बैंक से बिना इनकम प्रूफ लोन कैसे ले | Urgent ₹5 लाख तक बिना इनकम प्रूफ घर बैठे

Last updated on April 10th, 2024 at 04:31 pm

बैंक से बिना इनकम प्रूफ लोन कैसे ले – दोस्तों आज कल लोन लेने के नए नए तरीके आ गए है जैसे किसी भी काम को हम घर बैठे कर सकते है वैसे ही लोन लेने के लिए भी हमे कही भी जाने की जरूरत नही है, क्युकी बैंक से बिना इनकम प्रूफ लोन  आप घर बैठे भी ले सकते है ऑनलाइन अप्लाइ कर के आप बैंक से बिना इनकम प्रूफ लोन  भी लोन ले सकते है, वह भी कुछ ही मिनट मे बिना किसी भाग दौर के बिना किसी इंतज़ार के कुछ ही मिनटों मे |

यहाँ आपको लोन लेने के लिए ढेरों पेपर देने की भी जरूरत नही भी नही, केवल आपका बैंक अकाउंट ही लाखों का लोन दिल सकता है अब लगभग सभी प्राइवेट बैंक बिना किसी इनकम प्रूफ बिना किसी डाक्यमेन्ट के प्री अप्रूव लोन देती है अगर आपको अचानक पैसे की जरूरत है तो आप तुरंत लोन अप्लाइ कर के अपने अकाउंट मे पैसा माँग सकते है |

मै आपको आज के पोस्ट मे ऐसे दो तरीके बताने वाला हूँ जहां आप लोन बिना किसी भाग दौर के , और बिना किसी डाक्यमेन्ट के ले सकते है आपने कही भी सुन होगा की लोन लेने के लिए इनकम प्रूफ होना जरूरी है लेकिन कभी आपने यह नही सुन होगा की लोन लेने के लिए केवल आपका इनकम होना जरूरी है इनकम प्रूफ नही भी हो तो चलेगा लेकिन इनकम होना अनिवार्य है क्युकी इनकम होगा तभी तो आप लिए हुए लोन का भुगतान कर पाएंगे |

जल्दी पढ़ने के लिए हैडिंग चुने 👇🏻👇🏻

बैंक से बिना इनकम प्रूफ लोन  के फायदे (Benefits)

  • यहाँ लोन आपको 100 % डिजिटल तरीके से मिल जाएगा |
  • बैंक से बिना इनकम प्रूफ लोन  लेने पर आपको बाकी कंपनी के मुकाबले कम ब्याज भी देना होगा |
  • लोन लेने के लिए किसी भी तरह का कोई भाग दौर करने की जरूरत भी नही है |
  • केवल आप अपने सेविंग अकाउंट के आधार पर लाखों का लोन बिना किसी इनकम प्रूफ के ले सकते है |
  • लोन का भुगतान भी आपको ऑनलाइन ही करना है |
  • लोन लेने के लिए कोई भी चीज सिक्युरिटी या गारंटी के लिए नही रखना है |
  • अचानक जरूरत पड़ने पर आप यह लोन 24×7 कभी भी अप्लाइ कर सकते है |
  • लोन का भुगतान करने के लिए आपको 5 वर्ष का लंबा समय मिल जाता है जहां आप भुगतान अपने हिसाब के Emi मे कर सकते है |
  • बैंक से बिना इनकम प्रूफ लोन  आपको 50 लाख तक ऑनलाइन मिल सकता है |
  • लोन के लिए महिला हो या पुरुष कोई भी लोन के लिए अप्लाइ कर सकता है |
  • यहाँ लोन आपको अपने बैंक अकाउंट के बैलेंस के आधार पर मिल जाता है |
  • लोन के पैसे का इस्तेमाल आप अपने किसी भी काम के लिए कर सकते है |
  • कोई बिजनस मैन भी यह लोन अकाउंट बैलेंस के आधार पर ले सकता है |
  • लोन अपर आपको किसी भी तरह का कोई सालाना फी या जॉइनिंग फी नही देना पड़ता है |
  • बैंक से बिना इनकम प्रूफ लोन  लेने का एक फायदा यह भी है की ब्याज रीडूसिंग रेट पर होता है यानि की जितना आपका मूलधन है उतने ही पैसे पर ब्याज देना होगा |

दोस्तों ये थे कुछ बेहतरीन फायदे जोकि आप बैंक से बिना इनकम प्रूफ लोन  लेने पर उठा सकते है आपको यहाँ दे गई जानकारी केवल एक इनफार्मेशन के रूप मे दी जा रही है यह सभी जानकारी पर्सनल अनुभव के आधार पर दिया जा रहा है इसलिए आप लोन लेते समय लोन से जुड़े दस्तावेज को अच्छी तरह पढ़ने के बाद ही लोन के लिए अप्लाइ करे |

इसे भी पढ़े – आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन कैसे ले Urgent जाने मिलेगा 5 लाख तक लोन फ़ोन से

बैंक से बिना इनकम प्रूफ लोन  जानकारी (Full Details)

हममे से बहुत लोग कही ना कही नोकरी करते है लेकिन चाहे कोई कितना भी कमा ले लेकिन लोन के बिना जीवन चलने वाला नही है यहाँ तक की बड़ी बड़ी कंपनी भी लोन पर ही चल रही है तो लोन लेना हमारी आदत कहे या मजबूरी, कोई भी कंपनी या बैंक जब आपको लोन देती है तो आप उसका भुगतान कैसे करेंगे इस बात को पहले सुनिश्चित किया जाता है |

जिन भाई के पास इनकम से जुड़ा कोई भी भी डाक्यमेन्ट नही है उनके लिए यह पोस्ट काफी काम का होने वाला है इनकम प्रूफ नही होने के कारण हमे कही से भी लोन मिलने मे काफी दिक्कत होती है अगर कही लोन मिल भी जाती है तो हमे वहाँ काफी अधिक ब्याज देना पड़ता है लेकिन आप बैंक से बिना इनकम प्रूफ लोन  बिना किसी इनकम प्रूफ के ले सकते है |

बैंक से बिना इनकम प्रूफ लोन  बिना इनकम प्रूफ के लेने के लिए आपके पास किसी भी प्राइवेट या सरकारी बैंक मे अकाउंट होना चाहिए और आपको करना बस इतना है किया आपको अपना ज्यादा से ज्यादा बैलन्स अपने बैंक अकाउंट मे रखना है जहां से आप लोन लेना चाहते है इससे आपका बैंक के साथ क्रेडिट हिस्ट्री अच्छा बनता है और आपको प्री अप्रूव लोन का ऑफर मिलता है |

बैंक से प्री अप्रूव लोन ऑफर को आप अपने मोबाईल के जरिए अप्लाइ कर के अपने बैंक अकाउंट मे लोन का पैसा माँग सकते है यह लोन अमाउन्ट आपके अकाउंट बैलेंस और cibil स्कोर पर निर्भर करता है वैसे अगर आप अपने अकाउंट मे 25 से 50000 का बैलेंस मेन्टेन करते तो आपको 1 से 5 लाख तक का लो आसानी से मिल सकता है |

यहाँ सबसे अच्छी बात यह है की आपको अर्जन्ट कैश लोन के अलावे और भी बहुत तरह का लोन मिलता है जैसे कर लोन , बाइक लोन , क्रेडिट कार्ड , गोल्ड लोन , लोन ऑन म्यूचूअल फंड, होम लोन आगार केवल एक अकाउंट रखने से हमे इतनी सारी सुविधाये मिल सकती है तो इससे अच्छी बात भला और क्या हो सकती है |

यहाँ बैंक से बिना इनकम प्रूफ लोन  लेने पर आपको सालाना ब्याज 14 % तक देना पड़ सकता है यह आपके लोन अमाउन्ट पर निर्भर करता है यह ब्याज केवल पर्सनल लोन के लिए मान्य होगा अलग अलग लोन अपर आपको अलग अलग ब्याज देखने को मिल सकता है लोन का भुगतान आप 5 वर्षों मे मंथली Emi के रूप मे कर सकते है, लोन के Emi के दौरान अगर आपको कोई टॉप अप लोन की जरूरत पड़ती है तो आप वह भी ले सकते है |

बैंक से बिना इनकम प्रूफ लोन  लेने के दो तरीके के बारे मे बताया था जिसमे पहला तरीका मैंने आपको ऊपर बताया है जिसमे आपको अकाउंट बैलेंस के आधार पर लोन मिल रहा है आइए जानते है दूसरा तरीका

अगर किसी व्यक्ति का अकाउंट बैंक मे नही है लेकिन उसके पास अच्छा इनकम प्रूफ है तो वह अपने इनकम प्रूफ के भी आधार पर लोन ले सकता है हर बैंक का पर्सनल लोन देने के एक निश्चित इनकम का मापदंड निर्धारित किया गया है जैसे अगर किसी को HDFC बैंक से पर्सनल लेना है तो उनके पास मंथली 30000 का इनकम होना चाहिए तभी वह पर्सनल लोन के लिए अप्लाइ कर सकते है इस तरह अलग अलग बैंक मे यह अलग अलग हो सकता है |

आपका इनकम क्राइटेरीया जिस भी बैंक के साथ मैच करता हो आप वह अपने इनकम प्रूफ , बैंक स्टेटमेंट और अपने Kyc डाक्यमेन्ट पे आधार पर लोन ले सकते है यहाँ आपको लोन लेने के लिए कम से कम 3 दिन का समय लग सकता है |

इसे भी पढ़े – Low CIBIL Score Personal loan | Urgent ₹90000 तक लोन घर बैठे बिना सिबिल फ़ोन से

बैंक से बिना इनकम प्रूफ लोन  योग्यता (Eligibility)

  • आवेदक का किसी भी बैंक मे अकाउंट होना चाहिए |
  • अकाउंट मे मिनीमम बैलेंस मेन्टेन होना चाहिए |
  • अकाउंट कम से कम 1 साल पुरानी होनी चाहिए |
  • अकाउंट मे नेट बैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए |
  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए |
  • आवेदक का Cibil स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए |

बैंक से बिना इनकम प्रूफ लोन  डाक्यमेन्ट (Document)

  • सैलरी स्लिप – इनकम प्रूफ के लिए आपके पास सैलरी स्लिप होना अनिवार्य है |
  • बैंक स्टेटमेंट – इनकम की सत्यता के लिए आपको अपना बैंक स्टेटमेंट देना होगा |
  • Kyc – आपको अपना आधार कार्ड , पैन कार्ड भी देना होगा Kyc के रूप मे |

यह डाक्यमेन्ट उन ग्राहक के लिए जिनका अकाउंट बैंक के साथ नही है लेकिन वह फिर भी लोन लेना चाहते है क्युकी अभी प्री अप्रूव लोन केवल बैंक अपने ग्राहकों को ही देती है जिनका बैंक के साथ अच्छा लेन देन होता है अकाउंट के लेन देन को देखते हुए बैंक लाखों का लोन कुछ ही मिनटों मे दे देती है |

इसे भी पढ़े – बस 30 सेकंड में Urgent ₹15 लाख का लोन (Pre-Approved) बिना इनकम और गारंटी लें

बैंक से बिना इनकम प्रूफ लोन  उदाहरण (Example)

  • अगर आपको प्री अप्रूव बैंक से बिना इनकम प्रूफ लोन  1 लाख का मिलता है |
  • सालाना ब्याज आपको 11 से 14 % तक देना होगा |
  • भुगतान के लिए आपके पास आधुकतं 5 वर्ष का समय होता है |
  • लोन पर आपको 1 साल मे 11 हजार केवल ब्याज के रूप मे चुकाना होगा |
  • लोन के लिए आपको लोन अमाउन्ट का 1 %  प्रोसेसिंग फी के रूप मे देना होगा जोकि आपके लोन अमाउन्ट मे से ही डिडक्ट होके आएगा |
  • लोन के लिए मंथली Emi 9250 रुपे 12 महीने तक देना होगा |
  • लोन का टोटल भुगतान ब्याज सहित 1 लाख 11 हजार करना होगा |
  • लोन का भुगतान देर से करने पर आपको पेनाल्टी भी देना होगा |
  • किसी भी कारण से लोन का भुगतान देर से करने पर आपका Cibil स्कोर भी खराब होता है जिससे आपको आगे किसी भी तरह का लोन लेने मे दिक्कत या सकती है |
  • लोन भुगतान आपको हर मंथ मे 7 तारिक को करना होगा |

बैंक से बिना इनकम प्रूफ लोन  कैसे ले (How To Apply)

  • आपको अपने बैंक के नेट बैंकिंग मे लॉगिन करना होगा जहां आप अपना प्री अप्रूव ऑफर चेक कर सकते है |
  • प्री अप्रूव चेक करने के बाद आपको अप्लाइ नाउ पर क्लिक करना है |
  • वहाँ आपको अपना लोन से जुड़ा डिटेल्स जैसे लोन अमाउन्ट , भुगतान का समय , Emi , प्रोसेसिंग फी यह सब को कन्फर्म करना होगा |
  • उसके बाद आपको अपना पर्सोनल डिटेल्स को अच्छी तरह पढ़ने के बाद कन्फर्म करना है |
  • उसके अगले पेज मे आपको लोन अग्रीमन्ट को पढ़ कर सबमिट करना होगा |
  • सब कुछ प्रोसेस करने के बाद कुछ ही मिनटों मे लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट मे क्रेडिट कर दिया जाएगा |
इसे भी पढ़े – 50000 Loan without CIBIL Score Urgent ₹50000 लोन घर बैठे बिना सिबिल लें

बैंक से बिना इनकम प्रूफ लोन  समीक्षा (Review)

अगर अपने ने भी कही बैंक से बिना इनकम प्रूफ लोन  लेने के लिए कोशिश की है लेकिन इनकम प्रूफ नही होने के वजह से नही मिल पाया है तो आप भी अकाउंट मे अच्छा बैलेंस मेन्टेन कर के प्री अप्रूव लोन का आनंद उठा सकते है बैंक से बिना इनकम प्रूफ लोन  लेने का सबसे बड़ा फायदा है की आपको ब्याज कम देना पड़ता है और बिना इनकम प्रूफ लोन लेने का यह सबसे अच्छा और आसान तरीका है |

बैंक से बिना इनकम प्रूफ लोन  के लिए पूछे गए प्रशन FAQ

Q – बैंक से बिना इनकम प्रूफ लोन  कौन कौन अप्लाइ कर सकता है ?

Ans – बताई गई योग्यता के आधार पर कोई भी भारतीय व्यक्ति लोन के लिए अप्लाइ कर सकता है |

Q – क्या खराब cibil स्कोर होने पर कम अमाउन्ट का भी लोन बैंक से मिल सकता है ?

Ans – Cibil स्कोर खराब होने पर 1 रुपया का भी लोन बैंक से नही मिलता है |

Q – क्या कोई स्टूडेंट बैंक से बिना इनकम प्रूफ लोन  के लिए अप्लाइ कर सकता है ?

Ans – अगर स्टूडेंट की उम्र 21 वर्ष है तो अप्लाइ कर सकता है |

इसे भी पढ़े – ₹8 लाख का लोन HDFC दे रहा Urgent Easy बिना इनकम प्रूफ और गारंटी सभी को
5/5 - (1 vote)
Spread the love !!
About Team Appsguruji

मैं नविन भरद्वाज, स्वागत करता हूँ आप सभी का आपके अपने ब्लॉग appsguruji.com पर, यहाँ हम ऑनलाइन लोन लेने के बारे में जानेंगे, क्योंकि आज का समय अब डिजिटल हो चूका है जैसे आप अपने बाकी के काम बड़े ही आसानी से ऑनलाइन कर लेते है, कुछ इसी तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन भी बिना भागदौर के सिर्फ KYC करके ले सकते है, आइये सिखे !! ध्यान दे - यहाँ मेरा उदेश्य सिर्फ आपको बेहतर जानकारी देना है किसी भी तरह का लोन देना नहीं, इसलिए अपनी सूझ बुझ का इस्तेमाल करके ही लोन कही भी ले !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!