PayTM Se Loan | Urgent ले सकते है 5 लाख तक लोन घर बैठे

Last updated on April 10th, 2024 at 04:23 pm

आइये जाने Paytm se loan कैसे ले, क्योंकि Paytm हम में से लगभग लोगो के फ़ोन में जरुर होगा, और शायद आपको नहीं पता होगा लेकिन आप Paytm की मदद से घर बैठे लोन भी ले सकते है,

आज यहाँ हम सीखेंगे की Paytm se loan कैसे ले सकते है, और क्या ये लोन हमारे लिए सही है इसे हमे जरुरत पड़ने पर लेना चाहिए या नहीं,

आगे बढ़ने से पहले आपको बता दूँ की Paytm आपको Direct लोन नहीं देता, इनके साथ जितने भी साथ काम करने वाले संस्थाए है उनके जरिये आपको लोन मिलता है, Paytm se loan  आपको बस आपके KYC डाक्यूमेंट्स के ऊपर मिल जाता है,

Paytm se loan कैसे मिलता है

आज यानी 2021 में अब तक Paytm se loan दो अलग अलग तरीको से लिया जा सकता है, ये दोनों तरीके पूरी तरह से सुरक्षित है,

Loan App – पहला तरीका है paytm से आप उन सभी trusted loan देने वाली संस्था के बारे में जान सकते है और वहां लोन के लिए आवेदन दे सकते है,

ऐसी बहुत सी संस्थाए है जो आपको घर बैठे लोन सिर्फ आपके KYC करने पर बिना income proof देती है,

Postpaid – दोस्तों दूसरा तरीका है अभी Paytm postpaid का अगर आपके योग्य है तो paytm आपको postpaid service देता है, जो एक तरह का लोन है जिसे आप बिना ब्याज 30 दिनों के लिए ले सकते है,

इसे भी पढ़े – PhonePe app se loan लिजिये Urgent मिलेगा 5 लाख

योग्यता – eligibility

दोस्तों यहाँ मैं आपको Paytm se loan  लेने के लिए कुछ अनुमानित योग्यता बता रहा हूँ जिसकी मदद से आप लोन मुस्किल समय में आसानी से ले सकते है.

  • Cibil score ठीक होना चाहिए
  • उम्र 21 या उससे ऊपर होना चाहिए
  • Paytm postpaid के लिए paytm usage जरुरी है, नए user को paytm postpaid नहीं मिलता है
  • आवेदन के लिए आपको फ़ोन और इन्टरनेट चाहिए होगा
  • बैंक खाता की जरुरत भी होगी लोन लेने के लिए
  • paytm app की मदद से जिन app का इस्तेमाल करेंगे उसके लिए कई app आपके शहर में काम कर रही है या नहीं जरुर देखे
  • यहाँ सिर्फ भारतीयों को लोन मिलता है

दस्तावेज – Documents

  1. फ़ोन से फोटो – selfie
  2. पैनकार्ड
  3. आधार कार्ड
  4. आधार OTP paytm postpaid activate करने के लिए
  5. paytm की मदद से जिन app में आप loan apply करेंगे उनमे से कई ऐप में आपको NACH activate करना होगा जिसके लिए आपको internet banking की जरुरत होगी

शुल्क – fee & charges

  • Processing fee – लगभग 2% से 3% तक
  • Interest – ब्याज सालाना 35% तक
  • Fee – 18% gst शुल्क सभी charges के ऊपर

Paytm app से loan कैसे के

  1. अपना Paytm app खोले
  2. होम पेज से “my recharge & bill” पर टैप करे
  3. “pay loan” पर टैप करे
  4. अब आप पूरी list देख सकते है जहाँ आपको कई लोन कंपनियों की जानकारी होगी, जिन्हें आप ऑनलाइन घर बैठे लोन के लिए आवेदन दे सकते है
  5. मान लिजिये आपको “Availf” में loan apply करना है तो इसके लिए इस ऐप को play store से download करिए
  6. मोबाइल नंबर से register करे
  7. app खुलने ही screen पर आपको “instant cash” का option मिलेगा वहां टैप करे
  8. उस लोन को लेने के लिए अपने बारे में पूरी जानकारी app को दे, kyc documents upload करे,
  9. कुछ ही देर में अगर आप eligible है तो आपको loan approval मिल जायेगा,
  10. वो loan आपके खाते में अगले 48 घंटो से पहले मिल जायेगा
  11. समय पर लोन का भुगतान करिए ताकि अगली बार ज्यादा लोन मिले

Paytm postpaid कैसे apply करे

  1. paytm app खोले
  2. home page पर “Paytm postpaid” का option मिलेगा वहां टैप करे या “all service” से जाकर loan & credit card पर टैप करे
  3. अब paytm postpaid पर टैप करते ही आपको KYC करनी होगी, अगर आप योग्य है
  4. KYC करने के बाद आपको paytm postpaid application submission का message आपके फ़ोन में आ जायेगा
  5. 24 से 48 घंटे इंतज़ार करने के बाद आपको paytm postpaid की limit app में दिखाई देगी
  6. अब इसे आप इस्तेमाल कर सकते है और 30 दिन बिना ब्याज के repayment कर सकते है

Paytm Postpaid कैसे use करे

आप Paytm app की मदद से अपना Paytm postpaid का इस्तेमाल कर सकते है जैसे

  • अपने सभी bill payment कर सकते है जैसे, electricity, gas, landline, metro, water इत्यादि
  • recharge कर सकते है, जैसे mobile, Dth, brodband, Toll, cable tv, google pla इत्यादि
  • Myntra, uber, Dominos, ajio और first cry को payment कर सकते है
  • Bus, train, flight की ticket book कर सकते है
  • paytm मॉल से खरीदारी कर सकते है
  • petrol, grocery, restaurant को QR code को scan करके pay कर सकते है
  • इसके अलावा रोजाना कई और service इसके साथ जुड़ रही है जहाँ आप payment कर सकते है

Paytm postpaid की जानकारी

  • bill हर महीने के last date को बनती है, और भुगतान अगले महीने के 7th को करना होता है
  • आप bill को emi में convert कर सकते है जिसेक लिए आपको ब्याज देना होगा
  • जो भी limit है आप उसे payment के बाद तुरंत इस्तेमाल कर सकते है
  • paytm postpaid की जो भी limit आपको मिली है उसके बाद आपको एक और limit मिलती है आप उस limit तक ही paytm से लेन देन कर सकते है पुरे महीने में
  • अगर कभी आपको भुगतान करने में देर हुई तो 5000 के ऊपर आपको 1500 तक penalty भी देना होगा
  • आप paytm postpaid को अपने खाते में नहीं भेज सकते है या किसी personal paytm में भी नहीं भेज सकते है

Paytm Postpaid LITE क्या है  

paytm की दूसरी सुविधा जो है Paytm Postpaid LITE, ये पूरी तरह से paytm postpaid की तरह ही है, यहाँ आपको 1 लाख तक की limit दी जाती है,

जैसे जैसे आप अपने Paytm Postpaid का इस्तेमाल सही तरीके से करते जाते है आपका Paytm Postpaid upgrade हो जाता है LITE में.

इसे भी पढ़े – Google pay se loan लिजिये घर बैठे मिलेगा Urgent 5 लाख

फायदे – Benefits

  • Paytm Postpaid में आपको 1 लाख तक की limit मिलती है
  • लगभग अपने सभी जरुरी खरीदारी कर सकते है
  • इसके लिए आपको कोई गारंटी नहीं देनी होती है
  • बिना income proof आपको ये सेवा मिल जाती है
  • भुगतान समय पर करने से आपका cibil बढ़ता है
  • धीरे धीरे आपको अच्छी लिमिट मिल जाती है
  • तुरंत इस्तेमाल भी कर सकते है भुगतान के बाद
  • पुरे 37 दिन आपको बिना ब्याज इस लोन को इस्तेमाल करके की छुट मिलती है
  • अगर bill ज्यादा है तो इसे आप emi में भी pay कर सकते है
  • एक बार approval के बाद बार बार इस्तेमाल की जा सकती है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने सिखा Paytm se loan कैसे ले और साथ में इससे जुडी कई जरुरी जानकारी, हम सभी के पास हर महीने कुछ जरुरी खर्चो की लिस्ट होती है और पैसे नहीं होते है,

अगर कभी आपके साथ भी ऐसा कुछ हो तो आप paytm se loan ले सकते है, को की कम से कम eligibility के ऊपर आपको मिल जाता है, उम्मीद करता हूँ ये जानकारी आपके काम आयेगी,

कृपया पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर जरुर करे, ताकि वो भी जरुरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल कर सके, आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद- आपका दिन शुभ रहे !!

इसे भी पढ़े – Navi loan app से लिजिये घर बैठे Urgent 5 लाख तक लोन

पसंद किए गए post
Spread the love !!

मैं नविन भरद्वाज, स्वागत करता हूँ आप सभी का आपके अपने ब्लॉग appsguruji.com पर, मैं इस ब्लॉग का founder और writer हूँ और लगभग 5 सालों से blogging कर रहा हूँ, मेरी रुचि हमेशा फाइनेंस और टेक्नोलॉजी में रही है, यहाँ हम ऑनलाइन लोन लेने के बारे में जानेंगे, क्योंकि आज का समय अब डिजिटल हो चूका है जैसे आप अपने बाकी के काम बड़े ही आसानी से ऑनलाइन कर लेते है, कुछ इसी तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन भी बिना भागदौर के सिर्फ KYC करके ले सकते है, आइये सिखे !! ध्यान दे - यहाँ मेरा उदेश्य सिर्फ आपको बेहतर जानकारी देना है किसी भी तरह का लोन देना नहीं, इसलिए अपनी सूझ बुझ का इस्तेमाल करके ही लोन कही भी ले !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!