आधार से बिना सिबिल स्कोर लोन कैसे ले : हम में से ज्यादातर लोगो को पैसे की जरुरत हर महीने जरुर पड़ जाती है चाहे हमारी आय कितनी भी हो, अगर हमारा सिबिल ख़राब है तो लोन कही भी मिलने से रहा, चाहे वो NBFC हो या कोई बैंक, ऐसे में हमे पैसे उधार लेने की जरुरत पड़ती है, लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है की हम आधार से बिना सिबिल स्कोर लोन ले सकते है,
जी हां इसके लिए हमे कही जाने की भी जरुरत नहीं, सिर्फ KYC करना है और बिना किसी इनकम प्रूफ, गारंटी और सिक्यूरिटी के हम घर बैठे ये लोन ऑनलाइन ले सकते है, कमाल की बात तो ये है की हमे यहाँ लोन लेने के लिए किसी भी तरह का भुगतान लोन से पहले करने की जरुरत नहीं,
अभी हाल ही मेरे साथ भी कुछ ऐसा हुआ लेकिन तब मैंने Aadhaar Se Bina CIBIL Score Loan ऑनलाइन लिया और यहाँ मैं 25000 तक का लोन ले पाया है, हलाकि यहाँ हमे 60,000 तक के पर्सनल लोन के लिए ऑफर दी जाती है,
अगर आप भी यहाँ आधार से बिना सिबिल स्कोर लोन लेने की सोच रहे है तो आपको कुछ जरुरी बातो को भी ध्यान रखने की जरुरत है जो यहाँ हम आगे देखने वाले है,
आधार से बिना सिबिल स्कोर लोन (Overview)
विषय | आधार से बिना सिबिल स्कोर लोन |
लोन | 60000 तक ले सकते है |
भुगतान | 6 महीनों में कर सकते है |
गारंटी | बिना गारंटी लोन |
लाभ | बिना सिबिल स्कोर लोन ले सकते है |
ब्याज | सालाना 36% तक |
आधार से बिना सिबिल स्कोर लोन के फायदे | Aadhaar Se Bina CIBIL Score Loan Benefits
- सबसे बड़ा फायदा तो यही है की आपको यहाँ आधार से बिना सिबिल स्कोर लोन मिल जाता है
- यहाँ आप ले सकते है घर बैठे 1000 से 60,000 तक लोन जिसके भुगतान के लिए आपको मिलते है 180 दिनों तक का समय,
- Aadhaar Se Bina CIBIL Score Loan के लिए आपको कोई जोइनिंग फीस, सालाना फीस या किसी भी तरह का कोई गारंटी या सिक्यूरिटी देने की जरुरत नहीं होगी
- यहाँ आप बिना किसी भागदौर के 100% ऑनलाइन डिजिटल लोन ले सकते है बिना किसी पेपरवर्क के
- दोस्तों चाहे आप किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो, महिला हो या पुरुष, पुरे भारत में लगभग आप कही हो आपको बिना किसी परेशानी के लोन मिल जाता है,
- अचानक से पैसो की जरुरत पड़ने पर आपको सिर्फ कुछ मिनटों में यहाँ ऑनलाइन लोन मिल जाता है
- यहाँ हम NBFC रजिस्टर ऑनलाइन लोन ले रहे है जहाँ अगर आप अपने लोन का भुगतान समय पर करते है तो आपका क्रेडिट स्कोर धीरे धीरे बढ़ते जाता है और तब आपको ज्यादातर कही भी लोन आसानी से मिल जाता है
- लोन के लिए यहाँ आपको सिर्फ KYC करना होगा, कोई सैलरी स्लिप या ITR की जरुरत नहीं होगी
- इस ऑनलाइन लोन के भुगतान के बाद जरुरत पड़ने पर आप ये लोन फिर से ले सकते है बिना किसी देरी के
- यहाँ लिए गए लोन का भुगतान आप ऑनलाइन कर सकते है समय से पहले भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के
- लोन यहाँ ऑनलाइन लेने के लिए कोई फिजिकल वेरिफिकेशन की जरुरत नहीं, सिर्फ KYC और आपको quick मिल जाता है सिर्फ ऑनलाइन जाँच के बाद
दोस्तों ये है कुछ कमाल के फायदे जिनका लाभ आप भी मेरी तरह उठा सकते है अगर आप यहाँ आधार से बिना सिबिल स्कोर लोन लेते है, लेकिन जैसे की हमे शुरू में ही चर्चा की थी की आपको यहाँ किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए अगर आप ये लोन ऑनलाइन ले रहे है तो, आइये देखे
- आपको यहाँ शुरू में बहुत कम लोन मिलता है भले ही आपको 60,000 तक के लोन का ऑफर मिल रहा हो, जो शुरू हो सकता है 1000 से भी, इसलिए अगर आप पहली बार में ही बड़ा लोन लेने की सोच रहे है तो आपको परेशानी हो सकती है,
- बाकी के लोन के मुकाबले यहाँ आपको यहाँ आपको ब्याज ज्यादा देना होता है इसलिए कृपया अपनी जरुरत के हिसाब से कोसिस करे कम से कम लोन ले,
- लोन का भुगतान समय पर ना करने की वजह से आपको रोजाना के हिसाब से पेनालिटी देनी पड़ सकती है
- सबसे ज्यादा परेशानी तब होगी जब अगर आप समय पर भुगतान नहीं करते अपने लोन का यहाँ और आपको उसके रिकवरी के लिए कॉल आता है और ये कॉल तब तक आपको आते रहेंगा जब तक की आप भुगतान कर ना दे,
इन सभी बताओ का ध्यान रखे और कोसिस करे की कम से कम लोन ले और भुगतान समय पर जरुर करे दे !
इसे भी पढ़े – (Bad Credit Score Per Loan) Urgent ₹40000 ख़राब क्रेडिट स्कोर पर लोन
आधार से बिना सिबिल स्कोर लोन उदाहरण | Aadhaar Se Bina CIBIL Score Loan Example
आइये एक अनुमानित उदाहरण से ये पता लगाने की कोसिस करते है हलाकि ये भी सिर्फ एक अनुमान है जिसमे बदलाव संभव है,
- मान लेते है की आपको यहाँ 25000 का आधार से बिना सिबिल स्कोर लोन मिल जाता है
- इस ऑनलाइन लोन के भुगतान के लिए आपको 6 महीनो तक का समय मिलता है
- आपके इस लोन पर सालाना ब्याज होगा 36% का तो यहाँ आपको देना होगा ब्याज 4500+GST
- दोस्तों आपके इस ऑनलाइन पर्सनल लोन पर 10% का प्रोसेसिंग फीस भी देना होगा जो होगा 2500+GST
- आपके खाते में आपका ये लोन आएगा लगभग 22000 के करीब
- अगले 6 महीनो तक आपके इस लोन का EMI होगा 4916 के आसपास
- कुल भुगतान EMI में 29500
- आपके इस लोन पर कुल खर्च आया लगभग 8500
जैसा की आपने देखा अगर आप यहाँ 25000 का लोन लेते है 6 महीनो के लिए तो 36% केब्याज के साथ लगभग 8500 के करीब आपको खर्च देना होगा !
इसे भी पढ़े – बिना गारंटी लोन ₹5 लाख तक Urgent सिर्फ 5 मिनट में KYC करके घर बैठे
आधार से बिना सिबिल स्कोर लोन के लिए योग्यता | Aadhaar Se Bina CIBIL Score Loan Eligibility
- आपकी उम्र 21 से 59 तक होनी चाहिए
- मंथली आय का जरिया भी होना चाहिए हलाकि यहाँ आपको कोई सैलरी स्लिप या ITR देने की जरुरत नहीं होगी
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जरुरत होगी
- आवेदन के लिए स्मार्टफ़ोन और इन्टरनेट की जरुरत होगी
- सेविंग अकाउंट और NACH के लिए आपको इन्टरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड की जरुरत पड़ सकती है
- आपके शहर में आधार से बिना सिबिल स्कोर लोन देने वाली इन NBFC की सेवा भी होनी चाहिए
आधार से बिना सिबिल स्कोर लोन के लिए डाक्यूमेंट्स | Aadhaar Se Bina CIBIL Score Loan Documents
- पैनकार्ड
- आधार कार्ड
- ऑनलाइन सेल्फी फोटो के लिए
- कुछ एक जगहों पर आपको यहाँ बैंक स्टेटमेंट की जरुरत पड़ सकती है
- आधार OTP चाहिए होगा लोन अग्रीमेंट को esign करने के लिए
आधार से बिना सिबिल स्कोर लोन के लिए ब्याज और खर्च | Aadhaar Se Bina CIBIL Score Loan Interest & Fees
- ब्याज – सालाना 36% तक देना होगा यहाँ आधार से बिना सिबिल स्कोर लोन के लिए, जो यहाँ भुगतान समय पर करने पर कुछ कम भी हो सकता है
- प्रोसेसिंग फीस – पुरे लोन का लगभग 10% के आसपास आपको यहाँ प्रोसेसिंग फीस के लिए देना होगा
- पेनालिटी – समय पर लोन का भुगतान ना करने की स्थिति में आपको पेनालिटी देनी पड़ सकती है
- अतिरिक्त शुल्क – यहाँ आपको जोइनिंग फीस, सालाना फीस या किसी भी तरह का कोई सुविधा शुल्क नहीं देना होगा
- NACH – अगर आपने यहाँ NACH अप्रूवल दिया है और वो किसी भी वजह से बाउंस हो जाता है तो आपको यहाँ लगभग 600+GST के करीब बैंक और लोन देने वाली संस्था दोनों को भुगतान करना पड़ सकता है
- GST – यहाँ लगने वाली सभी खर्चो पर आपको 18% का GST देना होगा
इसे भी पढ़े – 25+ NBFC Best Loan App List Urgent ₹5 लाख लोन सिर्फ KYC
आधार से बिना सिबिल स्कोर लोन कहाँ से मिलेगा | Aadhaar Se Bina CIBIL Score Loan Kahan Se Milega
आज हम अपने ज्यादातर काम ऑनलाइन करने लगे है और ये बहुत हद तक सही भी है क्योंकि तब हमारा समय बचता है आज इस डिजिटल युग में अब हम आधार से बिना सिबिल स्कोर लोन भी ले सकते है, जी हां ये लोन आपको सिर्फ कुछ मिनटों में आपकी किसी भी जरुरत के लिए मिल जाता है, आपको इसके लिए सिर्फ KYC करने की जरुरत होती है
किसी भी तरह का कोई फिजिकल डाक्यूमेंट्स दिए बिना आप ये लोन सिर्फ कुछ आसान click में ले सकते है, मैंने अभी हाल ही यहाँ 25000 का लोन लिया, जब आप पहली बार लोन यहाँ लेते है तो आपको छोटा लोन मिलता है और तब ये लोन देने के लिए ये संस्था आपका क्रेडिट हिस्ट्री भी नहीं देखती, आप जैसे जैसे अपने लोन का भुगतान समय पर करते जाते है आपका लोन लिमिट धीरे धीरे बढ़ता है और तब आपको बड़ा लोन आसानी से मिलता जाता है,
यहाँ Aadhaar Se Bina CIBIL Score Loan लेने के लिए कुछ NBFC रजिस्टर लोन ऐप का हमे इस्तेमाल करना होता है, और कुछ ही घंटो में ये लोन बिना किसी फिजिकल वेरिफिकेशन के आपको मिल जाता है, यहाँ आपको 60000 तक के लोन के लिए ऑफर किया जाता है, लेकिन शुरूआती लोन कम से कम होता है
अचानक से अगर आपको भी पैसो की जरुरत पड़ती है आपको लोन चाहिए तो आप इन कुछ लोन ऐप का इस्तेमाल कर सकते है आधार से बिना सिबिल स्कोर लोन के लिए !
- मोबिक्विक जीप लोन (Mobikwik)
- रैपिडपैसा लोन ऐप (RapidPaisa)
- मायक्रेडिट लोन ऐप (Mykredit)
- क्रेडिट लोन ऐप (Creditt)
- रैपिडरूपी लोन ऐप (Rapidrupee)
इन लोन ऐप को आप अपनी सूझ – बुझ का इस्तेमाल करके लोन घर बैठे ले सकते है, ये लोन ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेंगे !
इसे भी पढ़े – पैनकार्ड पर लोन Urgent ₹1 लाख तक घर बैठे सिर्फ KYC करके ले
आधार से बिना सिबिल स्कोर लोन कैसे ले | Aadhaar Se Bina CIBIL Score Loan Kaise le
- इन लोन ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे गूगल प्ले की मदद से
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके अकाउंट बनाए (Signup करे)
- अब आपको लोन लेने के लिए यहाँ KYC करनी होगी, जिसके लिए आपको अपने बारे में पूरी जानकारी, डाक्यूमेंट्स, लोन ऐप से सेल्फी और बैंक डिटेल्स अपलोड करना होगा
- अगर अब आप योग्य है तो आपको लोन के लिए ऑफर मिल जायेगा, इस लोन ऑफर को लेने के लिए आपको आधार OTP के जरिये पहले लोन अग्रीमेंट को esign करना होगा
- यहाँ आपको NACH की भी जरुरत होगी जिसके लिए आपको इन्टरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड चाहिए होगा
- आपका ये आधार से बिना सिबिल स्कोर लोन अब अप्रूवल के बाद आपको मिल जायेगा बिना किसी भागदौर के
मुझे सबसे ज्यादा अच्छी बात ये लगी इन लोन ऐप से लिए गए लोन की, अगर आप समय पर अपने लोन का भुगतान करते है तो आपका क्रेडिट स्कोर धीरे धीरे ठीक हो जाता है और तब आप कही भी लोन आसानी से ले पायेंगे !
आधार से बिना सिबिल स्कोर लोन समीक्षा | Aadhaar Se Bina CIBIL Score Loan Review
मैंने अपनी बात करू तो मैंने यहाँ आधार से बिना सिबिल स्कोर लोन कई बार लिया है और जब मैं पहली बार ये लोन ले रहा था तब मुझे पैसो की जरुरत ज्यादा थी मुझे लोन कम ऑफर किया गया जो 3000 का था मैंने इन सभी लोन ऐप को एक साथ इस्तेमाल किया और 25000 का लोन लिया,
लेकिन ये मेरी गलती थी क्योंकि मुझे सभी लोन ऐप में एक साथ हर महीने EMI देनी थी और उन सभी लोन पर ब्याज भी ज्यादा था, इसलिए आप अगर इनका इस्तेमाल करने वाले है तो कोसिस करे की कम से कम लोन ले, कोसिस करे हमेशा समय पर भुगतान करने की,
उम्मीद है आपको इन जानकारी से मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में भी जरुर शेयर करे, आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद – आपका दिन हमेशा शुभ रहे !!
इसे भी पढ़े – बिना इनकम प्रूफ लोन Urgent ₹1 लाख तक सिर्फ KYC घर बैठे