आधार से लोन कैसे निकाले Urgent जाने 2 मिनट में मिलेगा 2 लाख तक लोन

Last updated on April 10th, 2024 at 04:30 pm

आधार से लोन कैसे निकाले – क्या आपने कभी सोचा है ? की आपके पॉकेट मे पड़ा आपका आधार कार्ड आपको लोन दिला सकता है वह भी घर बैठे बिना किसी घर दौर के, अगर अपने अभी तक अपने आधार कार्ड पर कोई लोन नही उठाया है तो कोई बात नही आप आज भी अप्लाइ कर के लोन ले सकते है 25000 तक लोन आपको केवल आधार कार्ड की मदद से ही मिल सकता है |

पोस्ट को अंत तक पढ़ने के बाद ही लोन के लिए अप्लाइ करे क्युकी हमने आधार से लोन कैसे निकाले इसके बारे मे पूरा डिटेल्स मे बताया है कही भी गलती करने पर आपका लोन रिजेक्ट हो सकता है |

आपको सिर्फ अपने आधार और पैन कार्ड से kyc करना है और कुछ डिटेल्स अपने बारे मे बताने होंगे और आपका लोन कुछ ही मिनट मे अप्रूव होने के बाद सीधा आपके बैंक अकाउंट मे या जाएगा हम यहाँ लोन लेने के लिए कुछ लोन एप का इस्तेमाल करने के बारे मे बताने वाले है यह लोन एप Rbi द्वारा अप्रूव और Nbfc द्वारा रजिस्टर होते है किसी भी तरह का कोई भी दिक्कत होने पर आप Rbi मे डायरेक्ट शिकायत कर सकते है |

आधार से लोन कैसे निकाले फायदे (Benefits)

  • आधार कार्ड से आप 200000 तक का लोन ले सकते है |
  • लोन का भुगतना आप Emi मोड कर सकते है |
  • लोन का भुगतान करने के लिए 3 वर्षों का लंबा समय मिल जाता है |
  • लोन के पैसे का इस्तेमाल अपने किसी भी पर्सनल काम के लिए कर सकते है |
  • लोन के लिए कोई भी अप्लाइ कर सकता है |
  • लोन के लिए किसी भी भाग दौर की जरूरत नही है |
  • लोन आप घर बैठे अपने मोबाईल से अप्लाइ कर सकते है |
  • लोन एप चुकी Rbi द्वारा रजिस्टर है इस लिए फ्रॉड होने का कोई चांस नही है |
  • लोन मिलने मे ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट का समय लगता है |
  • लोन लेने मे किसी भी तरह का कोई अड्वान्स पेमेंट नही करना पड़ता है |
  • ज्यादातर लोग इस तरह का लोन लेकर अपना खराब cibil स्कोर भी सुधार सकते है |
  • यह लोन खराब cibil स्कोर वाले लोग को भी मिल जाता है |
  • आप लोन का भुगतान अपने डेबिट कार्ड , upi , क्रेडिट कार्ड के द्वारा भी कर सकते है |
इसे भी पढ़े – 13+ तरीक़े No Bank Statement Online Loan Urgent ₹3 लाख लोन बिना इनकम प्रूफ

आधार से लोन कैसे निकाले जानकारी (Full Details)

दोस्तों जैसा की आप सब जानते है की ऑनलाइन लोन लेने के बहुत से तरीके है अब तो बैंक भी ऑनलाइन लोन दे रही है अगर आपके पास बैंक से लोन लेने लायक पूरा पेपर है तो मै भी आपको यही कहूँगा की आप बैंक से ही लोन ले लेकिन आज अधिकतर लोग के पास बैंक या किसी अन्य फाइनैन्शल कंपनी से लोन लेने लायक ना तो डाक्यमेन्ट होती है ना ही योग्यता |

इन सब बातों को ध्यान मे रखते हुए अब मार्केट मे बहुत तरीके की लोन देने वाली कंपनी काम कर रही है जो को मिनीमम kyc पर लोगों को लोन दे रही है यानि ये वैसे लोगों को लोन देने का काम कर रही है जिनके पास लोन लेने के लिए पर्याप्त डाक्यमेन्ट नही है या जिनका लोन बार बार cibil सोकरे खराब होने के वजह से रिजेक्ट हो रहा है |

अगर आपके पास भी इस तरह की ही कोई समस्या है तो आप भी लोन एप की मदद से लोन लेकर अपनी जरूरत भी पूरी कर सकते है और अगर आपका cibil स्कोर खराब है तो उसे भी ठीक कर सकते है लोन एप से लोन लेना भी उतना ही आसान है जितना की आप किसी बैंक से प्री अप्रूव लोन के लिए अप्लाइ करते है यहाँ भी आपको केवल kyc ही देना है और कुछ ही मिनट मे लोन का पैसा आपके अकाउंट मे आ जाएगा |

आधार से लोन कैसे निकाले ये बहुत लोग सर्च करते ही लेकिन एक दम सटीक जानकारी आपको मै आज के इस पोस्ट मे बता रहा हूँ आपको आधार से लोन लेने के लिए सबसे पहले लोन एप को अपने स्मार्टफोन मे इंस्टॉल करना होगा उसके बाद आपको अपना एक एप मे अकाउंट क्रीऐट करना होगा उसके बाद आपको अपना Kyc डिटेल्स और अपना बैंक डिटेल्स को अपडेट करना होगा |

लोन पर आपको सालाना 36 % तक का ब्याज देना पद सकता है यह ब्याज फिक्स होता है और यह ब्याज बाँकी के मिलने वाले लोन के ब्याज से अधिक है क्युकी आपको यह लोन एक दम मिनीमम kyc पर मिल रहा है इसके लिए नया ही आपसे कोई गारंटी माँग गया है नया ही कोई सिक्युरिटी पेपर |

इसे भी पढ़े – तुरंत ले अभी Urgent ₹9 लाख का लोन (Pre-Approved) बिना गारंटी और इनकम प्रूफ

आधार से लोन और बैंक लोन मे अंतर (Aadhar Loan vs Bank Loan)

आधार से लोन बैंक से लोन
आपको यह लोन केवल आधार कार्ड पर ही मिल जाएगा | आपको यहाँ लोन लेने के लिए बैंक से साथ एक अच्छा रिकार्ड बनाना होगा |
इस लोन पर आपको ब्याज बैंक के मुकाबले अधिक देना होगा | यह लोन पर ब्याज लेने का एक सीमा तय है Rbi के हिसाब से ही ब्याज ले सकते है |
लोन के भुगतान के लिए 3 वर्ष से अधिक समय नहीं मिलता है | यहाँ आपको भुगतान के लिए 5 वर्ष या उससे भ अधिक समय मिल सकता है |
यहाँ लोन के लिए कोई भी अप्लाइ कर सकता है | यहाँ लोन के लिए केवल बैंक के ग्राहक या जिनके पास लोन लेने के लिए पूरे डाक्यमेन्ट है वही अप्लाइ कर सकते है |
यहाँ खराब cibil स्कोर वालों को भी कुछ ना कुछ लोन मिल जाता है | यहाँ अगर आपका Cibil स्कोर 750 से थोड़ा भी कम है तो आपका लोन रिजेक्ट हो जाएगा |

आप बताए गए अंतर के आधार पर इस नातीजे पर पहुच सकते है की आपके लिए लोन लेने का कौन स तरीका सही है किसी भी लोयन को लेने से पहले लोन की जरूरत ज्यादा महत्व रखती है अगर आपको लोन लेना एक दम अर्जन्ट है लेकिन डाक्यमेन्ट और cibil के आभाव मे लोन नही ले पा रहे है तो आपको आधार से लोन के लिए जाना चाहिए |

इसे भी पढ़े – ₹8 लाख का लोन HDFC दे रहा Urgent Easy बिना इनकम प्रूफ और गारंटी सभी को

आधार से लोन कैसे निकाले योग्यता (Eligibility)

  • आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए |
  • आवेदक की उम्र 21 से 65 के बीच होनी चाहिए |
  • आवेदक के पास आधार रजिस्टर मोबाईल नंबर होना चाहिए |
  • आवेदक के पास किसी भी बैंक का सेविंग अकाउंट होना चाहिए |
  • अकाउंट मे नेट बैंकिंग के सुविधा होनी चाहिए |

आधार से लोन कैसे निकाले डाक्यमेन्ट (Document)

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • फोटो के लिए लाइव सेल्फ़ी 
  • लोन अप्लाइ करने के लिए स्मार्टफोन
  • आधार otp 
  • किसी किसी लोन एप मे बैंक स्टैट्मेंट देना होगा |
इसे भी पढ़े – Bad Credit Score loan app | Urgent ₹2 लाख तक लोन बिना इनकम प्रूफ आधार से घर बैठे लें

आधार से लोन कैसे निकाले (How To Apply)

  • सबसे पहले आपको बताए गए एप को अपने फोन मे इंस्टॉल करना होगा |
  • उसके बाद आपको अपना एक अकाउंट क्रीऐट करना होगा |
  • उसके बाद आपको एप मे अपना पर्सनल डिटेल्स डालना होगा |
  • पर्सनल डीटेल जैसे अपना फोटो , नाम , करंट अड्रेस , कितना कमाते है इत्यादि |
  • उसके बाद आपको अपना kyc डिटेल्स अपडेट करना होगा |
  • उसके बाद आपको आपका बैंक डिटेल्स अपडेट करना होगा |
  • Kyc अपडेट करना के बाद ही आपको कितना लोन देना है यह एप मे दिखने लगता है |
  • अपने ऑफर लोन को लेने के लिए उसपर क्लिक करे |
  • लोन से जुड़े अग्रीमेंट को पढ़ कर सबमिट कर दे |
  • कुछ ही देर मे लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट मे या जाएगा |
लोन एप का नाम  लोन अमाउन्ट  डाक्यमेन्ट भुगतान का समय 
SmartCoin Loan App  1000 से 100000 तक का लोन आधार कार्ड , पैन कार्ड , सेल्फ़ी  2 महीने से 12 महीने 
RapidRupee Loan App 1000 से 60000 तक का लोन  आधार कार्ड , पैन कार्ड , सेल्फ़ी  3 महीने से 12 महीने
KreditBee Loan App 1000 से 4 लाख तक का लोन  आधार कार्ड , पैन कार्ड , सेल्फ़ी , बैंक स्टेटमेंट  3 महीने से 24 महीने 
MoneyTap Loan App 1000 से 5 लाख तक का लोन  आधार कार्ड , पैन कार्ड , सेल्फ़ी , बैंक स्टेटमेंट  3 महीने से 36 महीने तक 
Kissht Loan App  1000 से 5 लाख तक का लोन  आधार कार्ड , पैन कार्ड , सेल्फ़ी  3 महीने से 36 महीने तक

आधार से लोन कैसे निकाले समीक्षा (Review)

दोस्तों ए तक आपने हमारे पोस्ट के जरिए  लोन लेने के कई तरीकों के बारे मे पढ़ा होगा जहां आपको कभी अपना इनकम प्रूफ देना भी पड़ा है और कही कही बिना डाक्यमेन्ट के ही लोन देने के बारे मे बताया गया है वैसे ही आप केवल आपने आधार कार्ड के आधार पर कुछ लोन एप का इस्तेमाल कर के लाखों का लोन घर बैठे ही अपने फोन के जरिए ले सकते है |

इसे भी पढ़े – LIC दिला सकता है Urgent ₹7 लाख का लोन बिना सैलरी स्लिप 5 मिनट में

आधार से लोन कैसे निकाले के लिए पूछे गए प्रशन FAQ

Q – आधार से लोन के लिए कोई इनकम प्रूफ भी देना पड़ता है ?

Ans – बताए गए लोन एप मे आपको किसी भी तरह का इनकम प्रूफ नही देना होगा |

Q – क्या कोई स्टूडेंट आधार से लोन ले सकता है ?

Ans – हाँ , अगर किसी स्टूडेंट की उम्र 21 वर्ष है तो वह भी लोन के लिए अप्लाइ कर सकता है |

Q – कितने उम्र तक के लोग आधार से लोन ले सकते है ?

Ans  – 21 वर्ष से 65 वार्स तक लोग इस लोन के लिए अप्लाइ कर सकते है |

5/5 - (1 vote)
Spread the love !!

मैं नविन भरद्वाज, स्वागत करता हूँ आप सभी का आपके अपने ब्लॉग appsguruji.com पर, मैं इस ब्लॉग का founder और writer हूँ और लगभग 5 सालों से blogging कर रहा हूँ, मेरी रुचि हमेशा फाइनेंस और टेक्नोलॉजी में रही है, यहाँ हम ऑनलाइन लोन लेने के बारे में जानेंगे, क्योंकि आज का समय अब डिजिटल हो चूका है जैसे आप अपने बाकी के काम बड़े ही आसानी से ऑनलाइन कर लेते है, कुछ इसी तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन भी बिना भागदौर के सिर्फ KYC करके ले सकते है, आइये सिखे !! ध्यान दे - यहाँ मेरा उदेश्य सिर्फ आपको बेहतर जानकारी देना है किसी भी तरह का लोन देना नहीं, इसलिए अपनी सूझ बुझ का इस्तेमाल करके ही लोन कही भी ले !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!