Onecard metal credit card : दोस्तों अब जमाना डिजिटल हो चूका है ऐसे में जरुरी नहीं की आप बैंक की मदद ले क्रेडिट कार्ड के लिए, खासा जब आपके पास इनकम प्रूफ नहीं है फिर भी आप अपने फ़ोन की मदद से Digital Credit Card आसानी से ले सकते है,
इसलिए आइये आज हम यहाँ जानगे Onecard metal credit card के बारे में, इस कार्ड के बहुत से फायदे है सबसा बड़ा फायदा है की आपको इस कार्ड के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा, आपके सिर्फ KYC Documents के ऊपर घर बैठे आप अपने लिए वनकार्ड मेटल क्रेडिट कार्ड ले सकते है !
दोस्तों यहाँ मैं आपको सिर्फ Onecard के बारे में बेहतर जानकारी दे रहा हूँ आपके लिए अच्छा – बुरा चुनने के लिए आप स्वतंत्र है !
Onecard metal credit card (Overview)
विषय | Onecard metal credit card |
लोन | 2 लाख तक |
भुगतान | 40 दिनों तक ब्याज मुफ़्त |
ब्याज | निर्धारित समय के बाद 36% तक सालाना |
किसके लिये है | आप किसी भी प्रोफेशन में हो ले सकते है |
गारंटी | नहीं देनी होगी |
वनकार्ड मेटल क्रेडिट कार्ड क्या है | What is Onecard metal credit card
वनकार्ड एक क्रेडिट कार्ड है जो ग्राहक के योग्यता के आधार पर दी गई Pre approved लिमिट के साथ आता है, जिसे जरुरत पड़ने पड़ इस्तेमाल में लाया जा सकता है और बिना ब्याज 30 से 40 दिनों में भुगतान किया जा सकता है, रेगुलर कैश के बजाये वनकार्ड का इस्तेमाल किया जाए तो ढेरो कैशबैक और डिस्काउंट भी मिलते है,
Onecard metal credit card को ऑफर किया है FPL Technologies PVT LTD ने जो की महारास्ट्र की RBI द्वारा रजिस्टर संस्था है, FPL अपने बैंकिंग पार्टनर IDFC, SBM, South Indian Bank, Federal Bank, और BOB के साथ मिलकर ये Digital Credit Card देती है,
FPL ग्राहकों के इनकम और क्रेडिट हिस्ट्री को ध्यान में रखते हुए वनकार्ड के जरिये 2 लाख तक क्रेडिट देती है जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन और लोकल मार्किट कही भी किया जा सकता है, ये क्रेडिट लिमिट धीरे धीरे इस्तेमाल के ऊपर बढती है,
इसे भी पढ़े – [Lazypay Credit Line] Urgent मिलेगा Lazypay Shop Now Pay Later 1 लाख तक के क्रेडिट के साथ
वनकार्ड मेटल क्रेडिट कार्ड के फायदे | Onecard metal credit card Benefits
- पुरे भारत में कही से भी वनकार्ड मेटल क्रेडिट कार्ड के लिए घर बैठे आवेदन किया जा सकता है फ़ोन से
- Onecard में आपकी योग्यता के आधार पर 2 लाख तक की क्रेडिट लिमिट मिलती है
- No Joining Fee – कोई जोइनिंग शुल्क नहीं देना होगा
- No Annual Fee – कोई सालाना शुल्क नहीं देना होगा
- No Rewards Redemption Fee – इस क्रेडिट कार्ड में मिले हुए Rewards को Redeem करने के लिए भी कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा
- वनकार्ड को Mobile app के जरिये इस्तेमाल और Control कर सकते है
- ऑनलाइन और लोकल market कही भी इस्तेमाल कर सकते है
- 40 से 50 दिन बिना ब्याज इस क्रेडिट लिमिट को इस्तेमाल कर सकते है
- आप किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो आप ये कार्ड ले सकते है
- हर Transaction पर मिलते है Rewards Points
- Onecard जो की एक मेटल कार्ड है
- सिर्फ 5 मिनट से भी कम समय में Onecard metal credit card आसानी से मिल जाता है
- Rewards Points कभी Expire नहीं होंगे
- आपके ज्यादातर इस्तेमाल किये जाने वाले category में 5 गुना ज्यादा Rewards मिलते है
- आपका वनकार्ड बिल ज्यादा है तो आप उसे आसान 24 महीनो तक के EMI में भुगतान कर सकते है
- बिना OTP सिर्फ Onecard App के जरिये सिर्फ एक Swipe में Transaction पूरा हो जाता है
- Onecard के लिए आपको कोई security या गारंटी देने की जरुरत नहीं होगी
वनकार्ड मेटल क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता | Onecard metal credit card Benefits
- उम्र 18 से 55 तक होनी चाहिए
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
- आपके पास मंथली आय (Income Source) का जरिया होना चाहिए
- क्रेडिट हिस्ट्री (CIBIL) ठीक होना चाहिए
- आधार से लिंक मोबाइल होना जरुरी है
- सेविंग अकाउंट के साथ इन्टरनेट बैंकिंग होना जरुरी है
- आवेदन के लिए स्मार्टफोन और इन्टरनेट की जरुरत पड़ेगी
वनकार्ड मेटल क्रेडिट कार्ड के लिए दस्तावेज | Documents for Onecard metal credit card
- ID Proof – पैनकार्ड चाहिए होना
- Address Proof – आधार कार्ड इत्यादि
- Income – बैंक स्टेटमेंट, ITR या सैलरी स्लिप दे सकते है
- आधार OTP चाहिए होगा e sign देने के लिए
वनकार्ड मेटल क्रेडिट कार्ड पर ब्याज और खर्च | Interest & Charges of Onecard metal credit card
- No Joining Fee – जोइनिंग फीस नहीं देना होगा
- No Annual Fee – सालाना किसी तरह का कोई शुल्क नहीं
- NO Reward Redemption Fee – Onecard में मिली हुई Rewards को आप Redeem कर सकते है बिना कोई चार्ज दिए
- Interest – अगर आप अपने बिल को EMI में Convert करते है तो उसके लिए आपको 30% से 36% तक सालना ब्याज देना होगा
- Processing Fee – EMI में बिल को convert करने पर 2% तक का चार्ज आपको Processing fee देना होगा
- GST – सभी charges के ऊपर आपको 18% तक का GST देना होगा
- Overlimit Fee – दी दी गई क्रेडिट लिमिट से ज्यादा खर्च होने पर 600 का Overlimit fee भी देना होगा
वनकार्ड मेटल क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए | How to apply Onecard metal credit card
- Play Store या Ios store से Onecard app अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे
- मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाए
- अब आपको अपनी KYC बेसिक जानकारी देनी होगी
- KYC पूरा करने के लिए Documents Upload या Verify करे
- कुछ ही देर अगर आप eligible होंगे आपको क्रेडिट लिमिट मिल जाएगी
- अब उस क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करने के लिए आपको आधार OTP के जरिये verify करना होगा
अब आप अपने Onecard metal credit card को इस्तेमाल कर सकते है Digitally साथ ही आप Physical Onecard भी भी app के जरिये apply कर सकते है जिसके जरिये आप Local Market में POS Machine में Swipe कर सकते है
इसे भी पढ़े – [Lazypay Credit Line] Urgent मिलेगा Lazypay Shop Now Pay Later 1 लाख तक के क्रेडिट के साथ
वनकार्ड मेटल क्रेडिट कार्ड कैसे इस्तेमाल करे | How to use Onecard metal credit card
अगर आपका वनकार्ड मेटल क्रेडिट कार्ड approved हो चूका है तो आप इसे ऑनलाइन और लोकल मार्किट में इस्तेमाल कर सकते है,
Online – वनकार्ड को ऑनलाइन इस्तेमाल करने के लिए आपको onecard app में दी गई OneCard details का इस्तेमाल करना होगा और फिर उस transaction को पूरा करने के लिए Onecard app में आई उस transaction को पूरा करना होगा swipe करके
Local Market – दोस्तों अपने नजदीकी लोकल market में वनकार्ड मेटल क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के लिए आपके पास physical Onecard होना चाहिए, अगर है तो बस use आप POS Machine में Swipe कर सकते है PIN के जरिये.
इसे भी पढ़े – [Kreditbee Card Benefits] Urgent 60 सेकंड में बनाए क्रेडिटबी कार्ड मिलेगा 10000 लोन
वनकार्ड मेटल क्रेडिट कार्ड के लिए ग्राहक सेवा | Onecard metal credit card Customer Care
- Web – www.app
- Email – [email protected]
- Call – 1860-266-1111
- Address – FPL Technologies Pvt. Ltd. Disha Bldg, Survey No 127, Mahavir Park, Opposite Sarjaa, Aundh, Pune 411007
- OneCard app – play store या ios store से डाउनलोड करे
Onecard metal credit card Review Hindi
दोस्तों कुछ इस तरह से आप अपने लिए बिना इनकम प्रूफ Onecard metal credit card बना सकते है, जो आपके सिर्फ KYC Documents पर आपको मिल जाता है 2 लाख तक के क्रेडिट लिमिट के साथ, लेकिन ध्यान दे ये भी एक लोन ही है जो सबसे ज्यादा महंगा होता है,
इसलिए जितना कम इस्तेमाल करे उतना अच्छा है, उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में भी जरुर share करे, आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद् – आपका दिन शुभ रहे !!
इसे भी पढ़े – [Paytm credit card Review] Urgent बनांए आधार से पेटीएम क्रेडिट कार्ड मिलेगा 10 लाख लिमिट