[ बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड ] सिर्फ 30 सेकंड में Urgent बनाए Bajaj Finserv EMI Card घर बैठे

Last updated on April 10th, 2024 at 04:23 pm

बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड बनाने का तरीका ( Bajaj Finserv EMI Card Details, Bajaj Insta EMI Card Apply Online ) बजाज इन्स्टा ईएमआई कार्ड ऑनलाइन घर बैठे बनाए सिर्फ 30 सेकंड में )

आज जैसे जैसे हम डिजिटल हो रहे है टेक्नोलॉजी महंगी होती जा रही है ऐसे में अगर आपको एक कम बजट में  भी फोन लेना हो या कोई भी खरीदारी करनी हो तो आपके पास ढेरो तरीके है जिनसे आप अपने उस खरीदारी को EMI में भुगतान कर सकते है लेकिन उस खरीदारी पर आपको सालाना 20% तक का ब्याज देना होगा,

आइये आज हम जाने सबसे आसान रास्ता बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड के बारे में, आप अपनी खरीदारी को EMI में भुगतान करना चाहते है तो Bajaj Finserv EMI Card के जरिये कर सकते है और सबसे बड़ी बात की आपको इसके लिए कोई ब्याज भी नहीं देना होगा, यानी आपको सिर्फ खरीदारी किये गए पैसे का ही भुगतान करना है EMI में,

अब ऐसे में अगर आपको बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड बनवाना है तो आपको इसके लिए कही जाने की भी जरुरत नहीं आप घर बैठे ही अपना Bajaj Insta Card बना सकते है वो भी सिर्फ 30 सेकंड में, बशर्ते आप इसके लिए योग्य हो,

आगे बढ़ने से पहले महत्वपूर्ण आपको आपके बजाज इन्स्टा ईइमआई कार्ड के लिए प्रति वर्ष 449 + 18% GST शुल्क देना होगा, साथ ही हर खरीदारी पर 117 रुपये का अतिरक्त शुल्क भी देना होगा,

बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड क्या है | What is Bajaj Finserv Insta EMI Card

आशा करता हूँ की आपको बजाज ईएमआई कार्ड के बारे में जानकारी पहले से है अगर फिर भी आप नहीं जानते तो आइये आसान शब्दों जानते है, बजाज फिनसर्व ग्राहकों को उनकी योग्यता के आधार पर कुछ प्री एप्रूव्ड लोन देता है जिसे ग्राहक खरीदारी के लिए ऑनलाइन या अपने लोकल मार्केट में इस्तेमाल कर सकता है,

जिसे ग्राहक आगे इस इस्तेमाल की गई राशी को आसान मासिक किस्तों में भुगतान कर सकता है, जिसपर बजाज फिनसर्व किसी भी तरह से ब्याज नहीं लेता, बजाज फिनसर्व के इस इन्स्टा ईएमआई कार्ड के लिए आपको किसी भी तरह का इनकम प्रूफ, गारंटी या सिक्यूरिटी देने की जरुरत नहीं होती है, यहाँ आपको शुरूआती लिमिट लगभग 2 लाख तक मिलती है समय पर भुगतान करने के साथ ये लिमिट धीरे धीरे बढती जाती है, यहाँ भुगतान करने के लिए आपको 3 महीने से 24 महीनो तक का समय भी मिलता है,

अगर आप अपने लिए बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड बनाने की सोच रहे है तो आइये इसके लिए आपको क्या करना होगा समझते है,

इसे भी पढ़े – Lazypay se personal loan Urgent मिलेगा 1 लाख बिना ब्याज

बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड के फायदे | Bajaj Finserv Insta EMI Card Benefits

  • बजाज ईएमआई कार्ड से खरीदारी पर आपको ब्याज नहीं देना होता
  • सिर्फ 30 सेकंड में आप घर बैठे ये कार्ड बना सकते है
  • बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड के लिए आपको कोई इनकम प्रूफ, गारंटी या सिक्यूरिटी देने की जरुरत नहीं होती,
  • Bajaj Finserv Insta EMI Card में आपको शुरूआती लिमिट 2 लाख तक मिलती जो भुगतान के बाद धीरे धीरे बढती है
  • भुगतान के लिए आपको यहाँ मिलता है 24 महीनो तक का समय
  • आप किसी भी जॉब प्रोफेशन से महिला हो या पुरुष आप बजाज कार्ड के लिए आवेदन दे सकते है
  • बजाज फिनसर्व इन्स्टा ईएमआई कार्ड को आप ऑनलाइन और लोकल market कही भी इस्तेमाल कर सकते है खरीदारी के लिए अगर वहां ऑफर उपलब्ध है
  • 100% Digital Paperless Process
  • बिना किसी भागदौर के तुरंत अप्रूवल
  • अप्रूवल के बाद तुरंत आप इसे इस्तेमाल कर सकते है
  • आसान मासिक क़िस्त में भुगतान करने की सुविधा
  • समय पर भुगतान करने पर क्रेडिट स्कोर बढ़ता है
  • 10 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट और सर्विसेज के लिए आप बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड को इस्तेमाल कर सकते है

बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड के लिए योग्यता | Bajaj Finserv Insta EMI Card Eligibility

  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • उम्र 23 से 59 तक होनी चाहिए
  • क्रेडिट स्कोर ठीक होना जरुरी है
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना जरुरी है
  • NACH approval (Emendate) के लिए आपके पास सेविंग अकाउंट के साथ इन्टरनेट बैंकिंग का होना भी जरुरी है

दोस्तों यहाँ हम बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड बनाने के लिए जिस तरीके का इस्तेमाल करने वाले है अगर आप इसके लिए योग्य है तो आप Bajaj EMI Card बहुत ही आसानी से बना सकते है,

इसे भी पढ़े – लिजिये Money View app se loan घर बैठे Urgent 5 लाख तक

बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड के लिए डाक्यूमेंट्स | Documents for Bajaj Finserv Insta EMI Card

  • ID Proof – पैनकार्ड
  • Address Proof – आधार कार्ड
  • आधार OTP की जरुरत होगी esign करने के लिए
  • Recent Photo के लिए आप सेल्फी दे सकते है ऐप के माध्यम से
  • Emendate के लिए आपको आधार OTP के साथ इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना होगा जिससे आपका Bajaj EMI आपके खाते से auto debit हो जाए,

बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड के लिए फीस और चार्जेज | Bajaj Finserv Insta EMI Card Fee & Charges

  • ब्याज – नहीं देना होगा
  • प्रोसेसिंग फीस – आप जब प्रोडक्ट की खरीदारी करते है तो आपको पहले EMI में कुछ शुल्क EMI के अलवा देना होता है जो लगभग 150 से कम होता है
  • जोइनिंग फीस – 450 + 85 (18% GST ) कुल 530 रुपये देने होते है जो आपके खाते से deduct हो जाता है
  • एनुअल फीस – 530 रुपये देने होते है
  • पेनालिटी – अगर आपका EMI समय पर नहीं जाता है तो आपको काफी पेनालिटी देना होगा और साथ में बैंक भी आपसे चार्ज करेगा इसलिए समय पर भुगतान करे और CIBIL को खराब होने से बचाए
  • GST – सभी फीस और खर्च पर आपको 18% का GST देना होगा

यहाँ बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड के लिए बताये गए फीस पर आगे बदलाव भी हो सकते है इसलिए जब आवेदन दे एक बार जरुर जाँच ले,

इसे भी पढ़े – बस 5 मिनट में Urgent लिजिये Mobile se loan घर बैठे 5 लाख तक आधार से

बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड कैसे बनाए | How to apply Bajaj Finserv Insta EMI Card

  • फ्लिप्कार्ट ऐप खोले
  • वहां होम स्क्रीन पर ही आपको “Bajaj Finserv Insta EMI Card” दिखाई देगा वहां टैप करे
  • अब आपको यहाँ अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर डालना है और OTP के जरिये verify करना है
  • अगले Window में आपको अपने बारे में कुछ जानकारी देनी है
  • आधार और पैनकार्ड के जरिये KYC पूरी करनी है
  • अब आपको आपके योग्यता क्रेडिट स्कोर पर eligible लिमिट दिखाई देगी, जिसके लिए आप “Bajaj Finserv app” भी इस्तेमाल कर सकते है

कुछ एक शहरो में आपने जो जानकारी यहाँ “बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड” के आवेदन के लिए दी है उसे ऑफलाइन इनके कर्मचारी द्वारा verify भी किया जा सकता है,

बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड कैसे इस्तेमाल करे | How to use Bajaj Finserv Insta EMI Card

आइये देखे आप कैसे अपना बजाज ईएमआई कार्ड इस्तेमाल कर सकते है, इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके पास 2 अलग अलग तरीके है आइये देखे,

ऑनलाइन – अब अगर आपका Bajaj Finserv Insta EMI Card approved हो गया है तो आप इसे Bajaj Finserv market या किसी भी ऑनलाइन मार्केट जैसे फ्लिपकर, मीन्त्रा, अमेज़न या कोई भी अन्य, आप जो प्रोडक्ट खरीदना चाहते है उतना लिमिट आपके बजाज ईएमआई कार्ड में होना जरुरी है,और बस प्रोडक्ट चुने, भुगतान के लिए EMI चुने और OTP के जरिये उस खरीदारी को verify करे, बस इस तरह से आपका वो प्रोडक्ट आपके द्वारा दिए गए पते पर आपको मिल जायेगा और EMI सुनिश्चित तारीख में आपके खाते से कट जाएगी,

लोकल मार्केट –  ठीक इसी तरह आपको अपने लोकल market में जहाँ भी बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड से खरीदारी करनी है बजाज का तो आपके कार्ड में उतनी लिमिट होनी चाहिए, आप वो प्रोडक्ट वहां खरीद सकते है, बस इसके लिए आपको अपना आधार, पैनकार्ड और बजाज कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर अपने साथ रखना होगा,

इसे भी पढ़े – [ Bullet Pay Later App ] Urgent ले आधार कार्ड पर 10000 लोन बुलेट पे लेटर ऐप से

बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड ग्राहक सेवा | Bajaj Finserv insta EMI Card Customer Care

  • Call – 0869 8010101
  • Web – Bajajfinserv.in/reach-us
  • App – Bajaj Finserv

बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड समीक्षा | Bajaj Finserv Insta EMI Card Review Hindi

कुछ इस तरह से अगर आपको कोई प्रोडक्ट आसान मासिक किस्तों में खरीदनी है तो आप बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड बस 30 सेकंड में आसानी से बना सकते है जिससे खरीदारी पर आपको ब्याज नहीं देना होता है, सबसे ज्यादा जरुरी बात आपको इस Bajaj EMI Card के लिए कोई भी इनकम प्रूफ या गारंटी देने की जरुरत भी नहीं होगी, बिना किसी भागदौर के आपको अप्रूवल आसानी से मिल जाता है

उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में भी जरुर शेयर करे – आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !!

इसे भी पढ़े – [ Freo Pay Buy Now Pay Later ] Urgent आधार से बिना ब्याज 6000 का लोन

पसंद किए गए post
Spread the love !!

मैं नविन भरद्वाज, स्वागत करता हूँ आप सभी का आपके अपने ब्लॉग appsguruji.com पर, मैं इस ब्लॉग का founder और writer हूँ और लगभग 5 सालों से blogging कर रहा हूँ, मेरी रुचि हमेशा फाइनेंस और टेक्नोलॉजी में रही है, यहाँ हम ऑनलाइन लोन लेने के बारे में जानेंगे, क्योंकि आज का समय अब डिजिटल हो चूका है जैसे आप अपने बाकी के काम बड़े ही आसानी से ऑनलाइन कर लेते है, कुछ इसी तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन भी बिना भागदौर के सिर्फ KYC करके ले सकते है, आइये सिखे !! ध्यान दे - यहाँ मेरा उदेश्य सिर्फ आपको बेहतर जानकारी देना है किसी भी तरह का लोन देना नहीं, इसलिए अपनी सूझ बुझ का इस्तेमाल करके ही लोन कही भी ले !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!