swipe या Card Details और PIN के साथ इस्तेमाल कर सकते है,

अगर आपको कही किसी UPI QR Code को scan करके भुगतान करना है तो वो भी option आपके लिए उपलब्ध है,

हमेशा समय पर भुगतान करे और एक्स्ट्रा शुल्क से बचे जिससे आपका क्रेडिट हिस्ट्री भी ठीक रहेगा !

Uni Card Customer Care | यूनी कार्ड ग्राहक सेवा

  • Email – [email protected]
  • Web – Uni.Cards
  • Address – 3rd Floor,No.3/B, Nexus Koramangala, 3rd Block, Koramangala 1A Block, SBI Colony, Koramangala, Bengaluru, Karnataka 560034

Uni Card The Pay 1/3 Card Hindi Review | यूनी कार्ड हिंदी रिव्यु

दोस्तों ये थी जानकारी Uni Card The Pay 1/3 Card के बारे में, अगर आपको बिना ब्याज EMI चाहिए तो आप Uni Card का इस्तेमाल कर सकते है जो आपके ढेरो पैसे बचाता है साथ ही अगर आपको लगता है EMI ज्यादा चाहिए तो ब्याज के साथ आप इसे कर सकते है, साथ ही ढेरो और फायदे जैसे ऑफर और छुट इत्यादि, सबसे ज्यादा जरुरी आप UPI QR Code को भी scan करके पेमेंट कर सकते है,

उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में भी जरुर शेयर करे, आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !!

इसे भी पढ़े – [ Top 3 Best Pay Later App ] Urgent 1 लाख तक लोन टॉप 3 बेस्ट क्रेडिट लाइन ऐप से

पसंद किए गए post
Spread the love !!
About Team Appsguruji

मैं नविन भरद्वाज, स्वागत करता हूँ आप सभी का आपके अपने ब्लॉग appsguruji.com पर, यहाँ हम ऑनलाइन लोन लेने के बारे में जानेंगे, क्योंकि आज का समय अब डिजिटल हो चूका है जैसे आप अपने बाकी के काम बड़े ही आसानी से ऑनलाइन कर लेते है, कुछ इसी तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन भी बिना भागदौर के सिर्फ KYC करके ले सकते है, आइये सिखे !! ध्यान दे - यहाँ मेरा उदेश्य सिर्फ आपको बेहतर जानकारी देना है किसी भी तरह का लोन देना नहीं, इसलिए अपनी सूझ बुझ का इस्तेमाल करके ही लोन कही भी ले !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!