Low CIBIL Fast Loan कैसे ले | जाने Urgent ₹5 लाख तक लोन घर बैठे अपने फ़ोन से बिना इनकम प्रूफ

Last updated on April 10th, 2024 at 04:31 pm

Low CIBIL Fast Loan Details Hindi – अक्सर हमारे Low Cibil होने के कारण अपने देखा होगा की हमारा लोन रिजेक्ट हो जाता है क्युकी कोई भी बैंक या अच्छी फाइनैन्शल कंपनी खराब Cibil वाले व्यक्ति को लोन नही देती लेकिन अगर आप वाकई अपने खराब Cibil के साथ लोन लेना चाहते है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है क्युकी आज के पोस्ट मे हम बात करेंगे Low CIBIL Fast Loan के बारे मे |

आज का पोस्ट सभी के लिए बहुत ही जरूरी होने वाला है क्युकी आपको हम Low Cibil पर कैसे आपको Instant Loan मिल सकता है इसके बारे मे बताने वाले है बहुत ही कम डॉक्यूमेंट के साथ आपको Low CIBIL Fast Loan मिल सकता है |

लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई भाग दौर नही करना होगा , घर बैठे अपने मोबाईल मे कुछ लोन एप को डाउनलोड करना होगा और कुछ आसान स्टेप्स को इस्तेमाल कर आप अपना मनचाहा लोन प्राप्त कर सकते है ऐसे कई लोग जिन्होंने हमारे बताए गए Loan App के माध्यम से लाखों का लोन लिया है आइए जाने इन लोन एप से जुड़े कुछ फायदे के बारे मे |

Low CIBIL Fast Loan फायदे (Benefits)

  • सबसे बड़ा फायदा यही है की आपको लोन लेने के लिए अपना कोई भी Cibil रिपोर्ट नही देना होगा |
  • लोन लेने के लिए आपको कोई भी भाग दौर भी नही करनी होगी |
  • लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह का इनकम प्रूफ नही देना होगा |
  • Low CIBIL Fast Loan के लिए आपको कोई भी सिक्युरिटी या गारंटी देने की भी जरूरत नही होगी |
  • लोन लेने के लिए आपको लोन एप मे केवल अपना Kyc अपडेट करना होगा |
  • इस लोन को लेने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई एक्स्ट्रा फी जैसे जॉइनिंग फी , सालाना फी नही देना होगा केवल आपको एप डाउनलोड करना है और आपको आगे का तरीका फॉलो करना है और आपको लोन मिल जाएगा |
  • पूरे भारत मे काही से भी कोई भी प्रोफेसन के लोग कहकहे वह महिला हो या पुरुष लोन के लिए अप्लाइ कर सकते है |
  • लोन के पैसे का इस्तेमाल आप अपने किसी भी निजी काम के लिए कर सकते है |
  • लोन एप से लोन लेने मे फ्रॉड होने का कोई खतरा नही होता क्युकी सभी लोन एप Rbi द्वारा रजिस्टर कंपनी होता है |
  • लोन का भुगतान अगर आप समय प करते है तो आपका खराब Cibil स्कोर ठीक हो जाता है जिससे आपको काही से भी लोन मिलने मे कोई दिक्कत नही होता है |
  • लोन के मिलने से लोन के भुगतान के सभी प्रक्रिया 100 % डिजिटल है |
  • लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई पेपरवर्क या फिज़िकल वेरीफिकेशन नही कराना होगा |
  • अचानक पैसे के जरूरत आने पर आप बताए गए लोन एप से 10 मिनट मे लोन के लिए अप्लाइ कर सकते है |

ऊपर बताए गए फायदे के बारे मे जानने के बात आप जरूर सोच रहे होंगे की इस लोन को लेने मे कोई बुराई नही है लेकिन जरा रुकिए क्युकी अब वक्त है Low CIBIL Fast Loan से जुड़े कुछ नुकसान के बारे मे जानने का आइए जाने |

इसे भी पढ़े – 45+ Borrow money app List india | Urgent मिलेगा ₹5 लाख तक लोन कम सिबिल पर तुरंत फ़ोन से

Low CIBIL Fast Loan नुकसान (Loss)

  • सबसे बड़ा नुकसान इस लोन को लेने मे यह है की आपको बहुत अधिक ब्याज देना होगा लोन के ऊपर क्युकी यह लोन एक तरह का असुरक्षित लोन होता है जिसमे किसी भी तरह की को गरंटी या गिरवी नही ली जाती ही |
  • दूसरा बड़ा नुकसान यह है की अगर आपको बड़े लोन की जरूरत है तो आपको पहले बार मे यहाँ से बड़ा लोन नही मिल पाएगा क्युकी लोन एप शुरुवाती लोन बहुत ही कम अमाउन्ट का देती है क्युकी आपका CIbil खराब है तो यह लोन बहुत ही कम अमाउन्ट का ऑफर होता है |
  • छोटे लोन के भुगतान के लिए आपके पास समय भी कम ही होता है कभी कभी तो यह एक फायदा के तरह होता है लेकिन अगर आप दिए हुए समय पर भुगतान नही करते है तो आपको उसका नुकसान भी उठाना पड़ता है क्युकी लोन का भुगतान देरी से करने पर आपको रोजाना के हिसाब से पेनल्टी देने पड़ता है |

दोस्तों ये थे 3 मुख्य नुकसान जोकि आपको उठाना पड़ सकता है अगर आप Low CIBIL Fast Loan लोन लेते है तो इस लिए लोन लेते समय सोच समझ के लोन ले |

Low CIBIL Fast Loan जानकारी ((Full Details)

चाहे आपकी आमदनी कुछ भी हो अगर आपका Cibil स्कोर कम है तो आपको कोई भी कंपनी लोन नही देने वाली क्युकी Cibil स्कोर का कम होना इस बात का प्रमाण है की आपने जो पहले लोन लिया था उसका भुगतान समय पर नही किया है |

लेकिन इस पोस्ट को लिखने का मकसद ही है Low Cibil होने पर लोन कैसे लिए जाए तो हम आपको कुछ Loan App के बारे मे बताएंगे जिसका इस्तेमाल कर के आपको 1 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है लोन एप को इस्तेमाल करना उतना ही आसान है जितना की कोई भी एप को चलाना |

आपको बताए गए लोन एप को अपने मोबाईल मे इंस्टॉल करना है और लोन एप मे ही आपको अपना Kyc डिटेल्स के साथ Kyc अपलोड कर देना है और लोन का पैसा अगले 10 मिनट मे आपके बैंक अकाउंट मे या जाएगा हालांकि इन लोन पर आपको सालाना ब्याज 38 % तक देना पड़ सकता है लेकिन अगर कहीं से भी लोन नही मिल पा रहा है तो इस ऑप्शन को इस्तेमाल करना ज्यादा अच्छा होगा |

लोन के भुगतान की बात करे तो आपको भुगतान के लिए 3 से 12 महीने का समय मिलता है लोन का भुगतान के लिए आपके पास मंथली Emi ऑप्शन की भी सुविधा होती है |

इसे भी पढ़े – 39+ Small loan app list india | Urgent ₹5 लाख तक लोन 2 मिनट में कम सिबिल पर भी

Low CIBIL Fast Loan उदाहरण (Example)

  • मान लेते है तो Low CIBIL Fast Loan 60000 का लोन मिलता है |
  • इस लोन पर आपको सालाना 38 % का ब्याज देना होगा |
  • केवल ब्याज के रूप मे आपको 22800 रुपए देना होगा |
  • लोन के भुगतान के लिए आपको 12 महीने का समय मिल जाएगा |
  • लोन अमाउन्ट का 1 % प्रोसेसिंग फी देना होगा जोकि आपके लोन अमाउन्ट से डिडक्ट होके ही आएगा |
  • बैंक अकाउंट मे 59400 रुपए आएगा |
  • आपको 12 मंथ तक Emi 6900 रुपए देना होगा |
  • इस तरह लोन का टोटल भुगतान आपको 82800 रुपए करना होगा |

Low CIBIL Fast Loan योग्यता (Eligibility)

  • आवेदक की उम्र 21 से 65 होनी चाहिए |
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए |
  • आवेदक का आधार किसी भी मोबाईल नंबर से लिंक होना चाहिए |
  • आवेदक के पास किसी भी बैंक का सेविंग्स अकाउंट होना चाहिए |
  • अकाउंट मे नेट बैंकिंग और Atm की सुविधा होनी चाहिए |
  • अकाउंट का पासबुक भी होना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर उसको अपलोड भी किया जा सके |
इसे भी पढ़े – 41+ Cash loan app list india | Urgent कम सिबिल पर भी लोन ₹5 लाख तक घर बैठे बिना भागदौड़ के

Low CIBIL Fast Loan डॉक्यूमेंट (Document)

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड 
  • सेल्फ़ी लोन एप से ही 
  • आधार Otp

Low CIBIL Fast Loan लोन एप (Name of Loan Apps)

Fullerton India Loan App – इस लोन एप की मदद से आप अपने खराब Cibil पर लाखों का लोन घर बैठे ले सकते है आपको बस यह एप अपने मोबाईल मे डाउनलोड करना होगा और कुछ स्टेप्स को फॉलो कर के लोन ले सकते है यह कंपनी ज्यादातर सैलरी पर्सन को लोन देती है लेकिन अगर आपका लोन का अमाउन्ट छोटा है तो आपको बिना इनकम प्रूफ के भी यहाँ से लोन मिल सकता है ब्याज की बात करे तो आपको सालाना 8 से 24 % तक का ब्याज आपको आपके लोन पर देना पड़ सकता है |

Upwards Loan App – 25000 से 500000 रुपए तक के लोन के लिए आप इस लोन एप का इस्तेमाल कर सकते है यह लोन एप भी ज्यादातर सैलरी पर्सन को ही लोन देती है जिनका भी मंथली इनकम 20000 है वह इस लोन एप से लोन के लिए अप्लाइ कर सकते है लोन पर आपको सालाना ब्याज 36 % देना होगा लोन का भुगतान के लिए आपके पास 6 से 36 महीने का समय होता है लोन अप्लाइ केवल 4 स्टेप मे ही पूरा हो जाता है और अप्लाइ करने के केवल 10 मिनट मे ही आपके अकाउंट मे पैसा या जाता है |

RupeeRedee Loan App – अगर आपको अचानक पैसे की जरूरत या पड़ी है और आपको केवल 10 मिनट मे पैसा देना है तो आप इस लोन एप का इस्तेमाल कर सकते है क्युकी लोन अप्लाइ करने से लोन क्रेडिट होने तक मे केवल 10 मिनट का ही समय लगता है ब्याज की बात करे तो आपको सालाना 36 % तक देना होगा यहाँ से आपको 2000 से 25 हजार तक का लोन ही मिल सकता है जिसका भुगतान भी आपको अधिकतम 62 दिन के अंदर कर देना होगा प्ले स्टोर से आप इस लोन एप को डाउनलोड का सकते है |

इसे भी पढ़े – 37+ Money loan app List india | Urgent Low CIBIL पर मिलेगा ₹500 से ₹10 लाख तक लोन घर बैठे

Low CIBIL Fast Loan कैसे ले (How To Apply)

  • आप ऊपर बताया गये कोई भी लोन एप को अपने मोबाईल मे डाउनलोड कर ले |
  • उसके बाद आपको अपना बेसिक डिटेल्स डालते हुए अकाउंट क्रीऐट करना होगा |
  • उसके बाद आपको अपना Kyc अपडेट करना होगा Loan App मे ही |
  • Kyc अपडेट करने के बाद ही आपको अपना बैंक डिटेल्स भी अपडेट कर देना होगा |
  • आपके प्रोफाइल के हिसाब से आपको loan ऑफर होगा |
  • लोन एप से जुड़े डॉक्यूमेंट को सबमिट करने के लिए आपको आधार Otp डालना होगा |
  • जिसके बाद लोन का पैसा आपके अकाउंट मे क्रेडिट हो जाएगा |

Low CIBIL Fast Loan समीक्षा (Review)

मेरे हिसाब से अगर आपका Cibil Low है या खराब हो चुका है तो केवल एक ही उपाय है Cibil ठीक करने का की आपको कहीं से भी लोन मिले जिसका भुगतान आप समय पर कर के अपना Cibil भी ठीक कर ले और आपका काम भी हो जाए क्युकी खराब Cibil स्कोर के साथ हमे कहीं से भी लोन मिलने काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है लेकिन यह लोन एप आसानी से खराब Cibil स्कोर पर लोन देती है अगर आपने अभी तक ट्राइ नही किया है तो जरूर करना चाहिए |

Low CIBIL Fast Loan पूछे गए प्रशन FAQ 

Q – कितने अमाउन्ट तक का लोन मिल सकता है एक बार मे ?

Ans – शुरुवाती लोन बहुत ही छोटे अमाउन्ट का मिलता है किसी भी Loan App से |

Q – क्या कोई एक्स्ट्रा पेमेंट भी करना पड़ता है Low CIBIL Fast Loan के लिए ?

Ans – नही, आपको किसी भी तरह का कोई एक्स्ट्रा पेमेंट नही करना होगा |

Q – किस तरह का लोन मिलता है इन लोन एप के माध्यम से ?

Ans –  पर्सनल लोन |

इसे भी पढ़े – 21+ Loan resource app List India | Urgent लें ₹5 लाख तक लोन कम सिबिल पर भी तुरंत
5/5 - (1 vote)
Spread the love !!

मैं नविन भरद्वाज, स्वागत करता हूँ आप सभी का आपके अपने ब्लॉग appsguruji.com पर, मैं इस ब्लॉग का founder और writer हूँ और लगभग 5 सालों से blogging कर रहा हूँ, मेरी रुचि हमेशा फाइनेंस और टेक्नोलॉजी में रही है, यहाँ हम ऑनलाइन लोन लेने के बारे में जानेंगे, क्योंकि आज का समय अब डिजिटल हो चूका है जैसे आप अपने बाकी के काम बड़े ही आसानी से ऑनलाइन कर लेते है, कुछ इसी तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन भी बिना भागदौर के सिर्फ KYC करके ले सकते है, आइये सिखे !! ध्यान दे - यहाँ मेरा उदेश्य सिर्फ आपको बेहतर जानकारी देना है किसी भी तरह का लोन देना नहीं, इसलिए अपनी सूझ बुझ का इस्तेमाल करके ही लोन कही भी ले !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!