[Kreditbee Card Benefits] Urgent 60 सेकंड में बनाए क्रेडिटबी कार्ड मिलेगा 10000 लोन

Last updated on April 10th, 2024 at 04:23 pm

Kreditbee Card (क्रेडिटबी कार्ड क्या है, Kreditbee Card Benefits, Eligibility of Kreditbee Card, What is Kreditbee Card, Documents for Kreditbee Card, Kreditbee Card Customer Care)

आज के समय में अगर आपके पास कोई क्रेडिट कार्ड नहीं क्योंकि आपके पास इनकम प्रूफ नहीं है तो परेशान ना हो, आपको बिना इनकम प्रूफ भी ढेरो ऐसे Digital Credit Card है जो बड़े ही आसानी से आपको मिल जाएंगी, आज मैं जानगे ऐसे ही एक क्रेडिट कार्ड के बारे में जिसका नाम है Kreditbee Card (क्रेडिटबी कार्ड) ,

कमाल की बात तो ये है की आपको Kreditbee Card बिना किसी इनकम प्रूफ और गारंटी के मिलता है सिर्फ आपके आधार और पैनकार्ड के ऊपर, क्रेडिटबी कार्ड को बनाने के लिए कही जाने की भी जरुरत नहीं होगी,

मुझे हाल ही अपने Kreditbee Card का अप्रूवल मिला है जिसे आपके पहले ही ऊपर देख लिया है, आइये पहले इस कार्ड के कुछ बेहतरीन फयेदो के बारे में बात करे !

क्रेडिटबी कार्ड के 10 फायदे | Kreditbee Card Top 10 Benefits

  • बिना कही गए, किसी लम्बी लाइन में इन्तेजार किये बिना घर बैठे ये Digital Credit card बना सकते है
  • क्रेडिटबी कार्ड के लिए कोई जोईनिंग फी नहीं देना
  • शुरू में आपको तुरंत 10,000 तक का लिमिट मिलता है
  • भुगतान के लिए 40 से 50 दिन बिना ब्याज क्रेडिटबी कार्ड में दी गई लिमिट का इस्तेमाल कर सकते है
  • बिल ज्यादा होने पर EMI में Convert करने की सुविधा
  • सिर्फ आधार और पैनकार्ड पर Kreditbee Card ले सकते है
  • कोई गारंटी, कोई सुकुरिटी या किसी भी तरह का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना
  • किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो आपको क्रेडिटबी कार्ड मिल जायेगा
  • महिला हो या पुरुष सभी के लिए क्रेडिटबी कार्ड उपलब्ध है
  • डायरेक्ट क्रेडिटबी कार्ड में मौजूद लिमिट को अपने खाते में भेज सकते है
  • किसी भी जरुरत के लिए आप अपने लिए क्रेडिटबी कार्ड बना सकते है
  • सिर्फ 60 सेकंड में Kreditbee Card का अप्रूवल मिल जाता है
  • ऑनलाइन और लोकल मार्किट में क्रेडिटबी कार्ड से शौपिंग या लेनदेन कर सकते है
  • भुगतान के लिए अलग अलग option जैसे UPI, Debit card, Internet Banking इत्यादि

क्रेडिटबी कार्ड क्या है | What is Kreditbee Card

क्रेडिटबी और आरबीएल बैंक (RBL Bank) द्वारा दिया जाने वाला Kreditbee Card जिसे कोई भी घर बैठे क्रेडिटबी लोन ऐप के माध्यम से ले सकता है, RBL Bank Kreditbee के उन सभी ग्राहकों को ये क्रेडिट कार्ड दे रहा है जिन्होंने अपने सभी पुराने kreditbee EMI समय पर भुगतान किये है,

शुरू में आपको Kreditbee Card के जरिये अपनी योग्यता के आधार पर 10,000 का लोन मिलता है जो भविष्य में 2 लाख से ऊपर भी जा सकता है, आपके क्रेडिटबी कार्ड में दी जाने वाली लिमिट का इस्तेमाल आप ऑनलाइन और लोकल market में कर सकते है

क्रेडिटबी कार्ड एक तरह का Digital Credit line लोन है जिसक इस्तेमाल आप अपनी सूझ – बुझ से कही भी कर सकते है, EMI में भुगतान करने पर आपको ब्याज लगभग 30% तक देना पड़ सकता है!

जिन्हें नहीं पता Kreditbee क्या है उनके लिए बता दूँ की क्रेडिटबी एक लोन ऐप है जिसका इस्तेमाल आप अपने फ़ोन में कर सकते है सिर्फ KYC करके घर बैठे लोन लेने में, फिलहाल अभी Kreditbee app को आपके android फ़ोन में ही इस्तेमाल किया जा सकता है !

इसे भी पढ़े – [Paytm credit card Review] Urgent बनांए आधार से पेटीएम क्रेडिट कार्ड मिलेगा 10 लाख लिमिट

क्रेडिटबी कार्ड के लिए योग्यता | Eligibility of Kreditbee Card

  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • उम्र 18 से 59 तक होनी चाहिए
  • आपके पास मंथली इनकम का जरिया होना चाहिए
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • आवेदन के लिए स्मार्टफोन और इन्टरनेट चाहिए होगा
  • ज्यादातर Kreditbee Card उन्ही को क्रेडिटबी देता है जो इनके पहले से ग्राहक हो !

क्रेडिटबी कार्ड के लिए दस्तावेज | Documents for Kreditbee Card

  • Photo ID Proof – पैनकार्ड
  • Address Proof – आधार कार्ड इत्यादि
  • Recent Photo – क्रेडिटबी ऐप के माध्यम से Recent photo

क्रेडिटबी कार्ड पर शुल्क और ब्याज | Interest & fee for Kreditbee Card

  • Kreditbee Card Annual fee – 149 रुपये (क्रेडिटबी कार्ड के लिए आपको सालना 149 रुपये देने होंगे)
  • Withdrawal fee – अगर आप क्रेडिटबी कार्ड से पैसे अपने खाते में भेजते है तो आपको 5% से 7% तक उस amount का Charge देना होगा
  • Interest – अगर आप अपने क्रेडिटबी कार्ड के बिल को EMI में भुगतान करते है तो आपको सालाना के 35% तक ब्याज देना पड़ सकता है
  • Online Transaction fee – आपके द्वारा kreditbee के इस कार्ड से ऑनलाइन किये गए हर transaction पर 1% का चार्ज देना होगा
  • Late fee – बिल के भुगतान में हुई देरी पर आपको 0.20% तक का late fee देना होगा रोजाना के हिसाब से
  • EMI Bounce Charge – 100 रुपये और पुरे due amount का 2 से 3%
  • GST – यहाँ लगने वाले सभी charges के ऊपर आपको 18% तक GST शुल्क देना होगा !

क्रेडिटबी कार्ड कैसे बनाए | How to apply Kreditbee Card

  • अगर आपने क्रेडिटबी से कोई लोन पहले लिया है और समय पर भुगतान किया है तो अपने क्रेडिटबी ऐप में Kreditbee Card का ऑफर देखे क्या आपके लिए ऑफर है या नहीं
  • क्रेडिटबी कार्ड के ऑफर मिलने पर “ Activate Now” पर टैप करे
  • अब आपको लोन अग्रीमेंट आधार OTP के जरिये accept करना होगा
  • Face ID Verification अपने सेल्फी से पूरी करे
  • बैंक अकाउंट जोड़े या चुने
  • कुछ ही देर में आपको अब आपके KreditbeeCard के activate होने का message और Mail आएगा
  • KreditbeeCard Activate होते ही आप इस लिमिट को अपने खाते में भी भेज सकते है या Digital Kreditbee Card Details से इस्तेमाल भी कर सकते है

क्रेडिटबी कार्ड कैसे इस्तेमाल करे | How to Use Kreditbee Card

  • अगर आप ऑनलाइन कोई प्रोडक्ट खरीद रहे है तो आपको भुगतान वाले section में जा कर Credit Card या Card वाले option को चुनना है
  • आपके क्रेडिटबी ऐप में दी गई “Kreditbee Card” की Details भुगतान के लिए वहां डाले
  • अब आपको transaction को पूरा करने के लिए आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उस OTP के जरिये आप अपने transaction को पूरा कर सकते है

अगर आपके क्रेडिटबी वाले कार्ड  में उतनी राशि है तो आप अपने क्रेडिटबी कार्ड से भुगतान कर सकते है

क्रेडिटबी कार्ड का बिल कब बनता है | Kreditbee Card Due Date

आपके क्रेडिटबी कार्ड का बिल हर महीने के 10 को बनता है और use भुगतान के लिए आपको 20 तारीख तक का समय मिलता है,

लगभग 40 से 50 दिनों का समय बिना ब्याज इस्तेमाल करने के लिए मिलता है आपके क्रेडिटबी कार्ड  लिमिट को,

इसे भी पढ़े – [ 0% ब्याज पर लोन ] Urgent लिजिए Dhani One Freedom Card से 5 लाख तक क्रेडिट लोन

क्रेडिटबी कार्ड का डिटेल्स कैसे देखे | How to Check Kreditbee Card Details

  • अपना क्रेडिटबी ऐप open करे
  • होमपेज पर निचे दाहिने तरफ “Account” पर टैप करे
  • “क्रेडिटबी कार्ड ” पर टैप करे
  • View Card पर टैप करे
  • आपके रजिस्टर मोबाइल पर OTP आएगा उस डाले आपको आपका क्रेडिटबी कार्ड का पूरा डिटेल दिखाई देगा जैसे कार्ड डिटेल्स, Expiry और CVV

क्रेडिटबी कार्ड ग्राहक सेवा | Kreditbee Card Customer Care

  • Call – 080-44292200
  • Email – [email protected]
  • Address – KreditBee, 16/3, Adarsh Yelavarthy Centre, opp to Frank Anthony School, Cambridge Layout, Jogupalya Bangalore Karnataka 560008 India

Kreditbee Card Review Hindi

तो इस तरह से आप बिना किसी इनकम प्रूफ Kreditbee Card ले सकते है जो की एक डिजिटल क्रेडिट कार्ड है, अगर आपको कभी भी अचानक से पैसो की जरुरत पड़ती है तो आप अपना क्रेडिटबी कार्ड इस्तेमाल कर सकते है बिना किसी गारंटी और सुकुरिटी के,

दोस्तों ध्यान रहे है आपको आपके Kreditbee कार्ड  के ऊपर सालाना शुल्क देना पड़ता है और हर transaction के ऊपर fee भी इसलिए जब बहुत ज्यादा जरुरत हो तभी इस कार्ड को ले, उम्मीद है आपको जरुरत पड़ने पर इससे मदद मिलेगी,

कृपया इसे अपने दोस्तों में भी जरुर शेयर करे – आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद् – आपका दिन शुभ रहे !

इसे भी पढ़े – Moneytap Credit line loan से Urgent मिलेगा 5 लाख का लोन आधार से

पसंद किए गए post
Spread the love !!
About Team Appsguruji

मैं नविन भरद्वाज, स्वागत करता हूँ आप सभी का आपके अपने ब्लॉग appsguruji.com पर, यहाँ हम ऑनलाइन लोन लेने के बारे में जानेंगे, क्योंकि आज का समय अब डिजिटल हो चूका है जैसे आप अपने बाकी के काम बड़े ही आसानी से ऑनलाइन कर लेते है, कुछ इसी तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन भी बिना भागदौर के सिर्फ KYC करके ले सकते है, आइये सिखे !! ध्यान दे - यहाँ मेरा उदेश्य सिर्फ आपको बेहतर जानकारी देना है किसी भी तरह का लोन देना नहीं, इसलिए अपनी सूझ बुझ का इस्तेमाल करके ही लोन कही भी ले !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!