लिजिये Money View app se loan घर बैठे Urgent 5 लाख तक

Last updated on April 10th, 2024 at 04:22 pm

आपके सभी लेनदेन को Track करने के साथ आपको लोन भी देता है Money View app, तो आइये जाने Money View app se loan कैसे ले,

कमाल की बात तो ये है आपको बस अपना KYC पूरा करना है और आप ले सकते है 5 लाख तक Personal loan घर बैठे, आपको कही जाने की जरूरत नहीं,

Money View app se loan लेने के लिए आपको पहले कुछ दिन app को इस्तेमाल करना होता है उसके बाद आपको लोन का Offer मिलता है, 

Money View app se loan कैसे मिलता है

दोस्तों Money View app एक Expense manager application है जो आपके सभी खर्चे को track करता है और आपके आय और खर्च को देखते हुए लोन का offer देता है,

जब आप Money View app को अपने फ़ोन में install करते है तब आप इन्हें Access देते है ताकि वो आप सभी sms को read कर सके, जिसमे आपके Transactional sms भी होते है,

जितने भी लेनदेन वाले sms होते है उन्ही को देखते हुए आपको ये बताते है की आपके इस महीने कितना खर्च किया, कितना पैसा आपके खाते में है इत्यादि, 

Money View app आपको direct loan नहीं देता, कुछ NBFC और Banks के साथ मिलकर आपके CIBIL score को ध्यान में रखते हुए आपको लोन मिलता है 

योग्यता – Eligibility 

दोस्तों Money View app se loan लेने से पहले अपनी eligibility जरूर जांच ले ये कुछ इस प्रकार है,

  1. Salaried & Self Employed दोनों को लोन मिलता है
  2. उम्र 21 से 57 तक होनी चाहिए 
  3. भारतीय होने चाहिए 
  4. बैंक खाता होना चाहिए 
  5. CIBIL 750 तक होना चाहिए 
  6. महीने के आय कम से कम 13,500 होनी चाहिए 
  7. इन्टरनेट बैंकिंग चाहिए होना NACH approval देने के लिए 
  8. आवेदन के लिए फ़ोन और Internet की जरुरत होगी 

दस्तावेज – Documents 

Money View app se loan लेने के लिए आपको ये कुछ Documents app में upload करना होगा जैसे 

For Salaried Employed 

  1. ID Proof – PAN Card या Aadhar card 
  2. Current Address Proof – Aadhar card या कोई दूसरा Address Proof 
  3. Income Source – बैंक स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप 

For Self Employed 

  1. ID Proof – PAN 
  2. Address Proof – Aadhar Card या कोई दूसरा Address proof 
  3. Income Source – Bank Statement या ITR Last 2 year 

Fee & Charges 

  • Interest – 16% से 22% तक सालाना 
  • Processing fee – 2% पुरे लोन का 
  • Fees – 18% GST सभी charges के ऊपर 
  • Penalty – देर से भुगतान करने पर loan amount के आधार पर Penalty भी देना होगा 

Loan Example 

अगर आप 50,000 का लोन 16% के सालाना ब्याज पर 6 महीनो के लिए लेते है तो आपको Reducing EMI कुछ इस तरह से देना होगा, 

  • Total Loan – Rs 50000
  • Total Interest – Rs 2359
  • EMI in 6 Months – Rs 8727
  • Total Repayment – 8727 * 6 = 52362

Money View app se loan कैसे Apply करे 

आइये समझते है Money View app se loan कैसे apply करे अपने फ़ोन से घर बैठे,

  1. Money View app को Play store से अपने फ़ोन में install करे 
  2. अपने email id और mobile number से Signup करे 
  3. Loan Section पर टैप करे 
  4. अपने बारे में जानकारी दे जैसे नाम, पता, जन्म तिथि, आय, जॉब की जानकारी इत्यादि 
  5. KYC करने के लिए Documents upload करे, जैसे आधार, पैन कार्ड और Income Source / Proof और Selfie 
  6. कुछ ही मिनटों में आपके दिए गए जानकारी और आपके cibil के आधार पर आपको loan का approval मिल जायेगा, जो भी आप eligible होंगे  
  7. अब आपको NACH approval देना होगा जिससे आपका emi due date में खुद debit हो जाए आपके खाते से, इसके लिए आप online internet banking का इस्तेमाल करके कर सकते है, या NACH form download करे sign करके upload करे
  8. Loan agreement accept करिए आधार otp और mobile otp के जरिये,
  9. कुछ ही घंटों में आपको loan approval मिल जायेगा और आपके खाते में 24 घंटो में मिल जायेगा, समय पर भुगतान करने से अगली बार आपको loan ज्यादा मिलेगा 

समय पर लोन का भुगतान जरूर करें इससे आपका Cibil score down ना हो और लोन हमेशा मिलता रहे जब आप चाहे !

फायदे – Benefits 

  • Money View app se loan आपको कुछ ही घंटो में मिल जाता है 
  • 5 लाख तक loan घर बैठे ले सकते है 
  • बिना किसी गारंटी के लोन तुरंत मिलता है 
  • भुगतान के लिए 60 महीनों का समय भी मिलता है 
  • समय पर loan का भुगतान करने पर आपका CIbil बढ़ता है जिससे loan मिलने में आसानी होती है 
  • अलग अलग option भी मिलता है EMI pay करने के लिए, जिसका इस्तेमाल करके आप online भी भुगतान कर सकते है लोन का 
  • Repayment के तुरंत बाद फिर से लोन ले सकते है 
  • लोन की जरुरत ना होने पर किसी भी वक़्त loan cancel भी कर सकते है 
  • फ़ोन से लोन 24 घंटो में कभी भी आवेदन कर सकते है 
  • Personal loan के साथ Credit line भी मिलता है 
  • चल रहे लोन के साथ top up loan भी ले सकते है 
  • NBFC register संस्था है 
  • Money View app आपके सभी लेनदेन का हिसाब भी आपको बताता है वो भी मुफ्त में, बस app को अपने फ़ोन में install करके signup कर ले, जिससे बिना वजह हुए खर्चो को रोक सकते है,

नुकसान – Loss

  • शुरू में कम से कम लोन मिलता है हो सकता है 5000 या 10000 का लोन मिले
  • App को आपने access भी दिया होता है जिससे आपके फ़ोन में मौजूद सभी Data को app देख सकती है, हलाकि ऐसा करना Law के against है 
  • समय पर लोन ना भुगतान करने पर Cibil score कर होता है ज्यादा से ज्यादा penalty भी देना होगा 
  • ब्याज भी ज्यादा होगा बैंक लोन के मुकाबले 

निष्कर्ष – Conclusion 

दोस्तों हमने आज पढ़ा घर बैठे Money View app se loan कैसे ले, और साथ में इससे जुडी कई जरुर जानकारी भी पढ़ी हमने 

उम्मीद है जरुरत पड़ने पर आपके काम जरुर आएगी, लेकिन लोन लेते वक़्त सभी सावधानी जरुर बरते, जब बहुत ज्यादा जरुरत हो तभी लोन apply करे ,

कृपया इसे अपने दोस्तों में भी share करे, कीमती समय के लिए धन्यवाद आपके दिन शुभ रहे ! 

पसंद किए गए post
Spread the love !!

मैं नविन भरद्वाज, स्वागत करता हूँ आप सभी का आपके अपने ब्लॉग appsguruji.com पर, मैं इस ब्लॉग का founder और writer हूँ और लगभग 5 सालों से blogging कर रहा हूँ, मेरी रुचि हमेशा फाइनेंस और टेक्नोलॉजी में रही है, यहाँ हम ऑनलाइन लोन लेने के बारे में जानेंगे, क्योंकि आज का समय अब डिजिटल हो चूका है जैसे आप अपने बाकी के काम बड़े ही आसानी से ऑनलाइन कर लेते है, कुछ इसी तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन भी बिना भागदौर के सिर्फ KYC करके ले सकते है, आइये सिखे !! ध्यान दे - यहाँ मेरा उदेश्य सिर्फ आपको बेहतर जानकारी देना है किसी भी तरह का लोन देना नहीं, इसलिए अपनी सूझ बुझ का इस्तेमाल करके ही लोन कही भी ले !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!