[Amazon Pay Later] Urgent ₹60000 लोन सिर्फ KYC करके 20 मिनट में घर बैठे

Last updated on April 10th, 2024 at 04:23 pm

Amazon Pay Later Details (अमेज़न पे लेटर की जानकारी हिंदी में, अमेज़न पे लेटर कैसे ले, Amazon Pay Later Eligibility, Documents for Amazon Pay Late, Amazon Pay Later features & Benefits, Amazon Pay Later Customer Care, Amazon Pay Later Apply online)

मेरी तरह आप भी ये जरुर सोचते होंगे की एक क्रेडिट कार्ड तो जरुर होता जिसका इस्तेमाल जरुरत पड़ने पर मैंने आसानी से कर पाता, लेकिन ये सपना हर बार टूट जाता है क्योंकि किसी भी क्रेडिट कार्ड के लिए इनकम प्रूफ चाहिए होता है, लेकिन बिना इनकम प्रूफ Amazon Pay Later जरुर मिल सकता है,

आप अमेज़न पे लेटर की मदद से अमेज़न पर कुछ भी खरीद सकते है बिना ब्याज इस्तेमाल कर सकते है, साथ ही अमेज़न पे की मदद से रोजाना इस्तेमाल में आने वाले ढेरो काम भी कर सकता है जब आपके पास पैसा ना हो,

सबसे ज्यादा पसंद आने वाला सुविधा Amazon buy now Pay Later का की इसे आप सिर्फ 2 मिनट में ले सकते है घर बैठे बिना किसी भागदौर के, इसके लिए आपको किसी भी तरह का शुल्क भी नहीं देना होगा,

आइये आज जानते है अमेज़न पे लेटर के बारे में पूरी जानकारी, जिससे अगर आपको कभी भी जरुरत पड़े आप बिना किसी देरी के इसका इस्तेमाल कर पाए,

आगे बढ़ने से पहले ध्यान दे, हम यहाँ एक तरह का लोन ही लेने जा रहे है, जिसे सही तरीके से इस्तेमाल करने पर बहुत ज्यादा फायदेमंद है, लेकिन भुगतान समय पर ना करने पर क्रेडिट स्कोर ख़राब होने के साथ ढेरो शुल्क देने पड़ सकते है,

Amazon Pay Later Benefits | अमेज़न पे लेटर के फायदे

  • सिर्फ 2 मिनट से भी कम समय में आप Amazon Pay Later ले सकते है
  • Amazon BNPL से अभी आप 60,000 तक का क्रेडिट लिमिट ले सकते है जो क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर कम और ज्यादा हो सकता है,
  • किसी भी तरह का भागदौर नहीं करना घर बैठे फ़ोन आवेदन दे सकते है
  • अमेज़न से शौपिंग, अमेज़न पे से रिचार्ज, बिल पेमेंट के साथ आपके लोकल market में भी इसका इस्तेमाल कर सकते है
  • एक्टिवेशन फीस, सालाना फीस या किसी भी तरह का सुविधा शुल्क आपको इसके लिए नहीं देना होगा
  • पुरे भारत में चाहे आप कही से हो अगर आप योग्य है तो आपको Amazon buy now Pay Later आसानी से ले सकते हा
  • कोई गारंटी, सिक्यूरिटी या इनकम प्रूफ देने की जरुरत नहीं होगी
  • बिना ब्याज आप अमेज़न पे लेटर को इस्तेमाल कर सकते है 12 महीनो के लिए
  • भुगतान समय पर करने से अमेज़न पे लेटर लिमिट के साथ क्रेडिट स्कोर भी बढ़ता है जिससे आपको कही भी लोन बहुत ही आसानी से मिल जाता है
  • आप किसी भी प्रोफेशन से हो, महिला हो या पुरुष सिर्फ आधार और पैनकार्ड का इस्तेमाल करके Amazon BNPL ले सकते है
  • अमेज़न पे लेटर की मदद से आप अपने लगभग सभी बिल पेमेंट, रिचार्ज, insurance, फ़ूड और अमेज़न से शौपिंग EMI पर कर सकते है पैसे नहीं रहने पर
  • ढेरो कैशबैक भी मिलते है
  • किसी भी तरह का NACH अप्रूवल, या Card Details या कोई और activity नहीं करनी होगी
  • कोई प्रोसेसिंग फीस या ब्याज देने की जरुरत नहीं दिए गए समय पर भुगतान के साथ
  • समय से पहले Amazon Pay Later EMI का भुगतान करने पर भी किसी तरह का Force Closer चार्ज नहीं देना
  • अमेज़न पे लेटर के रेगुलर इस्तेमाल पर आप अपने सभी खर्चो को ट्रैक भी कर सकते है
  • बिना किसी OTP के बस एक click में पेमेंट पूरा हो जाता है शौपिंग के दौरान

दोस्तों ये है वो लिस्ट Amazon Pay Later इस्तेमाल करने के फायदों की, जिसका लाभ आप भी उठा सकते है, आवेदन से पहले अपनी योग्यता जरुर देखे, साथ ही ध्यान दे की अमेज़न पे लेटर किसी भी तरह का कैश लोन नहीं है, यहाँ आपको जो भी क्रेडिट लिमिट मिलती है उसका इस्तेमाल आप अमेज़न के जरिये ही कर सकते है,

लेकिन इसमें भी कोई दो राय नहीं है की आप अपने 99% काम अमेज़न पे लेटर की मदद से कर सकते है, जैसे आप किसी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है जहाँ भुगतान के समय के साथ भुगतान करने पर वो लोन बिलकुल मुफ्त हो जाता है, कुछ इसी तरह से Amazon Pay Buy Now Pay Later काम करता है,

इसे भी पढ़े – [RapidRupee Loan App] Urgent ₹20000 लोन ONLY KYC बिना CIBIL

What is Amazon Pay Later | अमेज़न पे लेटर क्या है

अमेज़न पे लेटर को एक तरह का डिजिटल क्रेडिट कार्ड या लोन कहा जा सकता है जहाँ ग्राहकों को उनकी योग्यता के आधार पर Amazon से 60,000 तक का लोन मिल जाता है साथ ही 30 दिन तक बिना ब्याज इसे इस्तेमाल भी कर सकते है,

भारत में अमेज़न अपने कुछ लेंडिंग पार्टनर, IDFC Firts Bank और Capital Flot के साथ मिलकर अपने सभी ग्राहकों को अमेज़न पे लेटर लोन देता है,

इन सभी के अलवा Amazon Pay Later आपको NO Cost EMI का आप्शन भी देता है जहाँ आपको इस्तेमाल किये लोन को आप बिना ब्याज EMI में भुगतान भी कर सकते है, अमेज़न पे लेटर की मदद से आप अमेज़न पर सभी सर्विसेज को इस्तेमाल के साथ अमेज़न से प्रोडक्ट की खरीदारी भी कर सकते है बहुत ही आसानी से सिर्फ एक टैप में,

सबसे कमाल तो है की आपको Amazon Buy Now Pay Later लेने के लिए किसी भी तरह का इनकम प्रूफ, गारंटी या सिक्यूरिटी देने की जरुरत नहीं होती, सिर्फ घर बैठे अगर आप योग्य है तो घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में आवेदन कर सकते है,

इसे भी पढ़े – [Aspire Pay Later app] Urgent बिना ब्याज ₹25000 लोन बिना डाक्यूमेंट्स के

Amazon Pay Later Fee & Charges | अमेज़न पे लेटर पर ब्याज और खर्च

  • एक्टिवेशन फीस – नहीं देना होता है
  • सालाना फीस – नहीं देना होता है
  • Amazon Pay later लेने के लिए किसी भी तरह का शुल्क पहले नहीं देना होगा
  • ब्याज – 20% से 36 तक, लेकिन अगर आप अपने दिए गए समय में भुगतान कर देते है तो आपको किसी भी तरह का ब्याज नहीं देना होगा
  • प्रोसेसिंग फीस – EMI में भुगतान करने पर
  • पेनालिटी – भुगतान में देरी होने पर
  • GST – सभी फीस और चार्जेज पर आपको 18% का GST देना होगा

Amazon Pay Later Example | अमेज़न पे लेटर उदाहरण

अमेज़न पे लेटर से आपको अलग अलग तरह के 2 तरह के लोन मिलते है आइये देखे अगर आप Amazon Pay Later का इस्तेमाल करते है तो आपको भुगतान कैसे करना होगा,

Amazon Pay Buy Now Pay Later – शुरूआती जब आपको Amazon Pay Later का ऑफ़र मिलता है तब आपका यहाँ मिलने वाला लिमिट भी छोटा होता है और इसके भुगतान के लिए आपको 30 दिनों तक कम समय भी मिलता है, जहाँ समय पर भुगतान करने पर आपको किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होता है,

No Cost EMI – वही जब आप अमेज़न पे लेटर का लम्बे समय से इस्तेमाल करते आ रहे है तो आपको No Cost EMI का भी option मिल जाता है जहाँ आपका Amazon Pay Later Limit भी ज्यादा होती है और तब आप किसी भी प्रोडक्ट या को EMI में बिना किसी ब्याज के खरीद सकते है

अगर आप चाहे तो अतिरिक्त समय या EMI भी ले सकते है लेकिन तब आपको ब्याज 20% से 36% तक देना होता है,

इसे भी पढ़े – [TALA Loan App] Urgent लिजिए ₹10000 का लोन ताला लोन ऐप से सिर्फ KYC पर

Amazon Pay Later Eligibility | अमेज़न पे लेटर के लिए योग्यता

  • अमेज़न पे पर अकाउंट होना जरुरी है और KYC पूरी होनी चाहिए
  • उम्र 23 से 58 तक होनी चाहिए
  • क्रेडिट स्कोर (CIBIL) ठीक होना चाहिए
  • अमेज़न पे लेटर का इस्तेमाल रेगुलर करते होना चाहिए
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • अगर आप लगभग किसी पोपुलर शहर से है तो ज्यादा चांसेस है की आपको Amazon Pay Later का ऑफर मिल जाये

Documents for Amazon Pay Later | अमेज़न पे लेटर के लिए डाक्यूमेंट्स

  • पैनकार्ड
  • आधार कार्ड
  • सेल्फी Amazon app की मदद से
  • आधार OTP की जरुरत होगी अमेज़न पे लेटर को एक्टिवेट करने के लिए

इसे भी पढ़े – [True Balance Loan App] Urgent ₹50000 तक लोन KYC करके 20 मिनट में

how to activate Amazon Pay Later | अमेज़न पे लेटर कैसे एक्टिवेट करे

  • अमेज़न पे लेटर के आवेदन के लिए यहाँ click करे “Amazon Pay Later Registration
  • यहाँ आपको अपना KYC दुबारा से validate करना होगा जिसके लिए आपको आधार और PAN Details देना होगा
  • आधार OTP के जरिये KYC verify करे
  • कुछ ही देर में अगर आप योग्य होंगे तो आपको Amazon Pay Later limit मिल जाएगी
  • अप्रूवल मिलने के बाद आप इसे अपने हिसाब से कभी भी इस्तेमाल कर पाएंगे,

How to Use Amazon Pay Later | अमेज़न पे लेटर का इस्तेमाल कैसे करे

Amazon Pay Later को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, बस आप जब अमेज़न पर किसी भी प्रोडक्ट की खरीदारी कर रहे है तो भुगतान के समय आपको “Amazon Pay Later” को चुनना है बस एक स्टेप आगे आपका भुगतान हो जायेगा,

अगर आपको अपने अमेज़न पे लेटर से EMI पर कोई खरीदारी करनी है तो बस इसके लिए आपको भुगतान के समय EMI का option चुन कर “Amazon Pay Later” select करना है और दिए गए समय से अपने हिसाब से EMI को चुनना है,

और बस आपका भुगतान पूरा हो जायेगा, और आप EMI में अपने उस इस्तेमाल किया गए लोन का भुगतान कर सकते है

इसे भी पढ़े – [Paysense Loan App] Urgent 2 मिनट में कम सीबिल पर 5 लाख तक लोन पय्सेंसे ऐप से

Amazon Pay Later Customer Care | अमेज़न पे लेटर ग्राहक सेवा

आप Amazon Pay Later में अपने lender के हिसाब से इन ग्राहक सेवा को चुन सकते है

अगर आपको अमेज़न पे लेटर “Capital Flot” से मिला है

अगर आपको आपका अमेज़न पे लेटर IDFC First Bank से मिला है तो

  • Call – 1860 500 9900

Amazon Pay Later Review Hindi | अमेज़न पे लेटर ग्राहक सेवा

मेरी तरह आप भी बिना इनकम प्रूफ क्रेडिट कार्ड का आनंद ले सकते है “Amazon Pay Later” की मदद से क्योंकि चाहे शौपिंग हो या रोजाना इस्तेमाल में आने वाले ढेरो ऐसी सुविधाए है जो अमेज़न पे लेटर की मदद से इस्तेमाल कर सकते है,

साथ ही Amazon Buy Now Pay Later के लिए आपको किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना होता है,  किसी भी तरह का ब्याज नहीं देना, EMI की सुविधा के साथ,

उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में भी जरुर शेयर करे, आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !!

इसे भी पढ़े –  [Kreditbee se Loan Kaise le] Urgent सिर्फ KYC करके ₹3 लाख तक लोन

5/5 - (2 votes)
Spread the love !!

मैं नविन भरद्वाज, स्वागत करता हूँ आप सभी का आपके अपने ब्लॉग appsguruji.com पर, मैं इस ब्लॉग का founder और writer हूँ और लगभग 5 सालों से blogging कर रहा हूँ, मेरी रुचि हमेशा फाइनेंस और टेक्नोलॉजी में रही है, यहाँ हम ऑनलाइन लोन लेने के बारे में जानेंगे, क्योंकि आज का समय अब डिजिटल हो चूका है जैसे आप अपने बाकी के काम बड़े ही आसानी से ऑनलाइन कर लेते है, कुछ इसी तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन भी बिना भागदौर के सिर्फ KYC करके ले सकते है, आइये सिखे !! ध्यान दे - यहाँ मेरा उदेश्य सिर्फ आपको बेहतर जानकारी देना है किसी भी तरह का लोन देना नहीं, इसलिए अपनी सूझ बुझ का इस्तेमाल करके ही लोन कही भी ले !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!