Best Low Cibil Loan In India | Urgent कम सिबिल पर लोन ₹2 लाख तक घर बैठे मिनटों में

Last updated on April 10th, 2024 at 04:31 pm

Best Low Cibil Loan – अगर आपको अचानक पैसे की जरूरत है लेकिन Best Low Cibil Loan कैसे ले सकते है इसके बारे मे अगर आपके पास कोई जानकारी नहीं है तो आपको हमारा यह पोस्ट ध्यान से पढ़ना चाहिए क्युकी यहाँ हम Best Low Cibil Loan किस तरीके से ले सकते है उसके बारे मे पूरी डिटेल्स मे बात करने वाले है |

अगर आपने आज यक कही से भी लोन नहीं लिए है तो जाहीर है आपको लोन मिलने मे थोरी दिक्कत हो सकते है क्युकी Best Low Cibil Loan मिलने मे केवल शुरुवात मे ही दिक्कत होती है और आप अपना यह दिक्कत कैसे दूर कर सकते है उसके बारे मे हम जानने की कोशिश करेंगे |

किसी भी बैंक या फाइनैन्शल संस्थान से लोन लेने के लिए आपका Cibil स्कोर की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है Cibil स्कोर के आधार पर कोई भी लोन देने वाली संस्थान यह निर्धारित करती है की कितना लोन देना है |

शुरुवात मे आप किसी बैंक से भी लोन ले सकते है लेकिन आपको वहाँ ढेरों डॉक्यूमेंट देने होंगे जोकि हर किसी के पास हो ऐसा जरूरी नहीं है तो हम यहाँ आपको कुछ लोन एप के बारे मे जानकारी देने वाले है जहां से Best Low Cibil Loan के लिए अप्लाइ कर सकते है और बहुत ही कम डॉक्यूमेंट के आधार पर आप कुछ ही मिनट मे लोन प्राप्त कर सकते है |

यह लोन देने वाली सभी एप Rbi द्वारा अप्रूव और Nbfc रजिस्टर लोन एप होती है यह लोन देने वाली कंपनी कई बैंक के साथ मिल कर आपको लोन प्रोवाइड करवाती है हालांकि यहाँ लोन थोर महंगा होता है लेकिन अगर अचानक जरूरत हो तो आप यहाँ से लोन आसानी से ले सकते है |

Best Low Cibil Loan क्या होता है ? (What is Best Low Cibil Loan)

जब कोई व्यक्ति अपने जीवन काल मे कभी भी किसी लोन देने वाली कंपनी से कोई भी लोन नहीं लिए होते है तो उनका Cibil नेगटिव मे होता है जिसे हम Low Cibil या ज़ीरो Cibil कहते है Cibil को नेगटिव से पाज़िटिव मे लाने के लिए हमे कही ना कही से लोन लेना पड़ता है आज कल अधिकतर बैंक ऐसे लोगों को लोन देने मे कतराती है जिनका Cibil स्कोर नेगटिव मे होता है |

जिन किसी भाई का Cibil Low है वह इस पोस्ट मे बताए गए लोन एप से लोन ले कर अपना Cibil को नेगटिव से पाज़िटिव मे कर सकते है |

अब वक्त है Best Low Cibil Loan से जुड़े फायदे के बारे मे जानने का आइए जानते है क्या क्या फायदे है Best Low Cibil Loan का 

इसे भी पढ़े – HDFC बिजनस लोन 10 मिनट में कैसे ले Urgent HDFC Business Loan In 10 Minutes

Best Low Cibil Loan फायदे (Benefits)

  • कोई भी व्यक्ति अगर कभी भी लोन नहीं लिया है तो लोन एप के जरिए Low Cibil होने पर भी लोन के लिए अप्लाइ कर सकते है |
  • लोन के लिए कही भी जाने की जरूरत नहीं है घर बैठे ही अपने मोबाईल फोन के जरिए आप यह लोन के लिए अप्लाइ कर सकते है |
  • Best Low Cibil Loan लेने से आपका नेगटिव Cibil स्कोर पाज़िटिव हो जाता है |
  • अगर आपका Cibil स्कोर कोई लोन नहीं चुका पाने की वजह से खराब हो चुका है तो वह भी आप लोन एप से लोन लेकर सुधार सकते है |
  • लोन के लिए आपको कोई भी पेपर वर्क नहीं करना होगा लोन अप्लाइ से लेकर लोन के भुगतान की सभी प्रक्रिया 100 % डिजिटल है |
  • लोन के लिए अप्लाइ कोई भी प्रोफेसन के लोग कर सकते है |
  • लोन के पैसा का इस्तेमाल आप अपने कोई भी निजी कामों के लिए कर सकते है |
  • सबसे बड़ा फायदा है की आपको लोन यहाँ बिना इनकम प्रूफ के ही मिल जाएगा |
  • लोन का भुगतान आप मंथली Emi मे भी कर सकते है |
  • लोन खतम होने के तुरंत बाद ही आप नए लोन के लिए अप्लाइ कर सकते है |
  • लोन लेने के लिए कोई भी अड्वान्स पेमेंट या जॉइनिंग फी नहीं देनी होगी |
  • Best Low Cibil Loan एप से आप 1000 से लेकर 10  लाख तक का लोन ले सकते है |
  • बिना किसी भाग दौर के आपको यह लोन बिल्कुल आसानी से मिल जाएगा |

Best Low Cibil Loan जानकारी (Full Details)

बहुत से लोगों का लोन इस लिए भी रिजेक्ट हो जाता है क्युकी उन्होंने आज तक कही से भी लोन लिया ही नहीं है, अगर कोई पहली बार लोन के लिए अप्लाइ कर रहा है तो उसका लोन इस लिए भी रिजेक्ट हो सकता है की उसका अभी तक कोई भी क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है पहली बार लेने वाले हर व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर ज़ीरो होता है |

Best Low Cibil Loan आपको सिर्फ कुछ चुनिंदा लोन एप के द्वारा ही मिल सकता है इन लोन एप को इस्तेमाल करना बेहद आसान है इन लोन एप के द्वारा आपको 1000 से 10 लाख तक लोन मिल सकता है चुकी यहाँ लोन आपको केवल आपके Kyc डॉक्यूमेंट के आधार पर मिल रहा है इस लिए आपको बाकी लोन के मुकाबले थोड़ा अधिक ब्याज देना पड़ सकता है |

शुरुवाती लोन आपको कम अमाउन्ट का ही मिलता ही लेकिन धीरे धीरे लोन एप मे आपका क्रेडीट हिस्ट्री बनने के बाद आपको ज्यादा अमाउन्ट का लोन मिलने लगता है, अगर आपको पहले बार मे ही अधिक अमाउन्ट का लोन मिल रहा है तो आपका Cibil स्कोर अच्छा है लोन अमाउन्ट आपके क्रेडिट हिस्ट्री पर भी निर्भर करता है की आपने पहले लिया हुआ लोन सही समय पर चुकाया है या नहीं |

Best Low Cibil Loan आपको कुछ एप के जरिए मिल तो जाएगा लेकिन आपको यहाँ इस बात का ध्यान रखना होगा की लोयन पर ब्याज अधिक देना होगा सालाना 36 % तक का ब्याज आपको देना होगा,यह लोन इतना महंगा इस लिए है क्युकी यहाँ लोन आपको बिना किसी इनकम प्रूफ या बिना किसी गारंटी के मिल रहा है |

इसे भी पढ़े – बैंक से बिना इनकम प्रूफ लोन कैसे ले Urgent ₹5 लाख तक बिना इनकम प्रूफ घर बैठे

Best Low Cibil Loan उदाहरण (Example)

  • अगर आपको Best Low Cibil Loan 2 लाख रुपए का मिलता है तो |
  • आपको सालाना 36 % का ब्याज चुकाना होगा |
  • लोन का भुगतान आपको 2 साल के Emi मे करना होगा |
  • ब्याज के रूप मे आपको 2 साल मे 1 लाख 44 हजार रुपए देने होंगे |
  • लोन पर आपको 1 % तक प्रोसेसिंग फी देना होगा |
  • Emi की बात करे तो आपको हर मंथ 14333 रुपए देना होगा |
  • टोटल ब्याज सहित भुगतान आपको 3 लाख 44 हजार करना होगा |
  • किस्त का भुगतान अगर आप देरी से करते है तो उसका पेनल्टी चुकाना होगा |
  • समय पर भुगतान नहीं करने से आपका Cibil स्कोर भी डाउन होता है |

Best Low Cibil Loan योग्यता (Eligibility)

  • आवेदक की उम्र 21 से 65 वर्ष होनी चाहिए |
  • आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए |
  • आवेदक के पास लोकल अड्रेस प्रूफ होना चाहिए |
  • आवेदक के पास आधार रजिस्टर मोबाईल नंबर होना चाहिए |
  • आवेदक का किसी बैंक मे सेविंग अकाउंट होना चाहिए |

Best Low Cibil Loan डॉक्यूमेंट (Document)

  • आधार कार्ड – अड्रेस प्रूफ और पहचान के लिए |
  • पैन कार्ड – आपके Cibil हिस्ट्री के लिए |
  • फोटो – लोन एप द्वारा लाइव सेल्फ़ी |
  • Otp – आधार वेरीफिकेशन के लिए |
  • बैंक स्टेटमेंट – किसी किसी लोन एप मे आपको बैंक स्टेटमेंट भी देना होगा |
इसे भी पढ़े – ICICI बैंक पर्सनल लोन मिल रहा Urgent ₹4 लाख लोन बिना इनकम और गारंटी 20 सेकंड में

Best Low Cibil Loan कैसे ले (How To Apply)

  • सबसे पहले आपको बताया गया लोन एप अपने मोबाईल मे इंस्टॉल करना होगा |
  • सभी लोन एप आपको प्ले स्टोर मे मिल जाएगा |
  • उसके बाद आपको अपना एक अकाउंट क्रीऐट करना होगा |
  • अकाउंट क्रीऐट करने के लिए आपको अपना बेसिक डिटेल्स डालना होगा |
  • अकाउंट क्रीऐट करने के बाद आपको अपना Kyc डिटेल्स अपडेट करना होगा जहां आपको अपना आधार कार्ड,पैन कार्ड,फोटो, बैंक स्टेटमेंट यह सब अपलोड करना होगा |
  • आपको अब अपना ऑफर लोन देखने को मिलेगा लोन एप मे ही |
  • लोन एप को अप्लाइ करने के लिए अप्लाइ नाउ पर क्लिक करना होगा |
  • उसके बाद आपको लोन से जुड़े अग्रीमन्ट को सबमिट करना होगा |
  • सब कुछ वेरफाइ करने के कुछ ही देर मे लोन का पैसा आपके अकाउंट मे क्रेडिट कर दिया जाएगा |

Best Low Cibil Loan कहाँ से ले (Loan Apps)

Lenditt Loan App – यह लोन एप Best Low Cibil Loan बहुत ही आसान तरीके से कुछ ही मिनटों मे देता है अगर आप सैलरी पर्सन है और आपका मिनीमम सैलरी 20 हजार भी है तो आपको 10 से 50 हजार का लोन कुछ ही मिनटों मे मिल जाएगा चाहे आपका Cibil स्कोर खराब हो तो भी लोन एप आप आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है |

mPOKKET Loan App – लोन एप को इंस्टॉल करने के बाद केवल आपको 3 स्टेप को फॉलो करना है यह एक Best Low Cibil Loan एप है यह उन्हे भी लोन मिल सकता है जिनका अब तक कोई Cibil स्कोर नहीं बन पाया है यानि अगर आपके काभी भी कहीं से भी लोन नहीं लिया है तो आप यहाँ से लोन के लिए अप्लाइ कर सकते है इस लोन मई मदद से आपको 500 रुपए से लेकर 30000 रुपए तक का लोन ले सकते है और भुगतान 4 मंथ मे कर सकते है |

Moneyview Loan App – 10 लाख तक का Best Low Cibil Loan आप इस लोन एप से ले सकते है यहाँ आपको ब्याज 16 से 39 % तक देना होगा जिसका भुगतान आप 3 महीने से 5 साल के अंदर कर सकते है किसी भी तरह का कोई हिडन चार्ज नहीं देना है लोन एप आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ऊपर बताए गए तरीके से लोन ले सकते है |

Best Low Cibil Loan समीक्षा (Review)

ऊपर बताए गए सभी लोन एप आपको Best Low Cibil Loan दिलवा सकते है हमारे बहुत भाई बंधु अगर अभी तक कही से भी लोन नहीं लिए और अगर आपका बार बार लोन लोन रिजेक्ट हो रहा है तो आपको इन लोन एप का इस्तेमाल करना चाहिए बहुत ही आसान तरीके से आपको यहाँ से लोन मिल सकता है |

इसे भी पढ़े – Low CIBIL Score Personal loan | Urgent ₹90000 तक लोन घर बैठे बिना सिबिल फ़ोन से

Best Low Cibil Loan पर पूछे गए प्रशन FAQ

Q – Best Low Cibil Loan के लिए कोई महिला अप्लाइ कर सकते है ?

Ans – बताए गए योग्यता के आधार पर कोई भी महिला इस लोन के लिए अप्लाइ कर सकती है |

Q – कितने अमाउन्ट तक का लोन पहली बार मे मिल सकता है ?

Ans – यह आपके cibil स्कोर पर निर्भर करता है |

Q – लोन मिलने के तुरंत बाद लोन का भुगतान किया जा सकता है ?

Ans – हाँ , आप अपने सुविधा अनुसार काभी कभी लोन को क्लोज़ कर सकते है |

इसे भी पढ़े – Bad Credit Score loan app | Urgent ₹2 लाख तक लोन बिना इनकम प्रूफ आधार से घर बैठे लें
Spread the love !!

मैं नविन भरद्वाज, स्वागत करता हूँ आप सभी का आपके अपने ब्लॉग appsguruji.com पर, मैं इस ब्लॉग का founder और writer हूँ और लगभग 5 सालों से blogging कर रहा हूँ, मेरी रुचि हमेशा फाइनेंस और टेक्नोलॉजी में रही है, यहाँ हम ऑनलाइन लोन लेने के बारे में जानेंगे, क्योंकि आज का समय अब डिजिटल हो चूका है जैसे आप अपने बाकी के काम बड़े ही आसानी से ऑनलाइन कर लेते है, कुछ इसी तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन भी बिना भागदौर के सिर्फ KYC करके ले सकते है, आइये सिखे !! ध्यान दे - यहाँ मेरा उदेश्य सिर्फ आपको बेहतर जानकारी देना है किसी भी तरह का लोन देना नहीं, इसलिए अपनी सूझ बुझ का इस्तेमाल करके ही लोन कही भी ले !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!