Dhani one freedom card (धनी वन फ्रीडम कार्ड) अगर आप कोई क्रेडिट कार्ड Search कर रहे है तो हाल फिलहाल में आया हुना Dhani One Freedom Card भी देख सकते है, धनी के इस कार्ड में आपको 5 लाख रुपये तक का क्रेडिट लिमिट मिलता है,
कमाल की बात तो ये है की 5 लाख रुपये तक क्रेडिट लोन आपको सिर्फ आपके आधार और पैनकार्ड के ऊपर मिल जाता है, इसके लिए आपको किसी भी तरह का इनकम प्रूफ जैसे सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट देने की जरुरत नहीं होगी,
धनी वन फ्रीडम कार्ड आपको आपके सिर्फ आधार और पैनकार्ड के ऊपर मिल जाता है घर बैठे फ़ोन की मदद से, लेकिन फिर भी आवेदन करने से पहले कृपया इसे पूरा जरुर पढ़े,
दोस्तों मैं इस Dhani One Freedom Card के बारे में सिर्फ आपको जानकारी दे रहा हूँ ये किसी भी तरह का प्रचार नहीं है, आवेदन करते समय कृपया अपनी सूझ – बुझ का जरुर इस्तेमाल करे !
Dhani One Freedom Card (Overview)
लोन का नाम | Dhani One Freedom Card |
लोन अमाउंट | 5 लाख तक |
किस तरह का लोन है | क्रेडिट लाइन जिसे आप अपने किसी भी इस्तेमाल में ला सकते है |
ब्याज | एक निर्धारित समय तक ब्याज नहीं लगता उसके बाद आपको इस्तेमाल पर शुल्क देना होगा |
किसके लिये है | सभी भारतीय इसे ले सकते है |
कैसे ले | इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी विस्तार से दी गई है |
इसे भी पढ़े – अब ऐसे मिलेगा : Money View app se loan Urgent 10 लाख तक लोन फोन से
धनी वन फ्रीडम कार्ड के फायदे | Dhani One Freedom Card Benefits
- सिर्फ आपके आधार पर आप ले सकते है 5 लाख रुपये तक का लिमिट
- लोन लेने के लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं होगी, इसे आप अपने फ़ोन से घर बैठे ले सकते है
- किसी भी तरह का इनकम प्रूफ, सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट देने की जरुरत नहीं होगी
- धनी वन फ्रीडम कार्ड सिर्फ आपके आधार और पैनकार्ड से आप ले सकते है
- बस 3 Step और 3 मिनट में आपका Dhani One Freedom Card बन जाता है
- धनी कार्ड से किये गए लगभग सभी transaction पर आपको 2% तक का कैशबैक मिल जाता है
- धनी फार्मेसी से धनी कार्ड के इस्तेमाल पर दवाइयों पर 35% तक का discount मिलता है
- अमेज़न, फ्लिप्कार्ट या किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट पर discount
- मुफ्त ट्रेडिंग अकाउंट के साथ धनी स्टॉक
- धनी वन फ्रीडम कार्ड Rupay card है जिसका इस्तेमाल आप Online या कही भी Local Market में कर सकते है
- आप किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो आपको Dhani One Freedom Card जरुर मिल जाता है अगर आप eligible होंगे
- पुरे भारत में कही से भी आप धनी कार्ड के लिए आवेदन दे सकते है
- धनी वन फ्रीडम कार्ड लिमिट आपको 0% ब्याज पर मिलता है 90 दिनों के लिए
- Dhani RBI Approved NBFC रजिस्टर संस्था है
धनी वन फ्रीडम कार्ड क्या है | What is Dhani One Freedom Card
धनी वन कार्ड एक Rupay Card है जो बिलकुल एक क्रेडिट कार्ड की तरह काम करता है, धनी आपको आपके eligibility के आधार पर 3000 से लेकर 5 लाख रुपये तक का क्रेडिट लिमिट इस कार्ड में देती है,
Dhani One Freedom Card के लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं बस अपने फ़ोन से कुछ आसान से Step को फॉलो करने घर बैठे धनी कार्ड आप बनवा सकते है, शुरू में बेशक आपको अपने धनी कार्ड में कम लिमिट दिखाई देगी, जैसे जैसे भुगतान समय पर करते जायेगे आपका लिमिट बढ़ता जाता है.
धनी वन फ्रीडम क्रेडिट कार्ड से इस्तेमाल की गई लिमिट को 90 दिनों में EMI पर भुगतान करने की सुविधा भी देता है, धनी RBI द्वारा approved NBFC Register लोन संस्था है .
इसे भी पढ़े – [ Top 10 Benefits ] SBI elite credit card से Urgent मिलेगा 10 लाख तक लिमिट
धनी वन फ्रीडम कार्ड के लिए योग्यता | Eligibility for Dhani One Freedom Card
- आप भारतीय नागरिक हो
- आपकी उम्र कम से कम 18 या 55 तक होनी चाहिए
- आय का जरिये (Income source) होना चाहिए
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
- क्रेडिट स्कोर ठीक होना चाहिए
धनी वन फ्रीडम कार्ड के लिए डाक्यूमेंट्स | Documents for Dhani One Freedom Card
- फोटो ID Proof – पैनकार्ड
- Address Proof – आधार कार्ड इत्यादि
- Recent Photo – धनी ऐप के माध्यम से सेल्फी ले सकते है
- आधार OTP की जरुरत पड़ सकती है
धनी वन फ्रीडम कार्ड पर ब्याज | Interest of Dhani One Freedom Card
दोस्तों Dhani one card पर आपको ब्याज नहीं देना होता है 90 दिनों तक यानी Zero Interest, लेकिन इसके लिए इस्तेमाल की गई राशि 3 महीने के भीतर EMI में भुगतान करना होगा,
मान लीजिये आपने आज 3000 रुपये खर्च किये अपने Dhani One Freedom Card से, तो अगले 2 तारीख को 1000 रुपये pay करने होंगे, इस तरह से हर 2 तारीख को अगली EMI का भुगतान जरुरी है,
अगर ऐसा ना किया जाए तो उसके ऊपर आपको Late fine और अतिरिक्त शुल्क देने पड़ सकते है साथ आप Credit score (CIBIL) भी ख़राब हो सकता है !
इसे भी पढ़े – [Approval Only 5 Minutes] IDBI Royale Signature Credit Card Urgent लिमिट 5 लाख
धनी वन फ्रीडम कार्ड माशिक शुल्क | Dhani One Freedom Card Subscription
अगर आप Dhani One Freedom Card के लिए आवेदन देने की सोच रहे है तो जान ले आपको इसके लिए हर महीने मासिक शुल्क देने होंगे, जो 199+GST से शुरू होता है,
इसके अलवा आपको कुछ और प्लान देखने के लिए मिलेंगे, ये सभी प्लान में आपको अलग अलग फीचर और बेनेफिट्स देखने के लिए मिलते है,
उदाहरन के लिए अगर आप 199 रूपये वाला इनका कोई प्लान लेते है तो हर महीने आप ज्यादा से ज्यादा 2000 रुपये ही इस्तेमाल कर सकते है, इससे महंगे प्लान में आपको इस्तेमाल की लिमिट ज्यादा मिलती है,
धनी वन फ्रीडम कार्ड कैसे बनाए | how to apply Dhani One Freedom Card
- Dhani app को play store से अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे
- अपने मोबाइल नंबर और PAN नंबर से रजिस्टर करे
- KYC करने के लिए अपनी बेसिक जानकारी जैसे पर्सनल और प्रोफेशनल डाले
- Documents upload करे
- अगर आप eligible है तो स्क्रीन पर अब आपको आपकी Credit limit दिखाई देगी
- इस credit limit को activate करने के लिए आधार otp की जरुरत पड़ सकती है
इस प्रोसेस को फॉलो करते समय आपको Dhani One Freedom Card Subscription plan भी चुनना होगा उसके बाद आप अपने धनी वन फ्रीडम कार्ड को इस्तेमाल कर पाएंगे,
धनी वन फ्रीडम कार्ड कैसे इस्तेमाल करे | how to use Dhani One Freedom Card
अब अगर आपका धनी वन फ्रीडम कार्ड active हो चूका है तो आप अपने प्लान के हिसाब से इसका इस्तेमाल कर सकते है, आपना Dhani One Freedom Card एक Rupay card इसलिए आप इसका इस्तेमाल POS machine swipe कर सकते है,
अपने धनी कार्ड के डिटेल्स के जरिये इसका इस्तेमाल अपने पसंदीदा ऑनलाइन वेबसाइट पर भी Purchasing के लिए कर सकते है, ऑनलाइन जहाँ भी आपको कार्ड पेमेंट का option मिलता है वहां आप इस कार्ड को इस्तेमाल कर पाएंगे !
धनी वन फ्रीडम कार्ड बिल का भुगतान कैसे करे | How to repay Dhani One Freedom Card Due Bill
आपके धनी कार्ड का बिल पेमेंट आप धनी ऐप के जरिये हर महीने emi पर कर सकते है, धनी आपको आपके इस्तेमाल किये गए लिमिट को 90 दिनों तक emi में pay करने की छुट देता है,
मान लिया आपने 300 रुपये इस्तेमाल किये अपने Dhani One Freedom Card से, बताये गए due date में 3 emi के अंदर हर emi में 100 रुपये का भुगतान करना होगा !
इसे भी पढ़े – IndusInd Bank Platinum Credit Card | Urgent जानिए इंडसइंड बैंक प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड 5 फायदे
धनी वन फ्रीडम कार्ड से कैश कैसे निकाले | how to cash withdrwal from Dhani One Freedom Card
धनी के अनुसार आप अपने धनी वन फ्रीडम कार्ड से कैश नहीं निकाल सकते, लेकिन आप अलग अलग वॉलेट के जरिये इसे इस्तेमाल कर सकते है, जैसा की हम अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते आ रहे है
धनी वन फ्रीडम कार्ड सब्सक्रिप्शन कैसे कैंसिल करे | how I Cancel my Dhani One Freedom Card Subscription
- अपना धनी ऐप खोले
- अब “Dhani Freedom” वाले section में जाए
- यहाँ अब setting में जाए
- Cancel plan पर टैप करके आप अपना प्लान केंसल कर सकते है
क्या धनी वन फ्रीडम कार्ड को ATM इस्तेमाल कर सकते है ? | Can we use Dhani One Freedom Card in ATM
जी नहीं, आप अपने Dhani One Freedom Card का इस्तेमाल किसी भी ATM में नहीं कर सकते, आप इसका इस्तेमाल ऑनलाइन या लोकल market में सिर्फ खरीदारी करने के लिए कर सकते है,
Dhani One Freedom Card Customer Care
- Call – 0124-6165722
- Email – [email protected]
- Address 1 – M-62 & 63, First Floor Connaught Place, New Delhi – 110001
- Address 2 – Senapati Bapat Marg, Elphinstone Road, Mumbai – 400 013
Dhani One Freedom Card Hindi Review
आज हमने जाना धनी वन फ्रीडम कार्ड के बारे में जो हमे 5 लाख तक का लोन 0% के ब्याज पर देता है, दोस्तों मैं इस कार्ड का यूजर रह चूका हूँ, भले की यहाँ आपको बिना किसी गारंटी और गारंटी के क्रेडिट लोन मिल जाता है लेकिन बाकी कार्ड की तुलना में ये बहुत ज्यादा महँगा है,
क्योंकि इसके लिए आपको हर महीने कम से कम 199 रुपये का भुगतान करना होगा, इसलिए आप अपनी सूझ – बुझ का इस्तेमाल करिए और अपने लिए बेहतर चुनिए, मैं आशा करता हूँ जानकारी आपके काम आएगी, इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले – आपके कीमती समय के लिए दिल धन्यवाद – आपक दिन शुभ रहे !
Dhani One Freedom Card (FAQs)
Q – धनी वन फ्रीडम कार्ड से कितना लोन मिलता है ?
Ans – यहाँ आपको 5 लाख तक का क्रेडिट लाइन लोन मिलता है जिसे सभी भारतीय ले सकते है