[TVS Credit Insta Card] Urgent ₹1 लाख तक लोन टीवीएस क्रेडिट इन्स्टा कार्ड से

Last updated on April 10th, 2024 at 04:23 pm

TVS Credit Insta Card Details hindi (टीवीएस क्रेडिट इन्स्टा कार्ड के बारे में जानकारी, TVS Credit Insta Card Details, TVS Credit Insta Card Review hindi, TVS Credit Insta Card Features & benefits, TVS Credit Insta Card Customer Care, online apply TVS Credit Insta Card)

कुछ समय पहले तक EMI पर खरीदारी करने के लिए आपको इनकम प्रूफ देना होता था क्योंकि उसके लिए बैंक से लोन या आप किसी ना किसी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते थे, लेकिन आज के समय में आपको ना ही आपको बैंक जाने की जरुरत है और ना ही इनकम प्रूफ देने की जरुरत है, EMI पर खरीदारी करने के लिए बस आपको अपना फोन निकलना है और KYC करनी है और इसके लिए आप TVS Credit Insta Card का इस्तेमाल कर सकते है,

आज हम यहाँ जानेगे TVS Credit Insta Card के बारे में जो आपको सिर्फ आपके KYC डाक्यूमेंट्स पर बिना किसी देरी के फ़ोन से 100000 तक का क्रेडिट (लोन) देता है जिससे आप ऑनलाइन या अपने लोकल market में अपने उस क्रेडिट से शौपिंग कर सकते है और उसे बहुत ही छोटे और आसान EMI में भुगतान कर सकते है,

दोस्तों मैं यहाँ टीवीएस क्रेडिट इन्स्टा कार्ड के बारे में किसी भी तरह से प्रचार नहीं कर रहा हूँ, बस ये सिर्फ एक जानकारी है कृपया इस्तेमाल करते समय अपनी सूझ – बुझ का इस्तेमाल जरुर करे !

What is TVS Credit Insta Card | टीवीएस क्रेडिट इन्स्टा कार्ड क्या है

जिस तरह आप किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है जो बैंक आपके योग्यता के आधार पर देता है, कुछ इस तरह आपको TVS से मिल जाता है लगभग 1 लाख तक का TVS Credit Insta Card जिसे आप आसान और छोटे EMI में लभग 24 महीनो में भुगतान कर सकते है,

TVS Credit ये Insta Card आपको अपने कुछ लेंडिंग पार्टनर के जरिये देता है, टीवीएस क्रेडिट इन्स्टा कार्ड को लेने के लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं होगी बस अपने फ़ोन से कुछ आसान से स्टेप को पूरा करना होगा और आप कुछ ही मिनटों में ये प्री एप्रूव्ड लिमिट ले सकते है,

TVS Credit Insta Card को आप ऑनलाइन या अपने लोकल सुपर मार्केट जैसे Big Bazaar, MAX और ढेरो mall में इसे इस्तेमाल कर सकते है, इन्स्टाकार्ड को लेने के लिए आपको कोई गारंटी या सिक्यूरिटी देने की जरुरत नहीं होती,

इसे भी पढ़े – [Zestmoney Personal Loan] Urgent मिलेगा ₹2 लाख लोन सिर्फ KYC फोन से

TVS Credit Insta Card Benefits | टीवीएस क्रेडिट इन्स्टा कार्ड के फायदे

  • InstaCard से आपको मिलता है 1 लाख तक का क्रेडिट लोन
  • भुगतान के लिए 3 से 24 महीनो तक का समय
  • बिना सैलरी स्लिप, गारंटी या सिक्यूरिटी के आपको टीवीएस क्रेडिट इन्स्टा कार्ड मिल जाता है
  • आप अपने TVS Credit Insta Card से ऑनलाइन (अमेज़न, फ्लिप्कार्ट) या लोकल सुपर मार्केट बिगबाजार, शॉपर स्टॉप, मैक्स इत्यादि में EMI पर खरीदारी कर सकते है
  • अपने इस इन्स्टा कार्ड से लगभग सभी तरह की खरीदारी कर सकते है
  • किसी भी तरह का फिजिकल डाक्यूमेंट्स दिए बिना आप ये इन्स्टा कार्ड ले सकते है
  • चाहे आप किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो महिला हो या पुरुष सभी इस EMI Card के लिए योग्य है
  • ढेरो ऐसे प्रोडक्ट है जिन्हें आप TVS Credit Insta Card की मदद से बिना ब्याज के खरीद सकते है EMI पर
  • insta Card से प्रोडक्ट EMI पर खरीदारी पर कोई प्रोसेसिंग फीस देने की जरुरत नहीं होगी
  • पुरे भारत में लगभग सभी बड़े सहरो में TVS Insta Card की सेवा उलब्ध है
  • 100% डिजिटल प्रोसेस
  • भुगतान समय पर करने से आपका क्रेडिट स्कोर भी बढ़ता है साथ में इन्स्टाकार्ड की लिमिट बी
  • अचानक से जरुरत पड़ने पर सिर्फ कुछ ही मिनटों में TVS Credit Insta Card का अप्रूवल आपको मिल जायेगा बिना किसी फिजिकल वेरिफिकेशन के

ये है कुछ बेहतरीन फायदे TVS Credit Insta Card के जिनका लाभ आप भी उठा सकते है लेकिन उससे पहले आइये जाने कुछ जरुरी बाते जिनका ध्यान आपको जरुर रखना चाहिए.

दोस्तों टीवीएस क्रेडिट इन्स्टा कार्ड के लिए आपको जोइनिंग फीस 499 रुपये एक्टिवेशन के समय पहले देना होता है, उसके बाद जब आप प्रोडक्ट खरीदते है तो ज्यादातर प्रोडक्ट पर आपको 20% से 30% तक का ब्याज देना होता है जो आपके क्रेडिट स्कोर के ऊपर निर्भर करता है,

इसके बाद बी आपको अपने टीवीएस क्रेडिट इन्स्टा कार्ड में शुरूआती लिमिट कम से कम मिलती है जैसे जैसे आप भुगतान करेंगे अपने लोन का आपका लिमिट धीरे धीरे बढ़ता जायेगा, आप अपने टीवीएस इन्स्टा कार्ड से कैश निकाशी नहीं कर सकते, इसका इस्तेमाल आप सिर्फ खरीदारी करके ही कर पाएंगे,

TVS Credit Insta Card Example | टीवीएस क्रेडिट इन्स्टा कार्ड उदाहरण

आइये एक अनुमानित उदाहरन से समझते है की टीवीएस क्रेडिट इन्स्टा कार्ड को इस्तेमाल करने पर आपको क्या खर्च आ सकता है, हलाकि ये सिर्फ एक उदाहरण है जिस वजह से आपको यहाँ लगने वाले खर्चो के नंबर बदलते दिखाई देंगे जब आप इन्स्टा कार्ड का इस्तेमाल करेंगे,

  • मान लेते है आप TVS Credit Insta Card से कोई 50,000 रुपये का प्रोडक्ट खरीदते है
  • आप चुनते है इसे 12 महीनो में भुगतान के लिए
  • यहाँ आपको आपके इस इन्स्टा कार्ड EMI लोन पर 24% का ब्याज लगेगा 12 महीनो में जो होगा कुल 12000 आएगा
  • इस लोन पर आपको प्रोसेसिंग फीस नहीं देना होगा
  • अगले 12 महीनो में आप 5200 के करीब EMI देना होगा
  • इस तरह आपने कुल भुगतान किया 62000 रुपये
  • आपको इस इन्स्टा कार्ड EMI लोन पर कुल 12000 का खर्च आया

ये सिर्फ एक अनुमान है इसलिए कृपया जब आप TVS Credit Insta Card को इस्तेमाल करे, जरुर देखे की आपको कितना खर्च आएगा,

इसे भी पढ़े – [Flipkart Pay Later] Urgent लिजिए ₹1 लाख तक लोन फ्लिप्कार्ट पे लेटर से ONLY KYC

TVS Credit Insta Card Eligibility | टीवीएस क्रेडिट इन्स्टा कार्ड के लिए योग्यता

  • TVS Credit अपनी ये Insta Card अपने कुछ चुनिन्दा ग्राहकों को देती है
  • भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • उम्र 21 से 57 तक
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जरुरत होगी
  • सेविंग अकाउंट और इन्टरनेट बैंकिंग के साथ डेबिट कार्ड की भी जरुरत होगी
  • आवेदन के लिए स्मार्टफोन और इन्टरनेट
  • क्रेडिट स्कोर (CIBIL) की जरुरत होगी
  • आपके शहर में टीवीएस क्रेडिट इन्स्टा कार्ड की सेवा होनी चाहिए

Documents for TVS Credit Insta Card | टीवीएस क्रेडिट इन्स्टा कार्ड के लिए डाक्यूमेंट्स

  • पैनकार्ड – Number
  • आधार कार्ड – नंबर
  • सेल्फी फोटो के लिए
  • सेविंग अकाउंट का बैंक स्टेटमेंट या इन्टरनेट बैंकिंग के जरिये validate कर सकते है अपना बैंक स्टेटमेंट,
  • आधार OTP के जरिये Instacard को एक्टिवेट करना होगा
  • NACH अप्रूवल देना होगा जिसके लिए आपको इन्टरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड की जरुरत होगी

इसे भी पढ़े – [Amazon Pay Later] Urgent ₹60000 लोन सिर्फ KYC करके 20 मिनट में घर बैठे

How to Apply TVS Credit Insta Card | टीवीएस क्रेडिट इन्स्टा कार्ड कैसे बनाए

  • अपने TVS Credit Shathi App/ Website पर जाए
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे
  • KYC करे जिसके लिए आपको अपने बारे में पूरी जानकारी, डाक्यूमेंट्स डिटेल्स और सेल्फी देनी होगी
  • अब कुछ ही देर में अगर आप योग्य होंगे तो आपको TVS Credit Insta Card का लोन ऑफर मिल जायेगा
  • टीवीएस क्रेडिट इन्स्टा कार्ड के इस लिमिट को एक्टिवेट करने के लिए आधार OTP के जरिये Verify करे
  • NACH अप्रूवल दे अपने इन्टरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड के जरिये
  • अब आपको 499 रुपये का भुगतान भी करना होगा इसे एक्टिवेट करने के लिए

इसे भी पढ़े – [RapidRupee Loan App] Urgent ₹20000 लोन ONLY KYC बिना CIBIL

How to Use TVS Credit Insta Card | टीवीएस क्रेडिट इन्स्टा कार्ड कैसे इस्तेमाल करे

  • TVS Credit App / Website में लॉग इन करे या 1800 102 2468 करे अपने इन्स्टा कार्ड का लास्ट डिजिट और अपना DOB बताये
  • आपके रजिस्टर मोबाइल पर आये हुए OTP को बताये
  • verify होने के बाद आपका Instacard पूरी तरह से activate हो जाता है

अब आप अपने इस टीवीएस क्रेडिट इन्स्टा कार्ड को इस्तेमाल कर सकते है ऑनलाइन और अपने लोकल मार्केट में,

TVS Credit Insta Card Customer Care | टीवीएस क्रेडिट इन्स्टा कार्ड ग्राहक सेवा

  • Call – 1800 102 2468
  • Email – [email protected]
  • Address – TVS Credit Services Limited Jayalakshmi Estates, 29, Haddows Road, Nungambakkam, Chennai – 600006

TVS Credit Insta Card Review hindi | टीवीएस क्रेडिट इन्स्टा कार्ड समीक्षा

देखा जाए तो EMI Card के लिए शुल्क सभी NBFC लेती है आपको यहाँ भी अपने TVS Credit Insta Card के लिए जोइनिंग शुल्क देना होगा, इसके अलावा आपको 25% तक का ब्याज भी सालाना देना होता है और ये बात मुझे हजम नहीं होती है क्योंकि आज के समय में ढेरो ऐसी EMI कार्ड है जो आपको बिना ब्याज लोन देती है खास कर प्रोडक्ट लोन,

लेकिन वहां आप अपने पसंदीदा प्रोडक्ट कभी कभी नहीं खरीद पाते ये भी एक सच्चाई है, मेरे हिसाब से अगर आपके पास की इनकम प्रूफ नहीं है और आपको EMI के ऊपर कोई प्रोडक्ट खरीदना है तो आप इन्स्टा कार्ड ले सकते है, लेकिन इस्तेमाल बड़ी ही सूझ बुझ के साथ ही करे,

उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करे, आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्याद – आपका दिन शुभ रहे !!

इसे भी पढ़े – [Aspire Pay Later app] Urgent बिना ब्याज ₹25000 लोन बिना डाक्यूमेंट्स के

5/5 - (1 vote)
Spread the love !!

मैं नविन भरद्वाज, स्वागत करता हूँ आप सभी का आपके अपने ब्लॉग appsguruji.com पर, मैं इस ब्लॉग का founder और writer हूँ और लगभग 5 सालों से blogging कर रहा हूँ, मेरी रुचि हमेशा फाइनेंस और टेक्नोलॉजी में रही है, यहाँ हम ऑनलाइन लोन लेने के बारे में जानेंगे, क्योंकि आज का समय अब डिजिटल हो चूका है जैसे आप अपने बाकी के काम बड़े ही आसानी से ऑनलाइन कर लेते है, कुछ इसी तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन भी बिना भागदौर के सिर्फ KYC करके ले सकते है, आइये सिखे !! ध्यान दे - यहाँ मेरा उदेश्य सिर्फ आपको बेहतर जानकारी देना है किसी भी तरह का लोन देना नहीं, इसलिए अपनी सूझ बुझ का इस्तेमाल करके ही लोन कही भी ले !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!