बिना CIBIL के Urgent बनाए आधार से Slice Credit Card मिलेगा 90 दिन तक मुफ्त लोन

Last updated on April 10th, 2024 at 04:23 pm

Slice Credit Card (स्लाइस क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए, Slice Credit Card Benefits, Slice Credit Card Eligibility, Documents for Slice Credit Card, Slice Credit Card Customer Care, Slice Credit Card Fee & Charges, Slice Credit Card usages, Slice Credit Card Offers)

दोस्तों आपने अभी तक कई क्रेडिट कार्ड देखे होंगे जहाँ आपको 40 से 50 दिन बिना ब्याज भुगतान का समय मिलता है, लेकिन आज तो बिलकुल कमाल होने वाला है Slice Credit Card जो आपको 90 दिनों का समय देता है बिना ब्याज इस्तेमाल करने का, यानी जो भी लिमिट आपको मिलती है आपके स्लाइस क्रेडिट कार्ड में उसके बिल को 90 दिनों में आपको भुगतान करना होगा,

इसके अवाला भी आपको इस क्रेडिट कार्ड में ढेरो ऐसे फायदे देखने के लिए मिलेंगे जो आपको बाकी के किसी भी क्रेडिट कार्ड में दिखाई नहीं देगा, Slice Card में आपको आपके योग्यता के आधार पर 10,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का क्रेडिट लिमिट मिलता है,

आइये आज जाने Slice Card के बारे में जो आपको बिना किसी गारंटी और सिक्यूरिटी के तुरंत क्रेडिट लाइन लोन देता है, दोस्तों यहाँ मैं Slice card का किसी भी तरह से प्रचार नहीं कर रहा हूँ, आप अपने लिए बेहतर सेवा चुनने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है !

स्लाइस क्रेडिट कार्ड क्या है | What is Slice Credit Card

Slice Credit Card एक Digital Credit line loan है जिसे ऑफर किया है “GaragePreneurs Internet Pvt Ltd” जो की बैंगलोर, कर्नाटका की NBFC संस्था है और RBI द्वरा approved भी है, ये संस्था अपने कुछ Lending Partner के साथ मिलकर आपको आपके योग्यता के आधार पर 10,000 से 10 लाख रुपये तक का क्रेडिट लाइन लोन देती है,

साथ ही इसे भुगतान करने के लिए बिना ब्याज 90 दिनों का समय भी देती है, Slice Credit Card संस्था के हिसाब से 21st Generation के लिए है क्योंकि आज सभी काम लगभग ऑनलाइन हो रहे है ऐसे में Transaction को और भी आसान बनाने के लिए ये Virtual और Physical Slice Card दे रहे है,

जिसकी मदद से अचानक कभी भी अगर तुरंत पैसो की जरुरत पड़ती है ग्राहक अपने हिसाब से अपने इस स्लाइस कार्ड को इस्तेमाल कर सकता है !

इसे भी पढ़े – [Onecard metal credit card] Urgent बस 5 मिनट में बनाए वनकार्ड मेटल क्रेडिट कार्ड

स्लाइस क्रेडिट कार्ड के फायदे | Slice Credit Card Benefits

  • Slice Credit Card से घर बैठे 10,000 से 10 लाख तक क्रेडिट लिमिट मिल सकता है
  • बिना इनकम प्रूफ, गारंटी और बिना अतिरक्त शुल्क के तुरंत क्रेडिट कार्ड मिलता है
  • जोइनिंग फी नहीं देना होगा
  • सालाना कोई शुल्क नहीं देना
  • कोई अतिरक्त शुल्क नहीं देना
  • क्रेडिट स्कोर या हिस्ट्री की जरुरत नहीं होगी
  • अपने Slice Card के बिल को 3 EMI में बिना ब्याज भुगतान कर सकते है
  • हर सप्तक ढेरो ऑफर और डिस्काउंट आपके पसंदीदा ऐप में
  • पुरे भारत में लगभग 99% शॉप और सर्विसेज के लिए ऑफर के साथ इस्तेमाल कर सकते है
  • आप किसी भी जों प्रोफेशन में हो तुरंत Slice Credit Card ले सकते है
  • पुरे भारत में कही से भी आपको स्लाइस कार्ड आसानी से मिल जायेगा
  • अपने पुरे लेनदेन को एक ऐप में आप देख सकते है
  • Slice Card के हर Transaction पर 2% तक का कैशबैक मिलता है

स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता | Slice Credit Card Eligibility

  • भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • मंथली आय का जरिया (Income source) होना चाहिए
  • उम्र 21 से 55 तक होनी चाहिए
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना जरुरी है
  • सेविंग अकाउंट के साथ इन्टरनेट बैंकिंग की जरुरत होगी
  • आवेदन के लिए स्मार्टफोन और इन्टरनेट कनेक्शन चाहिए
  • आपके शहर में Slice Credit Card की सेवा है या नहीं इसके ऊपर भी निर्भर करता है की आपको ये क्रेडिट कार्ड मिलेगा या नहीं

स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए दस्तवेज | Documents for Slice Credit Card

  • ID Proof – पैनकार्ड
  • Address Proof – आधार कार्ड
  • Income – बैंक स्टेटमेंट देना पड़ सकता है ये optional है
  • Photo – Slice card app के जरिये
  • आधार OTP के जरिये e sign करना होगा

स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए शुल्क और ब्याज | Interest & Fee for Slice Credit Card

  • No Joining Fee – कोई जोइनिंग फी नहीं देना होगा
  • No Annual Fee – कोई सालाना शुल्क नहीं देना होगा
  • No Hidden cost – कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा
  • Interest – अगर आप अपने बिल का भुगतान Due date में नहीं करते है तो आपको ब्याज के रूप में 35% तक सालाना ब्याज देना पड़ सकता है
  • Processing fee – 3 महीने के बाद EMI में Convert करने के लिए 2% से 5% तक का Processing fee देना होगा
  • GST – सभी charges के ऊपर 18% तक का GST शुल्क देना होगा

स्लाइस क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए | How to apply Slice Credit Card

  • Slice Card app अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे
  • अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे
  • KYC करने के लिए बेसिक जानकारी और डाक्यूमेंट्स upload करे
  • अब अगर आप eligible है तो आपको क्रेडिट लिमिट मिल जाएगी
  • इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको आधार OTP के जरिये e sign करना होगा
  • आप अब अपने Slice Credit Card को कही भी ऑनलाइन और नजदीकी लोकल market में इस्तेमाल कर सकते है

स्लाइस क्रेडिट कार्ड कैसे इस्तेमाल करे | How to use Slice Credit Card

जैसे ही आपको आपने Slice Card का अप्रूवल मिलता है साथ ही आपको Virtual Slice Card Details मिल जाता है जिसमे आपको Card Number, Expiry और CVV मिलता है,

अब अगर आपको अपने स्लाइस क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करनी है तो आप वहां पेमेंट करते वक़्त अपने स्लाइस कार्ड के डिटेल्स का इस्तेमाल करेंगे, और उस transaction को OTP के जरिये confirm करेंगे,

साथ ही आप physical Slice  Card भी मिलता है जिसका इस्तेमाल अप लोकल market में कर सकते है PIN के जरिये, PIN बनाने का option आपको स्लाइस ऐप में मिलता है

इसे भी पढ़े – [Postpe Credit Card] 10 लाख लिमिट वाला Urgent बनांए पोस्टपे क्रेडिट कार्ड

Slice Credit Card Customer Care

  • Web – com
  • Email – [email protected]
  • Call – 8047096430
  • Address – 747, Pooja Building, 80ft Road, 4th Block, Koramangala Bangalore – 560034
  • App – Google Play Store से डाउनलोड करे

Slice Credit Card Review Hindi

आज हमने यहाँ जाना Slice Credit Card के बारे में, दोस्तों अभी तक मैंने कई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया है लेकिन क्रेडिट कार्ड की खास बात मुझे लगी की 90 दिनों का समय बिना ब्याज slice Card bill के भुगतान के लिए मिलता है, साथ ही किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होता है, साथ ही ढेरो कैशबैक और ऑफर,

उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में भी जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इससे लाभ मिल सके, आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !!

इसे भी पढ़े – [Kreditbee Card Benefits] Urgent 60 सेकंड में बनाए क्रेडिटबी कार्ड मिलेगा 10000 लोन

पसंद किए गए post
Spread the love !!
About Team Appsguruji

मैं नविन भरद्वाज, स्वागत करता हूँ आप सभी का आपके अपने ब्लॉग appsguruji.com पर, यहाँ हम ऑनलाइन लोन लेने के बारे में जानेंगे, क्योंकि आज का समय अब डिजिटल हो चूका है जैसे आप अपने बाकी के काम बड़े ही आसानी से ऑनलाइन कर लेते है, कुछ इसी तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन भी बिना भागदौर के सिर्फ KYC करके ले सकते है, आइये सिखे !! ध्यान दे - यहाँ मेरा उदेश्य सिर्फ आपको बेहतर जानकारी देना है किसी भी तरह का लोन देना नहीं, इसलिए अपनी सूझ बुझ का इस्तेमाल करके ही लोन कही भी ले !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!